Paheliyan Hindi Mein: पहेलियाँ हिंदी में एक ऐसी पहेलियाँ है जिसे मजेदार पहेलियाँ भी कहा जाता है, और हमने अपनी Hindi Paheliyan, Paheli in Hindi आर्टिकल में बहुत सारे मजेदार पहेलियाँ को शामिल किया है। नीचे आपको पढ़ाई से संबंधित पहेलियाँ और मजेदार हिंदी पहेलियाँ बच्चों के लिए भी शामिल किया है।
प्रत्येक प्रकार की Paheli in Hindi with Answer, Hindi Mein Paheliyan और प्रत्येक प्रकार की पहेलियाँ हमें लिखने का शौक है। हम बच्चों के लिए पहेलियाँ लिखते हैं और हिंदी पहेलियाँ फॉर किड्स भी हमारे इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Hindi Paheliyan Collection, Paheli in Hindi with Answer, Paheliyan in hindi With Answer में पढ़ने में आनंद आने वाली पहेलियाँ को हमने अपने हर लेख में शामिल किया है। जो लोग पहेलियों के शौकीन होते हैं उन लोगों को मजेदार हिंदी पहेलियाँ ज्यादा पढ़नी चाहिए। मजेदार पहेलियाँ पढ़ने से बच्चों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा होती है। Majedar Hindi Paheliyan, Paheli in Hindi with Answer, Paheliyan Paheliyan पढ़ने से बच्चों के विकास में और उनकी बुद्धि में अधिक वृद्धि देखने को मिलती है।
Paheliyan Hindi Mein – मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
1. वह कौन सी चीज है? चार कोनों का नगर बना, चार कुंए बिन पानी,
चोर 18 उसमें बैठ लिए, एक रानी, आया एक दरोगा,
सबको पीट-पीट कर कुंए में डाला, बताओ मैं कौन?
उत्तर – कैरम बोर्ड
2. वह कौन सी चीज है? मुझमें भार सदा ही रहता
जगह घेरना मुझको आता
हर वस्तु से गहरा रिश्ता
हर जगह मैं पाया जाता।
उत्तर – गैस
3. चार टांग की हूँ एक नारी,
छलनी सम मेरे छेद,
पीड़ित को आराम मैं देती,
बतलाओ भैया यह भेद बूझो तो जाने?
उत्तर – खटिया (चारपाई)
4. दिन में सोये, रात को रोये
जितना रोये, उतना खोये, जल्दी बताओ?
उत्तर – मोमबत्ती
Paheli in Hindi
5. यदि मुझको उल्टा कर देखो,
लगता हूँ मैं नव जवान,
कोई प्रथक कोई नहीं रहता,
बूढ़ा, बच्चा या जवान, जल्दी बताओ?
उत्तर – हवा
6. भरा बदन रेखाएं तीन दाना खाती हाथ से बीन बताओ क्या, जल्दी बताओ?
उत्तर – गिलहरी
7. मैं हूँ एक ऐसा जीव,
कभी नहीं मर सकता हूँ,
मेरा निश्चित आकार नहीं,
जैसा चाहूँ बन जाता हूँ। जल्दी बताओ?
उत्तर – अमीबा
8. तारों की जो ओढ़ चुनरिया,
साँझ ढले आ जाती है,
बच्चों, बोलो कौन हैं वो,
जो चाँद से मिलवाती है। जल्दी बताओ?
उत्तर- रात
9. मैं अलबेला कारीगर
काटू काली घास,
राजा, रंक और सिपाही,
सिर झुकाते मेरे पास। जल्दी बताओ?
उत्तर – नाई
10. मुझे सुनाती सबकी नानी,
प्रथम कटे तो होती हानि,
बच्चे भूले खाना, पानी,
एक था राजा, एक थी रानी। जल्दी बताओ?
उत्तर – कहानी
Paheli in hindi with answer
11. लाल घोड़ा अड़ा रहे,
काला घोड़ा भागता जाये, जल्दी बताओ?
उत्तर – आग और धुँआ
12. गोल-गोल चेहरा,
पेट से रिश्ता गहरा, जल्दी बताओ?
उत्तर – रोटी
13. पापा ने बोला बेटी से,
भूख लगे तो खा लेना,
प्यास लगे तो पी लेना,
ठण्ड लगे तो जला लेना, जल्दी बताओ?
उत्तर – नारियल
14. वो कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती है कभी कम नहीं होती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – उम्र
15. जहां शहर तो है पर जीवन नहीं, जहां नदी तो है पर जल नहीं, जल्दी बताओ?
