Online पैसा कैसे कमाये: पैसा कमाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन आज की टाइम में अगर आपके पास एक Good Skill हो तो आप कही पैसा आसानी से कमा सकते है. पैसा कमाने के लिए आपको बहुत सारी मेहनत करना होता है. अगर आपके पास अच्छी स्किल है तो आप बहुत सारे Field में जाकर पैसा आसानी में earn कर सकते है और पैसा कमाने का तरीका जान सकते है.
अब तो आप घर बैठे पैसा Kama सकते है लेकिन बसरते आपको कोई भी एक चीज की Knowledge होनी चाहिए. आप पैसे कमाने के लिये बहुत सारी Field में जा सकते है, जैसे कोई Business, Job, या तो Online Work करके घर बैठे पैसा कमा सकते है.
Online पैसा कैसे कमाये
हर किसी को ऊपरवाला कोई न कोई हुनर देकर भेजता है ऐसे में जरूरी है अपनी Skill को ध्यान में रखकर काम करना होता है, जैसा कि आप सभी को पता चल गया होगा कि आज हम Online पैसा कैसे कमाये कमाये और टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे है.
आपको ये भी बता दु की आज की इस पोस्ट में सिर्फ ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए इस विषय पर ही पोस्ट लिखी गयी है. आज की इस पोस्ट में न ही हम Job के बारे में बात करेंगे और न ही Business के बारे में बात करेंगे.
जीवन मे सभी को पैसा कमाना ही होता है कोई घर बैठे कमाता है, कोई बिजनेस करके Online पैसा कैसे कमाये है, कोई Job करके पैसे कमाता है.
टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके
पैसे कमाने का हुनर सबको अलग अलग जगहों से सीखना होता है और Online पैसा कमाने के लिए आप घर बैठे पैसे कमा सकते है लेकिन आपको उस सभी चीजो के बारे में जानना होगा जिसके जिक्र हम नीचे करने वाले है.
1. Ineternet से पैसा कैसे कमाये
Internet से पैसे कमाना कोई बड़ी बात नही है लेकिन आपको बता दे कि आपको लिखने में अच्छा लगता है, या आपके अंदर लिखने की कोई बड़ी खूबी है तो आज उसको Article के जरिये World के सामने ला सकते है.
इससे आपकी अपना नाम भी कमा सकते है और पैसे भी कमा सकते है, यदि आपको लिखना आता है तो आप टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके.
2. Blogging से पैसा कैसे कमाये
Blogging आज की युवा के लिए बहुत ही खास Platform है, जहाँ आप Content लिखकर पैसा कम सकते है. Blogging के Field में आपके पास अगर किसी चीज को लिखने की कला हो, या किसी चीज के बारे में आप अच्छी तरह से जानते है, तो आप अपनी बात को दूसरों तक पहुँचा सकते है.
अपनी बात को दूसरों तक पहुचने के लिए आपको पैसे मिलेंगे, पैसा कैसे मिलेंगे इसके लिए आपको नीचे सभी जानकरी मिल जाएगी. क्योंकि Content Writer Job के लिए वर्ल्ड में बहुत सारी प्लेटफॉर्म है जैसे कि अगर आप Blogging करना चाहते है, तो आपके लिए सबसे अच्छी field है Blogger जो कि एक Google की Free Product है.
कोई भी आज Blogger बनकर अच्छा पैसा earn कर सकते है, क्योंकि आज कल लोग अपनी सवालों के जवाब Internet से खोजने लगे है और Blogging Best Earning Platform बन गया है.
Blogger या WordPress ये दोनों बहुत ही Popular Earning Platform में दोनों बहुत पॉपुलर है, इसका इस्तेमाल आप content management के field में बहुत आसानी से कर सकते है.
साथ ही आप सभी को बता दु की blogging करने के लिए यूज़र्स के पास जो blogging करना चाहते है, उनके पास अपना Mobile Smartphone होना चाहिए. साथ ही अपना Computer और Wifi या नही तो आप Wifi Mobile से ले सकते है.
