पैसे कमाने वाला एप्प पूरी जानकारी हिंदी में

Paise Kamane Wala App: क्या ऐसा भी मुमकिन है कि Application की मदद से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है. क्या App के जरिये पैसे कमाते है. क्या Paise Kamane Ka App Download करके कमा सकते है. इसका जवाब हाँ है. क्योंकि आजकल  बहुत सारे ऐसे App आ गए है जिससे आसानी से पैसे कमाए जा सकते है. आज हम इन्ही विषय पर चर्चा करेंगे कि Paise Kamane Wala App में किस की app का नाम आता है और Mobile से App से पैसे कैसे कमाते है. साथ ही आज आपको ये भी पता चलेगा कि App से पैसे कैसे कमाते है.

पैसे कमाने वाला एप्प पूरी जानकारी हिंदी में

आजकल Google Play Store ऐसे पैसे कमाने वाली App से भरी पड़ी है. आप सिर्फ Google या Youtube पर सर्च कीजिये कि पैसे कमाने वाली App तो बहुत सारी App देखने को मिलती है.

पैसे कमाने वाला एप्प

लेकिन आधी से ज्यादा App Fake होती है बस आपसे पैसा इकट्ठा करवाती है शेयर करवा कर. लेकिन जब Payment की बारी आती है तो payment होता ही नही है. आपको बता दे कि ऐसी पैसे कमाने वाली App से दूर ही रहे तो अच्छा रहेगा.

लेकिन कुछ App Google Play Store पर ऐसे है जिससे सही में पैसे कमाए जा सकते है. इन्हें ही हम “पैसे कमाने वाली app” कहते है. Google Play Store से उन्ही पैसे कमाने वाली app को download करें जो रियल में पैसे देती है. जिनके बारे में अभी हम बताने वाले है.

App से पैसे कैसे कमाएं?

App से पैसे कमाने के लिए आपको Best Earning App 2020 में से किसी को Download करके पैसे कमाया जा सकता है. आपको बता हम जब App का Promotion करते है और या किसी App को इस्तेमाल करते है. इसके बदले में हमें पैसे दिया जाता है. किसी Mobile Online Earning App अपने App में Game खेलने के लिये पैसे देती है. कोई App किसी को Refer करने के बदले पैसे देती है.

कोई पैसे कमाने वाली App अपनी App में Advertisement देखने के बदले में पैसे देती है. आपको आगे ये भी बताया जाएगा कि उन App उतना पैसे कहाँ से लाती है. जो हमें पैसे देती है App जो Use करने के लिए.

पैसे कमाने वाला App पैसे कहाँ से लाता है?

ये App खुद ही पैसे कमाने के लिए बनाती है और जब लोगों को ये इस्तेमाल करने को देती है तो अपने पैसे की कुछ हिस्सों को ये यूज़र्स को दे देती है.

Application बनाने वाला किसी दूसरे तरीको से पैसे कमाती है. जैसे कि किस App में Google की Ad लगी हुई होती है किसी App में किसी चीज की Promotion होती है. ऐसे और भी बहुत तरीको से पैसा कमाते है. साथ ही उसमे से कुछ पैसे अपने यूज़र्स को ही दे देती है.

ऐसा करना ही होगा क्योंकि बिना फायदे के कोई भी क्यों आपकी App को Use करेगा. बिना फायदे की कोई भी किसी App को नही Use करता है. हम किसी भी App को किसी खास वजह से ही Download करते है. जैसे की पहले तो पैसे कमाने के लिए App को डाउनलोड करके use करते है.

साथ ही हम App का इस्तेमाल मनोरंजन के लिए करते है जैसे कि TikTok और Like जैसी App को हम Videos देखने के लिये करते है. लेकिन कुछ लोग Tiktok और Like से भी पैसे कमाते है. आगे इस बात पर चर्चा करेंगे तो दोस्तों हम बात कर रहे थे कि हम App का Use क्यों करते है.

हम App का Use Information या Knowledge लेने के लिए करते है. अब बात करते है ये पैसा कमाने वाली App कहाँ से पैसे कमाती है.