उत्तर – नक्शा
Hindi mein Paheliyan
16. आदत कुछ कर गुजर जाने की,
जरूरत बस आपका साथ निभाने की,
कहानियों को दी साँसे, इतिहास किया दफ़न,
मैंने ही सींचे सपने, करो मेरी शक्ति को नमन, जल्दी बताओ?
उत्तर – कलम
17. आसमान में उड़े पेड़ पर, घोंसला न बनाएँ।
तूफान से डरे रहने को, धरती पर आ जाएँ।।
उत्तर – हवाई जहाज
18. अश्व की सवारी, भाला ले भारी।
घास की रोटी खाई, जारी रखी लड़ाई, जल्दी बताओ?
उत्तर – महाराणा प्रताप सिंह
19. आज यहाँ कल वहाँ रहे, नहीं किसी के पास रुके।
और रुक जाए किसी के घर, तो फिर घुमा देता है सर, जल्दी बताओ?
उत्तर – पैसा
20. आगे ‘प‘ है मध्य में भी ‘प‘, अंत में इसके ‘ह‘ है,
कटी पतंग नहीं ये भैया,
न बिल्ली चूहा है, वन में पेड़ों पर रहता है, सुर में रहकर कुछ कहता है,
बताओ क्या, जल्दी बताओ?
उत्तर – पपीहा
Hindi paheli
21. ऐसा क्या है? चक दाना बिचक दाना, दाने ऊपर दाना।
छज्जे ऊपर मोर नाचे, लड़का है दीवाना।।
उत्तर – अनार
22. ऐसा क्या है? एक नारी के हैं दो बालक, दोनों एकहिं रंग,
एक फिरे एक ठाठ रहे, फिर भी दोनों संग।
उत्तर – चक्की
23. ऐसा क्या है? एक बादल ऐसा, जब मन आये गरजता,
वैसे तो दुःख और सुख है इसके, मौसम पर बिन मौसम भी बरसता,
दुःख का यह साथी बनता, सुख में भी जमकर बरसता,
समय की ना परवाह करे, सब के पास हर पल यूँ ही पड़े रहे।
उत्तर – आंसू
24. ऐसा क्या है? एक साथ आए दो भाई, बिन उसके बजे ना शहनाई।
पीट-पीटकर मिलता संगत, उसके बिना महफ़िल में आए ना रंगत।।
उत्तर – तबला
25. ऐसा क्या है? अगर नाक से चढ़ जाऊ,
कान पकड़ कर तुम्हें पढ़ाऊँ
उत्तर – चश्मा
Paheli in Hindi with answer
26. ऐसा क्या है? मैं हूँ हरे रंग की रानी,
देखकर आये मुँह में पानी।
जो भी मुझको चबाएँ
उसका मुँह लाला हो जाए।
उत्तर – पान
27. ऐसा क्या है? पैर नहीं पर चलती हूँ,
कभी न राह बदलती हूँ,
नाप-नाप कर चलती हूँ,
तो भी न घर से टलती है।
उत्तर – घड़ी
28. ऐसा क्या है? एक मुर्गा चश्मदीदम चलते चलते थक गया लाए चाकू
काटी गर्दन फिर से चलने लग गया बताओ क्या ?
उत्तर – पेन्सिल
29. ऐसा क्या है? चलने को तो चलाता हूं गर्मी में सुख पहुंचाता हूं
पैर भी है मेरे तीन मगर आगे बढ़ नहीं पाता?
उत्तर – पंखा
30. ऐसा क्या है? हरा चोर लाल मकान उसमें बैठा काला शैतान गर्मी में वह है
दिखाता सर्दी में गायब हो जाता बताओ क्या?
