SP Kaise Bane: आप सभी का Mehar Tech Hindi साइट पर आपका स्वागत है. आज हम बात करने वाले है SP का फुल फॉर्म क्या है और एसपी कैसे बने साथ ही हम SP की सैलरी, एसपी बनने की तैयारी के बारे में बात करने वाले है. आपको बया दे कि एसपी एक प्रकार का जिला के अंदर कामों को देखने वाला पुलिस अधीक्षक होता है.
आज के हमारे बहुत से ऐसे युवा है जो एसपी बनने के लिए पढ़ाई करते है. आपको अगर एसपी बनना है तो इसमें बहुत सारी रास्तों से गुजरना होता है. क्योंकि एसपी की पद एक रेस्पोंसिबल पोस्ट होता है. एक एसपी को एक शहर की कानून व्यवस्था से लेकर उन सभी गतिविधियों पर नजर रखना होता है जो सीधे जनता और शहर की सुरक्षा से जुड़ी हो.
SP का फुल फॉर्म क्या है
एसपी का फुल फॉर्म Superintendent of Police होता है जिसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक भी कहते है.
S – Superintendent of
P – Police
एसपी क्या है – What is SP in Hindi
एसपी का मुख्य काम किसी शहर को देखरेख करना और वहाँ की कानून व्यवस्था को सही रखना होता है. एसपी पद एक सरकारी सम्मानजनक पद है. जिस पर जाने के लिए लाखों लोग आवेदन करते है, और एसपी बनने के लिए अभिलाषा रखते है. क्योंकि एसपी पद पर बहुत सारी सरकारी सुविधाएं समेत और भी कई बेनिफिट मिलते है.
SP की योग्यता क्या होती है?
ऐसे तो एसपी बनने के लिए स्नातक पास होने की आवश्यकता होती है. क्योंकि स्नातक के बाद ही आप एसपी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है.
10th परीक्षा पास करे
सबसे पहले आपको मैट्रिक बोर्ड परीक्षा पास करनी होगी वो भी एक अच्छे मार्क्स से लेकिन आपको बता दु की 10th के बाद ही किसी की भी कैरियर शुरू होती है. और 10th के बाद ही लाइफ में आगे जाने का रास्ता मिलत है.
12th पास करे
उसके बाद आप आपको बारहवीं पास करनी होगी ताकि स्नातक में नामांकन करा सके. मैट्रिक के बाद 12th पास होने में 2 साल लगता है जो 11th और 12th होता है. लेकिन ग्यारहवीं और बारहवीं को Intermediate में ही गिना जाता है. आपको बता दु की अगर आपको एक अच्छे सब्जेक्ट से स्नातक करना चाहते है, तो आपको 12th में अच्छा मार्क्स लाना होगा.
SP बनने के लिए Age Limit क्या है
यदि आपको एसपी बनना है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े ताकि आपको एसपी को पद कैसे हासिल किया जाता है. इसकी जानकारी हो जाये, और आगे आने वाली दिनों में आपको एसपी बनने की राह में कोई परेशानी न आये.
अब हम एसपी बनने के लिए Age Limit की बात करते है तो आपको बता दु की यदि आप जनरल केटेगरी से है आपकी उम्र 32 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए. यदि आप OBC केटेगरी से है तो आपको 35 साल से तक कि आयु सीमा है. अब साथ मे आपको ये भी बता दु की ST और SC के लिए 37 साल की आयु सीमा तय होती है.
SP बनने के लिए शारीरिक योग्यता क्या है
अगर आपको एसपी बनने की सपना है तो आपको पढ़ाई और शरीक फिटनेस पर दोनों में बराबर ध्यान देना होगा. आपको इसके लिए शारीरिक वयायाम करना ही होगा ताकि SP की होने वाली परीक्षाओं में आपको अच्छे मार्क्स के साथ पास हो सके. आइये अब हम एसपी बनने के लिए शारीरिक योग्यता की बात करते है.
एसपी बनने के लिए किसी भी पुरुष ली लंबाई (Height) 165 cm होनी चाहिए. साथ ही अब महिलाओं की बात करें तो 160 cm होनी चाहिए. अब आपको ये भी बता दु की इस सभी चीजो में सही होना चाहिए. तभी आप एक SP बन सकते है.
SP की सैलरी कितनी होती है
अब हम आपको एसपी को मिलने वाली वेतन की बात करते है तो बता दु की एक एसपी को 20,000 से 40,000 तक मिलती है. साथ ही वेतन के साथ अन्य और कई प्रकार के सुविधा भी मिलती है.
SP की तैयारी कैसे करे
एसपी बनने के लिए कैंडिडेट को UPSC की परीक्षा देनी होती है. एसपी हम कई प्रकार से बन सकते है, जैसे कि हम PSC एग्जाम देकर भी एसपी बन सकते है.
BDO कैसे बने पूरी जानकरी हिंदी में
IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी
UPSC क्या है और upsc कैसे क्लियर करे
PhD क्या है और पीएचडी कैसे करे
Polytechnic क्या है और पॉलिटेक्निक कैसे करे
NDA क्या है और एनडीए की तैयारी कैसे करे
ISRO क्या है इसरो की पूरी जानकारी
साथ ही UPSC CSE और UPSC Civil Sevice Exam देकर भी SP बना जा सकता है. SP बनने के लिए हो सकता है कुछ दिनों आपको किसी अन्य पोस्ट पर भी रहना पड़ सकता है. तभी आप प्रमोशन होकर एक SP बन सकते है.
Conclusion
क्या आप भी एसपी बनने का सपना देखते है तो उम्मीद है ये Article आपकी बहुत कम आएगी. क्योंकि इस पोस्ट में हम SP बनने और SP की तैयारी से जुड़ी सारी जानकारियाँ दी है. यदि आपको एसपी से सम्बन्धित कोई और जानकारी चाहिए तो हमे कमेंट करे.