Tik Tok से पैसे कैसे कमाए: आज की इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि Tik Tok क्या है? Tik Tok से पैसे कैसे कमाए और Tik Tok पर कैसे पॉपुलर हो सकते है. आपको इस आर्टिकल में टिकटोक से संबंधित सभी जानकारी दिया जाएगा. क्या आपको भी Tik Tok पर फेसम होने का विचार आया है. क्या आपको भी Tik Tok पर फेमस होने की जानकरी चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Tik Tok एक short video creation प्लेटफॉर्म है जहाँ अपनी मनपसंद की वीडियो को बना सकते है. Tik Tok पर आप किसी दूसरे के वीडियो पर lip sing करके अपनी प्रोफाइल में शेयर कर सकते है. आजकल Tik Tok पर बहुत सारे Account पर dance, drama, comedy, और Education से related Tik Toker आ चुके है Tik Tok पर.
Table of Contents
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए
ऐसा बहुत ही कम ही होगा जो Tik Tok पर वीडियो नही देखता होगा. Tik Tok पर video देखने का सबको बहुत ज्यादा शौक होता है. वैसे Tik Tok से संबंधित एक खास जानकारी बता दु की जब हम सोचते है चलो थोड़ा देर Tik Tok देखते है और हम Tik Tok app पर जाते है, तो फिर बाहर आने का मन नही करता है.
एक Video को देखने के चक्कर मे हम बहुत सारी videos को देख लेते है. यही एक वजह है Tik Tok इतना पॉपुलर होने का. क्योंकि Tik Tok पर जो आदमी जाता है Tik Tok video देखने के वो कुछ ज्यादा समय Tik Tok पर बिताता है. क्या आपके साथ भी ऐसा होता है हमें जरूर बताइयेगा. आपको नीचे पता चलेगा कि Tik Tok से पैसे कैसे कमाए.
आजकल सबसे पॉपुलर short video प्लेटफार्म Tik Tok बन गया है. लोग इसपर बहुत ज्यादा मात्रा में Videos बनाता जिसके बदले में Tik Tok उसे कुछ पैसे देता है लेकिन Tik Tok पैसे कमाना कोई आसान नही होता है. इसके बारे में हम विस्तार से बताएंगे कि आखिर Tik Tok से पैसे कैसे कमाए.
जैसा कि की आप सभी को पता होगा कि YouTube पर पैसे कैसे कमाते है. लेकिन यूट्यूब पर Google Adsense इसकी मदद करता है. लेकिन Tik Tok पर ऐसा कुछ नही है Tik Tok पर ads के बदले पैसे नही दिए जाते है. Tik Tok पर आपको Coin, Sponsorship, Promote, Gift और भी बहुत सारी माध्यम से पैसे कमा सकते है. जिसकी पूरी जानकारी नीचे मिलेगी की Tik Tok se paise kaise kamaye जाते है.
Tik Tok क्या है? (What is Tik Tok in Hindi)
Tik Tok एक Short Video बनाने वाली application है जो Android तथा iOs दोनों प्रकार की operating system पर available है. Tik Tok को ByteDance ने Developed किया है तथा इसका निर्माण September 2016 में हुआ था. लेकिन इसे ग्लोबल रिलीज होने में थोड़ा टाइम लगा, ये पहले Musically.ly के नाम से मशहूर था बाद में इसका नाम बदलकर Tik Tok रख दिया गया था.
Tik Tok पर Account कैसे बनाते है?
Tik Tok पर अपना खाता बनाना बहुत ही आसान है बस आपको एक ईमेल या मोबाइल नंबर के जरिये एक Tik Tok account create कर सकते है. Tik Tok पर account बनाने के लिए पहले आपके पास एक ईमेल ID या एक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है. यदि आपके पास मोबाइल है तो ये तो पक्का है कि हमारे पास ईमेल और सिम कार्ड भी होगा तो फिर देर किस बात की.