उत्तर – तरबूज
Paheliyan Hindi
31. ऐसा क्या है? एक किले में चोर बसे हैं, सबका मुँह काला।
पूंछ पकड़ कर आग लगाई, झट कर दिया-उजाला।।
उत्तर – माचिस
32. ऐसा क्या है? एक जानवर ऐसा,
जिसकी दुम पर पैसा।
उत्तर – मोर
33. ऐसा क्या है? जो हमें अपने जीवन में दो बार तो फ्री में मिलती है।
लेकिन तीसरी बार हमें पैसे देने पड़ते हैं।
उत्तर – दांत
34. ऐसा कौन सा फल है, जो मीठा होने के बावजूद बाज़ार में नहीं बिकता
उत्तर – सब्र का फल
35. ऐसा क्या है? केरल से आया टिंगू काला,
चार कान और टोपी वाला, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – लौंग
Paheliyan in Hindi
36. ऐसा क्या है? कोई कहे मुझे आँसू, कोई कहे मुझे मोती।
सरिसर्प मुझे चाट लेटे, मैं जब भी पत्तों पर होती, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – ओस
37. ऐसा क्या है? काला मुँह लाल शरीर, कागज को वो खा जाता,
रोज शाम को पेट फाड़कर, कोई उन्हें ले जाता, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – लेटर बॉक्स
38. ऐसा क्या है? काँटों से निकले, फूलो में उलझे,
नाम बतलाओ, समस्या सुलझे, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – तितली
39. ऐसा क्या है? खाना कभी नहीं खाता वह, और ना ही पीता पानी,
उसकी बुद्धि के आगे, हार गये बड़े-बड़े ज्ञानी, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – कंप्यूटर
40. ऐसा क्या है? गोरी सुन्दर पातली, केहर काले रंग,
ग्यारह देवर छोड़ कर, चली जेठ के संग, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – अरहर की दाल
Paheliyan in Hindi with answer
41. ऐसा क्या है? चार अंगुल का पेड़, सवा मन का पत्ता,
फल लागे अलग-अलग, पक जाए इकट्ठा, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – कुम्हार की चाक
42. ऐसा क्या है? डिब्बा देखा एक निराला, ना ढकना न ताला
न पेंदा ना ही कोना, बंद है उसमें चांदी सोना, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – अंडा
43. ऐसा क्या है? चाय गरम है, गरम है पानी, दूध गरम, घंटे बीते,
चाहे संकट हो, रात हो चाहे, बड़े मजे से सब पीते, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – थर्मस
44. ऐसा क्या है? चार खंभे चलते जाएं, सबसे आगे अजगर,
पीछे सबके सांप चल रहा, फिर भी तनिक नहीं है डर, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – हाथी
45. ऐसा क्या है? छीलो तो छिलका नहीं, काटो तो गुठली नहीं,
खाओ तो गूदा नहीं, तो बताओ क्या, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – बर्फ
100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
46. ऐसा क्या है? जन्म तो हुआ जंगल में,
नाचे पर गहरे जल में, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – नाव
47. ऐसा क्या है? टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला,
पेट में अजीब लगी, दानों की माला, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – मिर्च
48. ऐसा क्या है? तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर,
आगे तीतर पीछे तीतर, बोलो कितने तीतर, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – तीन तीतर
49. ऐसा क्या है? तेरा नाम जानती हूँ, तेरा पता मैं जानती हूँ,
मुझे देख दुनिया यह कहे, हाँ इसे मैं जानती हूँ, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – पहचान पत्र
50. ऐसा क्या है? तीन टांगो पे हो के सवार, चलता जा रहा मेरा यार,
सुबह से रुके ना शाम, गर्मी में आऊ मैं काम, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – छत का पंखा
Paheliyan Hindi Mein के बारे में
इसलिए इसमें हम लोग Paheliyan Hindi Mein, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित, 50 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, 500 + मजेदार पहेलियाँ, 40 मजेदार पहेलियाँ के बारे में बहुत सारे पहेलियाँ के बारे में सीखने का मौका मिला है। हिंदी पहेलियाँ में हमें बहुत सारे सबक तथा बहुत सारे बुझे तो जाने के बारे में सीखने का मौका भी मिला है।
उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया गया हिंदी पहेली आप सभी लोगों के जीवन में एक सकारात्मक सोच लगाएगी। आपको बता दें कि Mehar Tech Hindi वेबसाइट पर पहेलियों से संबंधित एक पूरी कैटेगरी है जैसे आप पढ़कर सभी प्रकार की पहेलियों का लाभ ले सकते हैं।
Paheliyan Hindi Mein और मजेदार हिंदी पहेलियाँ हमारे बच्चों के जीवन में अधिक लाभ देती है। आज की इस पहेलियाँ में हमने मजेदार पहेलियाँ हिंदी समेत और भी Paheliyan with answer in urdu pic, Paheliyan with answer urdu, Paheliyan with answer in english, Paheliyan with answer in Hindi image, Paheliyan with answer in punjabi, Paheliyan with answer pdf, Paheliyan with answer funny, Paheliyan with answer 2020
Paheliyan with answer in roman english को इस लेख में शामिल किया है।
FAQ of Paheliyan Hindi Mein
ऐसा क्या है? धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह, जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – शिक्षा
ऐसा क्या है? धूप देख मैं आ जाऊँ, छाँव देख शर्मा जाऊँ, जब हवा करे मुझे स्पर्श, मैं उसमें समा जाऊँ, बताओ क्या, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – पसीना