3. Youtube से पैसा Kamaye
जैसा कि आपको बताया गया है कि आज की इस पोस्ट में हम Online पैसा कैसे कमाये और Online टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके के बारे में बताया जाएगा, ऑनलाइन पैसे कमाने में सबसे पॉपुलर और अच्छी income वाली YouTube है.
YouTube से आज लोग लाखो करोड़ो रूपये online कमा रहे है, YouTube पर आप अपना content video के माध्यम से डाल कर पैसे कमा सकते है. आज कल ये चीज भी बहुत trending कर रही है कि YouTube से पैसा कैसे कमाये.
आपको बता दे कि YouTube दुनिया की सबसे बड़ी video content और knowledge के लिए भरमार है, YouTube ऐसे चीज है जहाँ आप पैसे कमाने के बारे में सिख सकते है और पैसे कमा भी सकते है.
4. Online Job कैसे करे
ऑनलाइन जॉब करने की बहुत सारी Free Website है जहाँ लाखो लोगो को रोजगार मुहैया कराता है, जैसे कि Freelancer, Fiverr, और Up Work जैसी website पर आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है.
Online Job करने के लिए आपके पास किसी भी चीज की अच्छी खासी knowledge होनी चाहिए, या तो आप Online काम करने के लिए Course भी कर सकते है. Online काम करने वाली Course आपको YouTube, Website, या किसी अच्छी संस्था से प्राप्त कर सकते है.
रोजगार हमारे देश की सबसे बड़ी मजबूरी है क्योंकि यहाँ बेरोजगारी की संख्या में बहुत जल्दी और तेजी से इजाफा हो रहा है, पढ़े लिखे और शिक्षित युवाओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि जहाँ लोग इतनी मेहनत करके पढ़ाई करते है.
वही वहाँ हमलोगों को Part Time Job जैसे या कोई छोटा छोटा काम करने के लिये जाने जाते है क्योंकि यहाँ बेरोजगारी बहुत है, और हम Online के माध्यम से पैसा कमाने के लिए सभी लोग चाहते है.
क्योंकि Online पैसा कमाने के लिए आपको घर से कही दूर जाने की जरूरत भी नही है, आपको field work भी नही करना होता है, और तो और आपको कोई जबरदस्ती भी नही है कि आज काम करना ही होगा आप अपनी मर्जी से काम कर सकते है.
5. Online Drop Shipping से पैसा कैसे कमाये
आजकल बहुत सारी Online Ecommerce कंपनिया नई नई इंडिया में लॉन्च हो रही है, ऐसे में आप ड्रॉप शिपिंग वेबसाइट बनाकर पैसे ऑनलाइन कमा सकते है.
जैसे कि आप कही किसी भी वेबसाइट पर कुछ सामान खरीदने की जरूरत होती है, ऐसे में आप जरूर Flipkart या Amazon से खरीदते होने या और भी Ecommerce website है जहाँ समान खरीद सकते है, जैसे कि Mantra, Club Factory से खरीद सकते है.
इस सभी वेबसाइट पर आपको Drop Shipping के लिए नई Website बनाना है और वहाँ से अपना काम स्टार्ट करना है, फिर यहाँ से आपको अच्छा-खासी पैसे मिल सकते है इसकी product की Drop Shipping करके.
6. URL Shortener से पैसा कमाये
अगर आप कोई भी Social Media का Use करते है तो वहाँ आपको बहुत सारी लिंक मिल सकती है, और मिलती है जहाँ आपको ये बताया जाता है, की आप यहाँ क्लिक करके इस जानकारी को पा सकते है.
आप जब उस लिंक पर click करते है तो आपके सामने एक Ad Show होती है, जिससे वह पर्टिकुलर बंदा पैसा कमा रहे है जो इस link को शेयर किया है.
