New Paheliyan in Hindi with Answer | नई पहेलियाँ उत्तर सहित

आज का सभी लोगों को New Paheliyan in Hindi with Answer और नहीं पहेलियाँ उत्तर सहित पढ़ने में बहुत मजा आता है, Paheliyan in Hindi with Answer कि इस लिस्ट में आज हम लोग नई-नई पहेलियों के बारे में जानेंगे। वैसे तो जीवन में हर कोई भी चीज पुराना हो जाता है लेकिन पहेलियाँ जो लोग मनोरंजन के लिए उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर पहेलियाँ पुराना हो जाए तो सभी लोग उसका उत्तर जान जाते हैं। और जो पहेलियाँ सभी लोगों को पता है वह पहेलियाँ पूछने में मजा नहीं आता है।

ऐसे में अब हम सभी लोगों को New Paheliyan in Hindi with Answer, कठिन पहेलियाँ with answer, 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, 30 मजेदार पहेलियाँ की बहुत जरूरत होती है। ताकि लोगों को इसके बारे में पहले से पता ना हो और हमें पहेलियाँ बुझाने में काफी मजा आए।

New Paheliyan in Hindi with Answer
New Paheliyan in Hindi with Answer

यहाँ आपको New Paheliyan in Hindi with Answer के साथ-साथ Paheliyan with answer in Hindi and english, Paheliyan questions with answers, Paheli in Hindi question and answer पहेलियों के बारे में बताया जा रहा है। आप यहाँ नई नई पहेलियाँ को अपने उपयोग के हिसाब से पढ़ सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं स्कूल जिंदगी में मौज मस्ती कर सकते हैं।

New Paheliyan in Hindi with Answer – नई पहेलियाँ

1. बिन पावों के चलते देखा,
इत – उत उसको फिरते देखा,
काम विचित्र करते देखा,
जल से उसे मरते देखा।
उत्तर – जूता

2. आदत कुछ कर गुजर जाने की,
जरूरत बस आपका साथ निभाने की,
कहानियों को दी साँसे, इतिहास सभी को उजागर करते है,
मैंने ही सींचे सपने, करो मेरी शक्ति को नमन।
उत्तर – कलम

3. दुशमन में भी दोस्त दिखा दे,
साम दाम दंड भेद सब सीखा दे,
इज्जत बड़ा दे, बम से उड़ा दे,
करके घपला सबका काम तमाम कर दे ।
उत्तर – राजनीति

4. जहाँ बंद करके मुझे चले जाओ,
सुकून से कटे तुम्हारी रात,
खोल ना मुझको जो पाओ,
मार हथोड़ा तोड़ दो साथ।
उत्तर – ताला

कठिन पहेलियाँ with answer

5. एक बूढ़े के बारह बच्चे,
कोई छोटे तो कोई लंबे,
कोई गर्म और कोई ठंडे,
बतलाओ नहीं तो खाओ डंडे।
उत्तर – साल

6. मेरी याद तुझे जब आयेगी, जब तु मेरे बिना,
मेरे भाई को ले जायेगी, जान बसी है भाई की मुझ में,
क्योंकि मैं जान फूंकता, बताओ इसका नाम?
उत्तर – मोबाइल चार्जर

7. तीन टांगो पे होके सवार,
चलता जा रहा मेरा यार,
सुबह से रुके ना शाम
उल्टा ऊपर से करे जय राम राम,
उत्तर – पंखा

8. हरी हरी मछली के,
हरे हरे अंडे,
जल्दी से बूझो पहेली,
नहीं तो पड़ेंगे डंडे,
उत्तर – मटर

9. खोज करोगे सम्मान की,
या जरूरत विद्वान की,
राह में ही दिखाती हूँ,
समेट कर के संसार,
रख भांति भांति का परिवार,
मैं जीवन दर्शन सिखाती हूँ।
उत्तर – किताब

10. लाल – लाल आँखें,
लंबे – लंबे कान,
रुई का फुहासा,
बोलो क्या है उसका नाम।
उत्तर – खरगोश

New paheliyan in Hindi with answer

11. कुछ यादों को छिपा के रखती,
वो लम्हा समा के रखती,
आज देख उसका चेहरा,
लोग आज से तुलना करते रहते है।
उत्तर – Photo

12. कर ले जो मन को काबू,
बना दे भिखारी या बाबू,
छूने का उसे करे है मन,
पिटवा दे जो हुए बेकाबू।
उत्तर – गर्लफ्रेंड

13. चार पैर हैं दो हाथ हैं मेरे,
दूंगी सहारा जब तु साथ है,
चाहे दिन है चाहे रात है,
मेरी औकात की होती बात है।
उत्तर – कुर्सी

14. मुझको उल्टा करके देखो,
लगता हूँ मैं नौजवान,
कोई पृथक नहीं रहता,
बूढ़ा बच्चा या जवान।
उत्तर – हवा

15. मुझे देख तु खुश हो जाये,
जो गई ढूंढ ना पाये,
छिपा के रखती साडी बातें,
क्योंकि तुम खास कहलाये।
उत्तर मुस्कान

Paheli in Hindi question and answer

16. बंद बोतल से बाहर जब निकला,
संसार मिला मुझको पगला,
डूबा गया जो मुझ में खुद को,
दुनियां देखो फिर उसका बदला।
उत्तर – शराब

18. हाल – चाल यदि पूछो उससे,
नहीं करेगा सीधे बात,
सादा लगता है,
पर पेट में रखता दांत।
उत्तर – अनार

19. बड़ी ही सूंदर हूँ मैं
फल से लेकर पकवान तक,
बड़ी ही कड़वी हूँ मैं,
करेले से लेकर चिरैता तक,
बताओ कौन हूँ मैं,
जब तक मौन हूँ मैं,
उत्तर – जुबान