पहले GooglePlay Store open करें और फिर Tik Tok सर्च करें. प्ले स्टोर से टिकटोक डाउनलोड करने के बाद उस एप्लीकेशन को open करना है. उसमें बाद नीचे menu में “Me” का option मिलेगा आपको वहाँ क्लिक करना है. वहाँ आप ईमेल या फ़ोन नंबर से Tik Tok id बना सकते है.
ईमेल और मोबाइल नंबर से signup करने के बाद वहाँ setup करना जरूरी होता है नही तो कुछ Tik Tok ID में देखते होंगे कि User112277 जैसे ID होती है. यदि टिकटोक पर अपनी पहचान बनानी हो तो अपनी खुद की नाम और यूजर ID बनाना होगा.
Profile Picture: Tik Tok पर Account सेटअप करने के लिए सबसे पहले अपना फ़ोटो या जो भी फ़ोटो देने हो उसे लगा सकते है (ये जरूरी नही है कि अपना फ़ोटो ही लगाई जाए) ये compulsory नही है.
Name: Tik Tok account setup में आपको अपनी नाम देना होगा या अपनी favorite name, pet name, घरेलू नाम इत्यादि दे सकते है.
User Name: Tik Tok में username का बहुत बड़ा उपयोग होता है. ये Tik Tok id की पहचान होती है. यदि आपकी Videos को कोई download करता है तो username ही उस वीडियो में जाता है. जिसको देखकर कोई भी किसी को Tik Tok पर सर्च कर सकता है. Username “@” से शुरू होती है जिसमें आप कुछ भी दे सकते है जो टिकटोक पर available हो.
Bio: Tik Tok id की bio में आप अपनी बारे में कुछ यूनिक जानकारी दे सकते है. ये आपकी पहचान को मजबूत बनाता है यदि आपको Tik Tok पर लंबे समय तक चलाना है. आप इसे कभी भी चेंज कर सकते है edit करके.
उसके नीचे में Instagram और Youtube का ऑप्शन दिया गया है. इसका मतलब तो आपलोग जरूर जान गए होंगे. हमें नही लगता है कि ये भी बताना कोई जरूरी है.लेकिन फिर भी जिसको नही पता है उसके लिए बता देते है. टिकटोक पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब का मतलब यदि आपका यूट्यूब पर एकाउंट है तो तो उसे वहाँ लिंक कर सकते है.
लिंक करने के लिए Youtube की खाली एरिया में लिंक को पेस्ट करके ok करना है. ठीक उसी प्रकार से इंस्टाग्राम का कार्य होता है वहाँ यदि आपको इंस्टाग्राम एकाउंट है तो लिंक दे सकता है. ये Instagram पर follower बढ़ाने के काम मे आता है.
Note: क्या आपको पता है Tik Tok पर जैसे पैसे कमाते है वैसे ही Like और Instagram से भी पैसे कमाते है. इसलिए आजकल Instagram पर लोग ज्यादा ध्यान दे रहे है. आपने बहुत सारी videos में या youtube में creater को अपनी Tik Tok को promote करते देखा होगा. Like और Instagram से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में हम जल्द ही आर्टिकल देंगे. जब आएगी तो आपको यहाँ नीचे लिंक मिल जाएगी.
Tik Tok पर Video कैसे Upload करते है?
आप अभी जल्द ही हम आपको “Tik Tok से पैसे कैसे कमाये” इसके बारे में बताने वाले है. पहले हम चाहते है कि क्यों सभी चीजें शुरू से ही बताया जाए इसलिए हम शुरू से बता रहे है. यदि आपको जल्दी जानना है कि Tik Tok से पैसे कैसे कमाए तो नीचे जाकर पढ़ सकते है. फिलहल हम बात करने वाले थे Tik Tok पर video कैसे upload करते है या lipsing कैसे करते है.
यदि ये कंफर्म करना होगा कि आपके पास वीडियो पहले से है या किसी की Video पर lipsing करना है. क्या आपके पास पहले से वीडियो बना हुआ है या टिकटोक पर हीजाकर Videocreate करना है. अपनी Tik Tok application में जाये और टिकटोक video देखे जो आपको पसंद आता है उस video के नीचे Plus का चिन्ह होगा. ये चिन्ह बीच सेन्टर में होगा उस पर क्लिक करना है. उस प्लस का बटन को दबाते ही Camera खुल जाएगी.
