150+ Paheliyan in Hindi with Answer | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Paheliyan in Hindi with Answer: Hindi Paheli और  Paheliyan in Hindi हर किसी को अच्छा लगता है। आज की Paheliyan हिंदी में हम लोग 150+ Paheliyan in Hindi with Answer तथा मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में पढ़ने वाले हैं।

पहेलियाँ पढ़ना तो है किसी को अच्छा लगता है ऐसे में कठिन पहेलियाँ और मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित बहुत ज्यादा पॉपुलर मनाया जाता है। इसलिए आज की इस पहेली में हम लोग मजेदार पहेलियाँ के बारे में जाने वाले हैं।

Paheliyan in Hindi – Funny Paheliyan in Hindi with answer | Gandi Paheliyan in Hindi with answer | Majedar Paheliyan in Hindi with answer | Hard Paheliyan in Hindi with answer | Nonveg Paheliyan in Hindi with answer | easy paheliyan in Hindi with answer | Paheliyan paheli in Hindi with answer | Paheliyan write in Hindi with answer.

Paheliyan in Hindi with Answer

इन Paheliyan in Hindi with Answer को पढ़कर आपको बहुत ज्यादा आनंद आएगा। पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर के साथ साथ हम लोग यहां पर और भी पहेलियों के बारे में जाने वाले हैं जैसे कि Hindi me Paheliyan, Paheliyan in Hindi with answer funny, Paheliyan in Hindi with answer hard इन सभी पहेलियों के बारे में भी इस लेख में जानकारी तथा पहेलियाँ दिया जाएगा।

Paheliyan in Hindi with Answer – पहेलियाँ उत्तर सहित

Paheliyan in Hindi with Answer 1 1 150+ Paheliyan in Hindi with Answer | मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

1. छोटा-सा काला घर, पर चलता है, इधर-उधर, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – छाता

2. सरपट दौड़े हाथ न आये, घड़ियाँ उसका नाम बताये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – समय

3. काली नदी सुहावनी, पीले अण्डे दे, जो आये आदमी, सभी समेट ले जाए, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पकौड़ी

4. वह पक्षी नहीं है, पर उड़ सकता है, और उल्टा होकर सोता है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चमगादड़

5. आँखे दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखो में मेरा धागा, दरजी के घर से मैं भागा, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – बटन

Paheliyan in Hindi with answer funny

Paheliyan in Hindi with Answer

6. जाने कहाँ किधर से आता, फिर न जाने क्यों छिपकर जाता, आसमान में पड़े दिखाई, सात रंग में रखता नाता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – इन्द्र्धनुश

7. नर नारी कहलाती है, और बिन वर्षा जल जाती है। पूरख से अवे पूरख में जाइ, ना दी किसी ने बूझ बताई, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – नदी

8. हाथी, घोड़ा ऊँट नहीं, खाए न दाना, घास। सदा ही धरती पर चले, होए न कभी उदास, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – साइकिल

9. पैर नहीं पर चलती हूँ, कभी न राह बदलती हूँ, नाप-नाप कर चलती हूँ, तो भी न घर से टलती हूँ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – घड़ी

10. यदि मुझको उल्टा कर देखो लगता हूँ मैं नव जवान। कोई प्रथक नहीं रहता, बूढ़ा, बच्चा या जवान, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – वायु

Paheliyan in Hindi with answer hard

Paheliyan in Hindi with Answer

11. आई गर्मी, आया मैं, बच्चों के मन भाया मैं, गुठली चुसो या फेकों, लाल सुनहरा आया मैं, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आम

12 घोड़ा दौड़ा पटरी पर, फिर उड़ जायेगा ऊपर, बादल के प्यारे घर में, दूर हवा में अंदर में, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – हवाई जहाज

13. अपने समय में एक नर आये, टूक देखाय और फिर छुप जाये, मोहे अचम्भा आवत ऐसे, जल में आग बसत हाय कैसे, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आसमान में चमकने वाली बिजली

14. ऊपर से गिरा बम, उसमे हड्डी न दम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – ओला

15. कभी बड़ा कभी हो छोटा, माह में एक दिन मारे गोता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चन्द्रमा

Funny Paheliyan in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

16. ऐसा एक अजब खजाना, जिसका मालिक बड़ा स्याना, दोनों हाथों से लुटाता, फिर भी दौलत बढती जाये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – शिक्षा

17. काला है पर कौआ नहीं, बेढब है पर हौवा नहीं, करे नाक से सारा काम, अब बतलाओ उसका नाम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – हाथी

18. हाथ, पैर नहीं जिसके, न कहीं आता-जाता, फिर भी सारी दुनिया की, खबरें हमें सुनाता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – FM रेडियो

19. आगे घेरा पीछे घेरा, बीच में है चैन-चकेरा, गाँव में भी जाती है, सबको मंजिल तक पहुँचाती है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – साईकिल

20. एक पेड़ कश्मीरा, कुछ लोग फरे, कुछ जीरा, कुछ ककड़ी, कुछ खीरा, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – महुआ

21. अपनों के ही घर ये जाये, तीन अक्षर का नाम बताये। शुरू के दो अति हो जाये, अंतिम दो से तिथि बताये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – अतिथि

Majedar Paheliyan in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

22. न काशी, न काबाधाम, बिन जिसके हो चक्का जाम। पानी जैसी चीज है वह, झट बताओ उसका नाम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पैट्रोल

23. शिवजी जटा में गंगा का पानी, जल का साधु, बूझो तो ज्ञानी, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – नारियल