Admob से Admob Google का ही एक Ad Network है जहाँ से Mobile App में Ad प्लेसमेंट किया जाता है. साथ ही उस Ad को Click करने के बदले में Developer को पैसे दिया जाता है. उसी पैसा की कुछ हिस्सों को हमें भी देती है.

Affiliate से कुछ App Affiliate प्रोग्राम की मदद से किसी Product को Sell करके भी पैसे कमाती है. जिसे Affiliate से पैसा मिलने पर कुछ पैसे यूज़र्स को भी देती है.

Product या कंपनी Promotion करके

किसी App में किसी कंपनी या उसकी Product को प्रमोशन करने के बदले में पैसे देती है. Developer पहले ही उस कंपनी से कनेक्ट रहती है. जब यूज़र्स App को Use करती है तो कंपनी इस App Developer को पैसे देती है.

Note: जैसा कि आपको बहुत सारी YouTube Videos में देखने को मिला होगा कि App से लाखों करोड़ो कमाए जाते है ऐसा कहना बिल्कुल गलत है. क्योंकि हम Mehar Tech Hindi साइट पर रियल बातें शेयर करते है. इसलिए आप सभी को पहले ही बता देना चाहता हूँ कि App से 1 दिन में 100 से 200 रुपये तक कमा सकते है. लेकिन बहुत ज्यादा बोले तो एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 500 रुपये कमा सकते है.

पैसे कमाने वाला App

अभी हम आपको कतार तरीको से कुछ Online Earning App के बारे में बताएंगे. जिसे की आप अच्छी खासी Earning कर सकते है एप्प्स के जरिये से.

1. Rozdhan एप्प से पैसा कैसे कमाए?

ये Application प्ले Store में भी मौजूद है जो अभी कुछ दिन पहले ही शोर मचा के रखा था. इस App का इस्तेमाल करके हम कुछ रुपये कमा सकते है.

हम ऐसा नही कहेंगे कि इसमें से हजार या 10 हजार काम सकते है लेकिन इतना तो कहेंगे कि Rozdhan app से आप दिन के 100 से 200 रुपये तक कमा सकते है. यदि सही से Use करते है तब. ये Rozdhan पैसे कमाने वाली App में से एक है जक Refer करने पर यूज़र्स को पैसे देती है. Rozdhan से भी आप पैसे कमा सकते है एप्प्स के माध्यम से.

2. Phone Pay से पैसे कैसे कमाए?

इस App के बारे शायद ही कोई ऐसा होगा जो नही जानता होगा, क्योंकि ये App एक Payment Application है जो बहुत ज्यादा पॉपुलर है. Phone Pay को Paymnet के लिए No.1 एप्प्स माना जाता है.

इस एप्प के से भी आप पैसे कमा सकते है. इसमें Rrfer करने पर लगभग 50 या 100 रुपये मिलते है. मतलब की जब आप अपनी App में से Link Share करते है किसी को download करवाने के लिए. उस समय जब कोई आपकी Link पर क्लिक करके App को Download करता है तो आपको भी पैसे मिलते है.

3. Paytm से Cash कैसे कमाएं

Paytm भी Offer के मामले में पीछे नही है इसमी भी App का Link शेयर करने से पैसे मिलते है. Paytm Mall पर कोई सामान खरीदने पर भी पैसे मिलते है.

4. M Cent से पैसे कैसे कमाएं

ये app भी बहुत अच्छी app है जो एक Browser की तरह कार्य करती है. आज आप मात्र Google पर कुछ सर्च करने से भी पैसे मिलते है. साथ ही Referral करने पर भी पैसे मिलते है.

इस एप्प से आप Mobile में Recharge कर सकते है बहुत ही आसानी से इस App का उयोग मैं खुद कर चुका हूँ और कई बार Jio Recharge कर चुका हूँ.

5. MPL से पैसे कैसे कमाएं

MPL app गेम और क्रिकेट से संबंधित है जहाँ आप एक टीम बनाकर गेम को जीतने पर पैसे मिलते है. अब IPL आने वाली है इस App का इस्तेमाल IPL में बहुत ज्यादा होता है. यहाँ तक कि मैं खुद इस App का इस्तेमाल कर चुके है.