फिर जब आप उस कैमरा को स्टार्ट करते तो वही ऑडियो बजने लगती है जिसपर आप अपनी कला को दिखा सकते है. अगर पहले वीडियो है तो upload पर click करके पहले की वीडियो अपलोड कर सकते है.
साथ ही आपको ये भी बता दु की पहले की video को अपलोड करके भी नई ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते है. या आप चाहे तो पहले का ही Audio को use कर सकते है.
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए
Tik Tok पर वैसे कमाने का बहुत से तरीका है लेकिन ज आप पॉपुलर हो जाते है. जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Tik Tok पर पैसे कमाए जाते है लेकिन ये नही पता होगा कि Tik Tok se paise kaise kamate है. Tik Tok पर पर पैसा कमाना इतना आसान नही है. ये तो जनरल बात है कि Tik Tok ही नही बल्कि दुनिया की सभी प्लेटफार्म जैसे की Youtube, Blogging, freelancing करके पैसे कमाना आसान नही होता.
Online Paise Tik Tok Se Kamane Ke Liye बहुत ही ज्यादा मेहनत और लगन तथा साथ ही धैर्य (patinece) की जरूर भी बहुत ज्यादा पड़ती है. लेकिन बाकी सभी प्लेटफार्म से आसान है टिकटोक पर पैसे कमाना. क्योंकि Tik Tok पर यदि आपकी एक Video वायरल होती है तो आपकी सभी वीडियो पर अच्छी खासी Views मिलने लगता है. दोस्तों अब बात करते है किस प्रकार Tik Tok से पैसे कमाते है.
Sponsorship Brand Promoting
कब कोई भी Tik Toker फेमस हो जाता है जब आपकी एकाउंट पॉपुलर हो जाती है. जब लोग आपको जानने लगते है. जब आपकी Videos पर लाखों में और मिलयन में Views मिलने लगता है. उस समय सभी बड़ी कंपनियों की नजर आप पर होगी.
ऐसा प्रायः देखा जाता है कि जब कोई फेमस हो जाता है जिसको लोग पहचानते है और अच्छा समझते है. जिसपर लोग विश्वास करने लगते है. कई बड़ी कंपनियां ऐसे ही लोगों को ढूढ़ते रहते है जो उसकी ब्रांड को प्रमोट कर सकता है. ब्रांड परपमोशन में या Sponsership में उस ब्रांड को प्रमोट करने जो आपको कंपनी वाले बोलेंगे. आपको बता दे कि इसके बदले आपको बहुत सारे पैसे मिल सकते है.
इन सभी चीजों को आप ज्यादातर youtuber को देखते होंगे यूट्यूब पर जिसकी चैनल आगे बढ़ जाता है. लोग जानने लगते है और Views अच्छा आम लगता है तो कंपनियां उसे ब्रांड प्रमोट करने के बदले पैसे दिए जाते है. आप किसी भी product को promote करने के बदले में कंपनियों से आपको खुद ही बात करनी है और डील करनी है और अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते है.
Emoji Coin से
जब आप Tik Tok पर live आते है तब वहाँ बहुत सारी emoji होती है भेजने के लिए आपको बता दे ये इमोजी फ्री में नही भेजी जाती है. Emoji भेजने के लिए पहले उस इमोजी को खरीदना होता है.
जब यूजर उस Emoji को purchase करके भेजता है तो Tik Tok उस यूजर को जो live streamimg करता है उस यूजर को भी कुछ पैसे देता है. इसी कारण से Tik Toker के account में बहुत सारी Coin जमा हो जाता है. जिसे बाद में उसे Rupees में बदलकर अपने Account में ले सकते है.
Gift
Tik Tok पर जब कोई Tik Toker फेमस हो जाता है तो उसे Tik Tok की तरफ से गिफ्ट आने लगता है. दोस्तो ये गिफ्ट बहुत मंहगा भी हो सकता है या मीडियम रेंज की भी हो सकती है. लेकिन जहाँ तक मैंने देखा है ज्यादातर Tik Tok स्मार्टफोन को गिफ्ट के रूप में भेजती है. Tik Toker इससे भी पैसे बना सकते है.