20. आदि कटे तो गीत सुनाऊँ,
मध्य कटे तो संत बन जाऊँ,
अंत कटे साथ बन जाता,
संपूर्ण सबके मन भाता।
उत्तर – गाना

Paheliyan questions with answers

21. वैसे तो मैं हूँ तुम्हारी मान सम्मान,
शान को सिर पे बिठा दिया,
तो हो जाये घोर अपमान,
घिस घिस के सेवा तुम्हारी पूरी,
मेरा जुड़वाँ भी करे मजदूरी,
उत्तर – जूता

22. आकाश हूँ मैं तुम्हारा,
देता हूँ तुमको सहारा,
मेरे ऊपर बैठ जाओ तो,
दूर दूर तक दिखे नजारा।।
उत्तर – छत

23. मुख से ऊई निकला,
हाथ लगाया रुई निकला,
देख तुम्हारी अदाए बेचारी,
तुझे ठीक करने को,
जी मेरा मचला।
उत्तर – इंजेक्शन

24. जंगल मेरी जन्मभूमि है,
महफिल मेरा धाम,
सबके होंठ लग कर देती,
सरगम का पैगाम।
उत्तर- बासुरी

25. ठंडा ठंडा नरम नरम,
नहीं शिमला डर्मी कूल,
जो गए आज खाना भूल,
आओ मेरे पास दूंगा कूल कूल।
उत्तर – फ्रीज़

Paheliyan with answer in Hindi and english

26. घिस-घिस के, रगड़ रगड़ के, चमका दिए मोती,
जब भी तुम सोती, विलुप्त हो जाते मोती,
मोती का कितना रखता ख्याल, चलेगा पता जब हँसेगा लाल।
उत्तर – टूथ ब्रश

27. पढ़ने में, लिखने में,
दोनों में हीं आता काम,
कलम नहीं, कागज़ नहीं,
बताओ क्या है मेरा नाम।
उत्तर – चस्मा

28. दिल में जलन रखता हूँ,
जलने की प्यास रखता हूँ,
दिन रात जला कर पेट अपना,
तेरे भूख का ख्याल रखता हूँ।
उत्तर – चूल्हा

29. खड़ा हुआ था आपके लिए
जब दिखे तत्पर शरण आने को,
पेट तुम्हारा काफी बड़ा किया,
लगे जब भूख मिटाने को,
बिन मेरे बदसूरत संसार,
है करोड़ों नस्ल का मेरा परिवार।
उत्तर – पेड़

30. दो सुंदर लड़के,
दोनों एक रंग के,
एक बिछड़ जाए,
तो दूसरा काम न आए।
उत्तर – चप्पल

Hindi paheliyan on fruits with answer

31. मस्ती से खुशबू जुड़ी हुई है,
प्रेम उल्लास में उलझी हुई है,
कोमल मेरे अंग छूकर,
लगे आज किसी के अंगों को,
जीवनसाथी मिल गई है।
उत्तर – वरमाला

New Paheliyan in Hindi with Answer के बारे में

इस नई पहेलियाँ की इसलिए इसमें आज हम लोग नहीं नहीं पहनी हो तथा उससे संबंधित पहेलियों के बारे में पढ़ रहे थे। उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा जारी किया गया या पहेली आपको पसंद आया होगा।

यदि आपको New Paheliyan in Hindi with Answer पसंद आया है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ तथा इसको अपनी स्कूली प्रतियोगिता में जरूर शामिल करेंगे।

क्योंकि नई-नई पहेलियों को हम सभी को सीखने और पढ़ने का शौक होता है। साथ ही नई नई कहानियों को हम सभी लोगों को पढ़ने का शौक होता है। जिस प्रकार से आप Paheliyan को पढ़ते हैं उसी प्रकार से कहानियां भी पढ़ सकते हैं। हिंदी कोट्स भी पढ़ सकते हैं तथा लाइव सुविचार भी पढ़ सकते हैं।

इन सभी चीजों को पढ़ाना हमारे जीवन में काफी महत्वपूर्ण रहता है। क्योंकि जब हम लोग पढ़ाई पर अपना पूरा फोकस लगाते हैं तो पढ़ते-पढ़ते हमें नींद आने लगती हम बोर होने लगते हैं। जिस कारण से नई नई पहेलियाँ तथा New Paheliyan in Hindi with Answer, हंसाने वाली पहेलियां, 1000 + मजेदार पहेलियाँ, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित, कठिन पहेलियाँ with answer को पढ़ना बहुत जरूरी होता है।

छात्र कोई भी हो पढ़ाई करते वक्त तो हमेशा ही बोरिंग लगती है। ऐसे में मनोरंजन का कोई चीज मिल जाए तो दिन और रात आनंदमय हो सकता है। आशिकी पहेलियों के लेख में हमने नई-नई पहेलियाँ के साथ-साथ Paheliyan in Hindi with answer for School students, इत्यादि पहेलियों को भी शामिल किया है उम्मीद है कि हमारे द्वारा जारी किया गया यह कहानी यह पहेलियों वाला लेख आप को पढ़कर अच्छा लगेगा।

FAQ for New Paheliyan in Hindi with Answer

उड़ नहीं सकती मैं वायु में, चल नहीं पाती सड़कों पर, लेकिन लाखों पर्यटकों को, पहुँचाती हूँ इधर-उधर।

उत्तर – रेल

आँखें दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखों में मेरा धागा, दर्जी के घर से मैं भागा।

उत्तर – बटन

सर्दी की रात मैं नभ से उतरूँ, लोग कहते हैं मुझे मोती, सूर्य का प्रकाश देखते हीं, मैं गायब होती।

उत्तर – शीत

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।