PMGDISHA: पीएमजीदिशा Government of Indian द्वारा चलाया गया एक योजना है. जिसके अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में डिजिटल और आधुनिकरण शिक्षा की Training दिया जाता है.
आज की इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कि PMGDISHA क्या है, पीएमजीदिशा में कैसे नामांकन लेते है, PMGDISHA Login, PMGDISHA Syllabus, All information of PMGDISHA मतलब की पीएमजीदिशा की पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी.
इस योजना के अंतर्गत गरीब और असहाय लोग जो लोग मोबाइल और कंप्यूटर से दूर है, या जिनके पास Computer और Mobile Education नही है. उन सभी को Computer, Smartphone की शिक्षा दिया जाता है.
PMGDISHA Yojna का लक्ष्य देश के 6 करोड़ से भी ज्यादा लोग जो अभी कंप्यूटर से बहुत दूर है. उनको कंप्यूटर की सही जानकारी देना होता है. पीएमजीदिशा योजना के तहत सभी ग्रामीण और गरीब लोगों को Free Computer Education देना है.
PMGDISHA क्या है?
पीएमजीदिशा के बारे में ऊपर मैंने सारी जानकारी दे दिया हूँ. पीएमजीदिशा योजना का सीधा मतलब है कि ग्रामीण इलाकों में जहाँ कंप्यूटर और स्मार्टफोन की पहुँच नही है उन जगहों पर Computer Training Available करवाना होता है.
ये भारत सरकार की योजना है. पीएमजीदिशा का संचालन सीएससी संचालक द्वारा क्या जाता है. मतलब की पीएमजीदिशा का सारा काम एक VLE करता है. जो पूरी पंचायत का Digital Works करता है.
पीएमजीदिशा का फुल फॉर्म क्या होता है?
पीएमजीदिशा का Full Form Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan होता है. जिसे शार्ट में पीएमजीदिशा कहते है.
Pmgdisha का लाभ कैसे ले?
पीएमजीदिशा का लाभ लेने के लिए आपको अपने पंचायत के VLE जो प्रज्ञा केंद संचालन करता है. मतलब की आप अपने नजदीकी CSC Centre से इस योजना के लाभ ले सकते है.
ध्यान रहे कि आपको सिर्फ अपने पंचायत में बैठे प्रज्ञा केंद्र में जाना है न कि किसी दूसरे पंचायत में क्योंकि प्रज्ञा केंद्रों पर सिर्फ और सिर्फ वो अपने पंचायत के लोगों का ही PMGDISHA Registration कर सकते है.
पीएमजीदिशा भी बेसिक सीखने के लिए एक बहुत अच्छी कोर्स है, जिसके पढ़ने के बाद आपको कंप्यूटर, मोबाइल की अच्छी समझ आ जायेगी.
Eligibility Criteria of PMGDISHA in Hindi
अगर बात करें पीएमजीदिशा में नामांकन करने की योग्यता का तो आपको बता दे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए Age Limit 14 से 60 है.
मतलब इस कोर्स को 14 से 60 साल तक का कोई भी कर सकता है. इस कोर्स में लड़के अथवा लड़कियां दोनों नामांकन करा सकते है और सरकार की इस योजना का लाभ ले सकते है.
PMGDISHA Centre कैसे खोजे?
पीएमजीदिशा सेन्टर खोजने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Centre से संपर्क करें. अगर आप घर बैठे सेन्टर खोजना चाहते है तो आप निम्नलिखित steps को follow करें.
- Google Browser खोले
- गूगल सर्च बॉक्स में “PMGDISHA CENTRE” करें
- पहली लिंक पर क्लिक करें
- वहाँ अपने क्षेत्र की जानकारी भरिये जैसे कि राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत और OK कीजिये. तो आपके ब्लॉक में जितने भी PMGDISHA Centre होंगे सभी लिस्ट आ जायेगी.
- अब आप अपने नजदीकी PMGDISHA CENTRE पर जाकर नामांकन करें और इसका लाभ ले.
पीएमजीदिशा में नामांकन कैसे करें?
पीएमजीदिशा में नामांकन करवाने के लिए आप चुने गए सेन्टर पर जाए. साथ में अपना आधार कार्ड, और एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर जाए.
पीएमजीदिशा Centre में आपसे आपकी Biometric लेगा और पीएमजीदिशा में नामांकन करेगा. उसके आपको प्रतिदिन 2 घंटे की ट्रैनिंग 10 दिनों तक दिया जाएगा.
PMGDISHA Syllabus की जानकारी?
इस योजना की सिलेबस में आपको Basic Computer, Basic Mobile, Email, और बहुत सारी जानकारियां दिया जाता है. नीचे आपको PMGDISHA Syllabus की जानकारी दिया जा रहा है.
इस Course करने के बाद Student को Computer चलाना सिख जाएंगे, Mobile इस्तेमाल करना सीख जाएंगे, मोबाइल में Basic Mobile और स्मार्टफोन दोनों प्रकार के फ़ोन के बारे में जानकारी दिया जाएगा.
उसके बाद आपको Computer और Mobile से Email भेजने, Call करने, SMS करने, सिम कार्ड बदलने, मोबाइल पार्ट्स की जानकारी आ जायेगी.
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Course करने के बाद दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली कामों को भी सिख जायेंगे. जैसे कि Wallet, PhonePe, GooglePe, Paytm etc. Digital Wallet का इस्तेमाल करना सीख जाएंगे.
- गूगल क्या है और किसने बनाया है?
- Internet कैसे चलता है?
- इंटरनेट क्या है?
- Like App से पैसे कैसे कमाए
- Tik Tok से पैसे कैसे कमाए
साथ ही Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Course करने के बाद आपको अपनी स्मार्टफोन या कंप्यूटर से अपना Railway Ticket Book करना सीख जाएंगे. साथ ही और भी बहुत सारी जानकारी Computer और Smartphone के बारे में जान सकते है.
पीएमजीदिशा परीक्षा कैसे होती है?
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA) Exam Online होती है. PMGDISHA एग्जाम आपको सेंटर में ही देना होता है. जहाँ आपने ट्रैनिंग पूरी की थी.
पीएमजीदिशा सर्टिफिकेट कैसी होती है?
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Certificate Govt. of India द्वारा प्रमाणित किया गया एक प्रमाण पत्र होता है.
पीएमजीदिशा सर्टिफिकेट कहाँ काम आता है?
पीएमजीदिशा सर्टिफिकेट एक नेशनल सर्टिफिकेट है जिसको भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है. ये सर्टिफिकेट देश भर में छोटी नौकरियों में काम आएगी.
आज आपलोगों ने क्या-क्या सीखा?
उम्मीद है आज की इस पोस्ट में आपको कुछ सीखने को मिला होगा. आपको इस पोस्ट में PMGDISHA क्या है, PMGDISHA Full Form क्या होता है, पीएमजीदिशा सेन्टर कैसे खोजे, पीएमजीदिशा सेन्टर में क्या करना होता है. तथा PMGDISHA के बारे Complete Information दिया गया है. इसे पढ़ने के बाद आप इसे अपने दोस्तों में Facebook, Instagram, Telegram पर भी शेयर कर सकते है. धन्यवाद.