Product Merchandise
जब कोई Tik Toker ज्यादा फेमस हो जाता है तो लोग उनकी बातों को मानने लगते है ऐसे में आप जिस चीज को खरीदने को बताओगे तो जरूर उसमें से 3% या 4% लोग खरीदते है. इसमें आप अपनी product को promote कर सकते है या किसी की भी Product को sale करवाकर उससे Commision ले सकते है.
ये भी Tik Tok पर पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है. इस way से Tik Toker बहुत ज्यादा कमाई कर सकता है. अगर आप फेमस हो जाते हो पॉपुलर हो जाते हो तो आपको इससे भी ज्यादा की कमाई होने लगती है.
Tik Tok पर और भी कई रास्ते है पैसे कमाने की जिससे Tik Toker पैसे कमाता है. जैसे कि किसी show में जाकर या किसी promotion पार्टी में जाकर earn कर सकते है. जब आप पॉपलुर होंगे तो आपको कई रास्ते खुद दिखने लगेगा.
Contrast
TikTok में आये समय बहुत सारे contrasst निकलते रहता है यदि आप Contrast पर काम करते है तो आपको इनाम के रूप में कुछ मिलता है. Contrast में क्या मिलेगा ये जानकारी Contrast में ही रहता है.
उसमें ये भी बताया जाता है कि First आने वालों को क्या मिलता है, या Second तथा Third को क्या मिलने वाला है. अगर आप किसी Contrast में भाग लेते है तो इनाम भी जीत सकते है.
Instagram और Youtube Follower से
जैसा कि मैंने Account Setup में बताया था कि Tik Tok Account में Instagram और Youtube Channel को भी लिंक करने की option है. यदि आप एक अच्छा Creater है यदि आपके अंदर Skill है तो आप Youtube Channel बनाकर अपनी Tik Tok की follower को Youtube पर आने के लिए कह सकते है.
जिससे आपकी Youtube Channel की Monetization जल्दी चालू हो जाएगी और Subscriber भी बहुत ज्यादा बढ़ा सकते है. ऐसे अगर देखा जाए तो Youtuber को जल्दी Success नही मिलती है या Youtube पर बहुत ज्यादा काम करने पर Success मिलती है. लेकिन यदि आपके पास Follower है तो आप इसे easily कर सकते है अगर आपके पास Skill है.
इसे भी पढ़े…
Best Good Morning Shayari and Wishes
Online कैसे कमाये हिंदी में
Domain Authority क्या है – Blog की DA कैसे बढ़ाएं?
Google Keyword Planner Tool क्या है
Micro Niche Blogging क्या है – Micro Niche Blog से पैसे कमाएँ हिंदी में
अब बात करते है Instagram इसके बारे में मैंने पहले ही बताया था कि Instagram पर अगर ज्यादा फॉलोवर है तो वहाँ से भी आप पैसे कमा सकते है. अगर Tik Tok पर आपका बहुत ज्यादा follower है यो उसे Instagram को भी follow करने के लिए बोल सकते है. जिससे Instagram पर भी आपकी अच्छी खासी follower हो जाते.
Conclusion
हमनें आज Tik Tok से पैसे कैसे कमाये के बारे में पूरी जानकारी बताई है. आपको Tik Tok Account से लेकर Videos Upload करने के तरीकों के बारे में बताया है. इस आर्टिकल में मैंने कोशिश की है हम आपको Tik Tok से related पूरी जानकारी दे सकू.
क्या आपको “Tik Tok से कैसे कमाए” ये जानकारी पसंद आया है. यदि आपके मन मे Tik Tok से related कोई और भी Question है तो हमसे जरूर शेयर कीजिये. साथ ही Tik Tok से पैसे कमाने की ट्रिक को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Instagram, या Whatsapp पर शेयर कर सकते है. आपका कीमती समय इस साइट को देने के लिए आप सभी को धन्यवाद.