Surname Kya Hota Hai | सरनेम का मतलब हिंदी में

Surname Kya Hota Hai: क्या आपको पता है कि सरनेम क्या होता है क्योंकि आज की इस लेख में हम लोग सरनेम के बारे में पूरी जानकारी जाने वाले हैं। क्योंकि सरनेम हम सभी के जीवन में अत्यंत ही आवश्यक है क्योंकि सभी के नाम के पीछे सरनेम लगा होता है।

इसलिए इसमें हम लोग Surname से संबंधित सभी प्रकार के प्रश्नों के बारे में जानेंगे जैसे कि सरनेम क्या होता है उदाहरण, पिता का सरनेम क्या होता है, वरना में कैसे लिखें सरनेम का मतलब क्या होता है वीडियो, सरनेम लिस्ट आपका सरनेम क्या है इत्यादि के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

Surname Kya Hota Hai | सरनेम का हिंदी मतलब

Surname Kya Hota Hai
Surname Kya Hota Hai

सरनेम का मतलब किसी भी व्यक्ति की उसकी वंशज की पहचान बनाने वाले नाम को सरनेम कहा जाता है। मतलब की सरनेम किसी भी लोगों के सबसे अंतिम मैं आने वाला लास्ट नेम को सरनेम कहा जाता है।

भारत समेत पूरी दुनिया में सरनेम को बखूबी उपयोग किया जाता है। शरणम के नाम से ही हमें लोगों का असली पहचान के बारे में पता चलता है। क्योंकि नाम तो सभी लोगों का होता है लेकिन वह कौन है किस जाति से है कहां से है तथा किस देश से है इनका जवाब तो उसके अंतिम नाम मतलब कि सरनाम से ही पता चलता है।

Surname Kya Hota Hai

जैसे कि हम किसी फॉर्म पर अपनी एप्लीकेशन जब भर्ती है तो वहां सबसे पहले अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम फिर उसके बाद लास्ट नेम को भरने का ऑप्शन दिया जाता है। ऐसे में फर्स्ट नियम तो हमारी नाम होता है लेकिन अंतिम नेम लास्ट नेम होता है वह हमारे जाति अथवा हमारे वंश से संबंधित नाम होता है अथवा हमारे माता-पिता का भी नाम हो सकता है।

भारत में बहुत सारे सरनेम का उपयोग किया जाता है जैसे कि गुप्ता शर्मा अंसारी यादव कुमार इत्यादि सरनेम को भारत में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है।

सरनेम क्या होता है उदाहरण?

आइए अब हम लोग एक उदाहरण के साथ अपने सरनेम को समझते हैं। जैसे किसी का नाम सोनू कुमार यादव है तो इसमें सोनू उसका फर्स्ट नेम होगा कुमार मिडिल नेम होगा और यादव उसका अंतिम नेम मतलब की सरनेम हुआ। इस वाक्य में सोनू का सरनेम यादव आया है मतलब कि वह यादव वंशराज से ताल्लुक रखता है तथा उससे संबंधित है।

First NameSecond NameSurname
SonuKumarYadav

पिता का सरनेम क्या होता है?

किसी का भी सरनेम उसके अंतिम नाम को सरनेम कहा जाता है। यदि आपके पिता का अंतिम नाम में कोई नाम है तो वह आपके पिताजी का सरनेम होता है। ऐसे में आप अपने पिताजी के आधार कार्ड अथवा कोई भी कागजात में अपने पिता के सरनेम के बारे में जान सकते हैं।

Surname Kya Hota Hai

सरनेम में क्या लिखें?

सरनेम में अपने पिताजी अथवा अपने परिवार के सभी के सरने में उपस्थित शब्द को अपने नाम के अंतिम शब्द में लिखा जाता है। जिससे आपके वंशज अथवा जाति का बहुत होता है जो सरनेम कहलाता है।

Surname Kya Hota Hai का निस्कर्ष

आज की इस लेख में सरनेम क्या होता है। Surname Kya Hota Hai तथा Surname से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दिया गया है। जहाँ आपको Surname से संबंधित सभी प्रकार के सवाल जवाब मिलेगा।

FAQ of Surname Kya Hota Hai
  1. सरनेम क्या होता है?

    किसी व्यक्ति के अंतिम नाम को सरनेम कहा जाता है। जिससे व्यक्ति की वंसज, जाती इत्यादि का पहचान होता है।

  2. Surname क्यों जरूरी है?

    सरनेम को लगाना बहुत जरूरी होता है। जिस कारण से आदमी की व्यक्ति की जाती और पहचान दोनों का पता चलता है।

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।