URL Shortener में आपको एक Account बनाना है और वहाँ कुछ Link को Short करके अपनी Social Media Account या Google की Blogger या WordPress की website/Blog पर डालकर पैसे कमा सकते है. उम्मीद है आपको URL Shortner Se पैसा कैसे कमाये इसकी जानकारी मिल गयी होगी.
7. Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाये
जैसे कि हम किसी भी website Ecommerce कंपनी Flipkart, या Amazon से कुछ खरीदते है, ऐसे में अपनी Product को Promote करने के लिए कुछ यूजर को एक account दिया होता है, जिसे Affiliate Link कहते है.
अगर आप एक Affiliate Marketing की Account Create करते है, और जब वह Product की Promot अपनी Website में करते है.
जो भी इस आपकी Promotimg Link पर क्लिक करके कोई सामान अथवा कोई जरूरी चीज को Amazon और Flipkart से खरीदता है तो उसके बदले में कुछ % आपको दे दिया जाता है, इसे ही Affiliate Marketing से पैसा कमाना कहा जाता है.
Affiliate Marketing अभी बहुत ज्यादा Trend कर रहा है और बहुत सारी website सिर्फ affiliate link से पैसे कमा रहे है. जिस Website या Blog को Google AdSense से Approval नही मिलता है वे सभी Affiliate Link लगाकर ही Blog से पैसे कमाते है क्योंकि ये बहुत ही ज्यादा चल रही है.
आपको बता दे कि Affiliate Marketing की कमाई आप इस बात से पता लगा सकते है जैसे कि आप कोई भी चीज को Buy करने के लिए किसी भी website से खरीदते है, ठीक ऐसे ही आजकल Ecommenre Website पर बहुत ज्यादा लोग Product ख़रीद रहे है.
इसी कारण से जब लोग आपकी Social Media, या Blog पर जाएंगे और लोग आपकी उस promoted लिंक (जो अपने promote किये थे) उस लिंक को देखेंगे और वहाँ क्लिक करेंगे और समान purchase करेंगे तो आपकी कमाई निश्चित होगी.
Affiliate Marketing Account बनाने के लिए आपके आया शायद एक website या blog होना जरूरी है, क्योंकि अगर आपके पास कोई Website/Blog नही होगा तो Affiliate Marketing से Approval नही मिलेगा.
8. Tiktok से पैसा कैसे कमाये
आप सभी लोग अगर smartphone का उपयोग करते होंगे तो Tiktok जरूर चलाते होंगे क्योंकि आज की इस टॉपिक में हम टिकटोक से पैसे कैसे कमाए इसी बात पर बात करेंगे और बताएंगे कि लोग टिकटोक से पैसे कैसे कमाते है.
Tik Tok से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी
Like App से पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी
TikTok एक short video create करने की website या video Creating वेबसाइट है जहाँ आप छोटी-छोटी tiktok वीडियो की lipsing करते है, और जब आप पॉपुलर हो जाते है तो आपको पैसे कमाने की अवसर मिलने लगता है.
अब जानते है कि Mobile से Tiktok से कैसे पैसा कमाते है, दोस्तो TikTok पर जब आप पॉपुलर हो जाते है और जब लोग आपको जानने लगते है, तब आपको तरह-तरह कंपनी से Sponsorship करने के लिए offer आएगा जिससे आप पैसे कमा सकते है.
कितना खर्च होता है Online पैसा कमाने में
ऊपर बताई गई सभी Platform पर Online कम करने की कोई फीस नही लगती है, आप यहाँ फ्री में जाकर Account बनाकर पैसे कमा सकते है.
आज आपलोगो ने क्या-क्या सीखा ?
हमारी इच्छा है कि आप सभी को ये जानकारी बहुत अच्छी और Knowledge लगी होगी हमारी इस पोस्ट Online पैसा कैसे कमाये – टॉप 10 पैसे कमाने के तरीके से आपको क्या सिख मिलती है, हमे कमेंट बॉक्स में बताए और इस article को Share करें. धन्यवाद.