24. मैं हरी, मेरे बच्चे काले, मुझको छोड़, मेरे बच्चे खाले, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – इलायची

25. दो किसान लड़ते जाये, उनकी खेती बढ़ती जाये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – स्वेटर की बुनाई

Hard Paheliyan in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

26. धरती में मैं पैर छिपाता, आसमान में शीश उठाता। हिलता पर कभी न चल पाता, पैरों से हूँ भोजन खाता, क्या नाम है मेरे भ्राता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पेड़

27. कद के छोटे कर्म के हीन, बीन-बजाने के शौकीन, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मच्छर

28. रात गली में खड़ा-खड़ा, डंडा लेकर बड़ा-बड़ा। रहो जागते होशियार, कहता है वो बार-बार, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चौकीदार

29. जंगल में मायका, गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन उठ चला बवाल, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – झाड़ू

30. बीसों का सिर काट लिया, ना मारा ना खून किया , पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – नाख़ून

Easy paheliyan in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

31. एक घोडा ऐसा जिसकी छः टाँगे दो सुम, और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तराजू

32. लाल-लाल आँखे, लम्बे-लम्बे कान, रुई का फुहासा, बोलो क्या है उसका नाम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – खरगोश

33. बाल था जब सब को भाया, बड़ा हुआ कछु काम ना आया। खुसरो कह दिया उसका नाम, अर्थ करो नहि छाडो गाँव, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – दिया

34. पवन चलत वे देहे बढ़वाए, जल पीवत वे जीव गंवाए, है वे पियारी सुन्दर नारि, नारि नहीं पर है वे नारि, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आग

35. आना जाना उसको भाये, जिस घर जाये, टुकड़े कर आये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आरी

Paheliyan paheli in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

36. एक नारी के सिर पर है नार, पिय की लगन में खड़ी लाचार, शीश चुवे और चलय न जोर, रो रो कर वो करय है भोर, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मोमबत्ती

37. उज्जल अत्तीत मोती बरनी ,पायी कबन्त दिए मोय धरनी, जहाँ धरी वहाँ नहीं पायी, हाट बाजार सभय ढूँढ आयी, ए सखी अब कीजै का ? पीय मांगे तो दीजै क्या, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – ओले

38. सापों से भरी एक पिटारी, सब के मुँह में दी चिंगारी। जोड़ो हाथ तो निकल घर से, फिर घर पर सिर दे पटके, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – माचिस

39. चार खड़े, चार पड़े, बीच में ताने बाने, पसरे हैं लम्बोदर लाला, लम्बी चादर ताने, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चारपाई

40. हवालात में बन्द पड़ी हूँ, फिर भी बाहर पाओगे, बिना पैर के सैर करुँ मैं, बिन मेरे मर जाओगे, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – हवा

41. एक थाली है उल्टी पड़ी, फिर भी है मोतियों से भरी। फिरती है थाल चारों ओर न मोती गिरे और न हो कोई शोर। बताओ क्या, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – असमान और तारे

Paheliyan write in Hindi with answer

Paheliyan in Hindi with Answer

42. वो क्या है, जो हमेशा साथ रहता है पर पकड़ में नहीं आता, जहां जाओ पीछा है करता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – परछाई

43. बताओ, कौन-सा जानवर है, जो सोते समय भी जूते पहनकर रखता है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – घोड़ा

44. नहा कर शरीर पोंछने के बाद भी वह क्या है, जो गिला रह जाता है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तौलिया

45. उसके चार पांव है, लेकिन वह चल नहीं सकता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मेज

Paheliyan write in Hindi with answer

हमने आज की इस लेख में 150+ Paheliyan in Hindi with Answer और मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित की जानकारी दिया गया है। उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया गया Paheliyan in Hindi आप सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया होगा।

अगर हमारे घर से जारी किया गया पहेलियाँ पसंद आता है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ अपनी-अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें। आपको यह भी बताने की यहां पर हम और भी बहुत सारी पहेलियाँ तरह-तरह की पहेलियाँ पढ़ने को मिलेगी।

जैसे कि बच्चों के लिए पहेलियाँ पढ़ाई से रिलेटेड पहेलियाँ जीके पहेलियाँ को भी हमने अपनी वेबसाइट में शामिल किया है। यहां की पहेलियाँ पढ़कर आपको काफी ज्यादा मजा आ सकता है। क्योंकि पहेलियाँ पढ़ना है बच्चे को अच्छा लगता है और पहेलियाँ बच्चों के विकास के यह बहुत जरूरी होता है।

पहेलियों को पढ़ने को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित रहते हैं क्योंकि वह लोग अपने स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता में अक्सर पहेलियाँ को पूछते रहते हैं। इसी कारण से बच्चों के लिए पहेलियाँ और पढ़ाई से रिलेटेड पहेलियाँ तथा कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित ज्यादा पढ़ने को मिलेगा।

यहां आपको Paheliyan in Hindi with Answer और 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, 50 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, 500 + मजेदार पहेलियाँ, हंसाने वाली पहेलियां कि जैसे पहले पढ़ने को मिलेगी।

Tags :

FAQ of Paheliyan in Hindi with Answer

वैसे वह खराब होता है। फिर भी लोग उसे पीने की सलाह देते है, बताओ क्या है, पहेलियाँ बूझो?

उत्तर – गुस्सा

कटोरे पर कटोरा, बेटा बाप से ज्यादा गोरा, पहेलियाँ बूझो?

उत्तर – नारियल

अंधेरे में बैठी है एक रानी, सिर पर है आग और तन में है पानी, पहेलियाँ बूझो?

उत्तर – मोमबत्ती

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।