इस App में एक टीम बनाई जाती है अपनी पसंदीदा खिलाड़ी की. जब आपकी द्वारा चुनी गई खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करता है आप आप गेम को जीत जाते है और आप जितना पैसा लगाया था उसे डबल मिल जाता है.

6. Google Pay से पैसे कैसे कमाएं

Google Pay भी Phone pay की तरह एक पेमेंट app है. जिसे Google द्वारा जारी किया गया है. इस App को Referral करने से पैसे मिलते है.

आपको बता दे कि जब आप किसी भी App को Referral करते है तो आप उसकी शर्तो को जरूर पढ़ ले. नही तो फिर आपको पैसा नही मिलेगा यदि वो काम नही किये तो इसलिए App की नियम व शर्तों को जानना जरूरी होता है.

7. Tiktok से पैसे कैसे कमाएं?

Tik Tok आज कौन नही जानता है क्योंकि अभी ज्याफ टिकटोक ही चला रहा है. Tiktok एक Short Video बनाने वाली App है.

Tik Tok से पैसे कैसे कमाए?

TikTok में बहुत सारे तरीको से आप पैसे कमा सकते है. TikTok पर पैसे कमाने के तरीकों में से बेस्ट तरीका होता है फेमस होकर Promotion करना. साथ ही TikTok पर और भी बहुत सारे तरीके पैसे कमाने के लिए. यदि आपको ज्यादा जानना है तो ऊपर दिए गए Link पर क्लिक करें. Tiktok Android App में से पैसे कमाने वाली No.1 App है.

8. Like एप्प्स से पैसे कैसे कमाएं?

Like भी एक Short Video Create करने वाली Application है. जो Videos को Lipsing करके या Duet करके वीडियोस बनाते है.

Like App से पैसे कैसे कमाए?

Like App से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जो आपको सीखना होगा. आपको बता दे कि ये कोई Referral App नही है यहाँ एक Creater बनकर पैसे कमा सकते है. इस प्रकार की app में काम करने से पैसे के साथ-साथ नाम और पहचान भी बनते है.

9. Telegram से पैसे कैसे कमाएं

टेलीग्राम एक सोशल मीडिया app है जैसे कि Whatsapp है. आप टेलीग्राम से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है. आपको पहले ही बता से की ये Referral App नही है.

यह काम करना होता है लेकिन एक बार जब आपको सफलता मिल जाएगी तो फिर कोई दिक्कत नही होने वाली है.

10. Helo से पैसे कैसे कमाएं?

Helo App भी एक Videos बनाने वाली app है जहाँ आप Referral करके भी पैसे कमा सकते है. आपको बस यहाँ एकाउंट बनाना है और फिर Creater बन या Promote करके भी पैसे कमा सकते है.

11. Hago App से पैसे कैसे कमाएं?

इस App को आप YouTube पर Ad के तौर पर जरूर देखें होंगे. जो कि Girlfriend बनाने वाली App के नाम से फेमस है. यहाँ Game खेलने को मिलता है और यदि आप जस App जो Referral करते है तो अच्छा खासा पैसा मिल जाता है.

गूगल क्या है और किसने बनाया है?
Internet कैसे चलता है भारत में इंटरनेट कब आयी थी 
इंटरनेट क्या है?
Like App से पैसे कैसे कमाए 
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए

ये Application भी पैसे कमाने के मामले में अच्छा है क्योंकि यहाँ एक Referral पर 50 रुपये तक मिल सकता है.

Note: कभी-कभी इन सभी App में बदलाव होता है और Referral Rupess में बदलाव या बंद भी किया जाता है. आप जब इस प्रकार की पैसे कमाने वाली App पर काम करते है तो उसकी पूरी जानकारी ले ले पहले.

Your Opinion

क्या आप भी Online Earning करना चाहते है Android App की मदद से तो जरूर कीजिये. आज की इस Article में पैसे कमाने वाली एप्प्स के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है आपको ये जानकारी कैसी लगी है.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।