NCR Full Form क्या है और एनसीआर क्या है?

NCR Full Form क्या है: आप सभी फिर से स्वागत है Mehar Tech Hindi साइट पर. आपको यहाँ आज NCR से संबंधित पूरी जानकारी मिलेगी. जैसे कि NCR का फुल फॉर्म क्या है और आज भारत मे कुल कितने NCR है. अपलोगों ने कही न कही News या Newspaper में NCR के बारे में जरूर सुने होंगे. जैसे कि Delhi NCR के बारे में तो जरूर सुने होंगे. आज हम ये भी जानेंगे कि NCR को कब बनाया गया था और एनसीआर को क्यों बनाया गया था.

NCR का Full Form क्या है और एनसीआर क्या है?

आज NCR को लेकर गूगल में बहुत सर्च होते है जैसे कि NCR full form क्या है, NCR का क्या मतलब होता है, भारत में अभी कितने NCR है. Delhi NCR full form, NCR की full form क्या है, NCR का फुल फॉर्म क्या होता है, NCR full form इत्यादि.

क्या आप दिल्ली एनसीआर में रहते है अगर आप एनसीआर में रहते है तो हो सकता है कि अपलोगों को एनसीआर का फुल फॉर्म और एनसीआर के बारे में जानकारी मिली होगी. नही तो आज हम बताने वाले है एनसीआर का फुल फॉर्म क्या है और एनसीआर क्या होती है.

ये सभी NCR का Full Form को जानना हमारे लिए बहुत जरूरी है ज्यादा छात्र और जो एग्जाम की तैयारी करते है. उन सभी को ये जानना जरूरी होता है कि एनसीआर का फुल फॉर्म क्या है. चलिए अब इस पोस्ट को आगे बढ़ाते और जानते है कि NCR Full Form.

NCR Full Form क्या है

एनसीआर (NCR) का full form “National Capital Region” होता है और एनसीआर को हिंदी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कहते है. अभी अपने NCR और दिल्ली एनसीआर के बारे में जानकारी हासिल कर रहे थे लेकिन अब बात करते है एसली मुद्दा पर की NCR में कितने शहर आते है और NCR क्यों बनाया गया है था.

Delhi NCR क्यों बनाया गया है?

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Delhi भारत की राजधानी है और यहाँ बहुत सारे स्टेट के लोगों का आना जाना लगा रहता है. यहाँ तक कि दूर दराज के इलाके से भी दिल्ली आते है.

लोग दिल्ली अपनी जॉब्स और काम करने के लिये आते है. इस तरह दिल्ली की पापुलेशन में काफी बढ़ोतरी हो रही है. जमीन और पानी, राशन आदि की सुविधाओं लोगो तक बहुत मुश्किल से पहुँच रही थी.

रिपोर्ट की माने तो दिल्ली में 10 सालों में लगभग 50 फीसदी आबादी दोगुनी हो रही थी. साथ जब लोग बढ़ेंगे तो जाहिर सी बात है मुश्किलें तो बढ़ेगी ही. क्योंकि इतना ज्यादा पापुलेशन को रहने और खाने पीने का इंतजाम भी तो करना होता है.

दोस्तों जो लोग Railway, SSC, UPSC, GK की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अच्छी जानकारी हो सकती है. आपको यहाँ NCR full form और एनसीआर (NCR) की पूरी जानकारी मिलेगा.

तो हम बात कर रहे थे NCR क्यों बनाया गया तो पापुलेशन को कंट्रोल और पानी, बिजली, राशन को सही से पहुचाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक निर्णय लिया कि हम आसपास के राज्यो की शहरों को भी Delhi NCR बनाकर दिल्ली में जोड़ देंगे. जिससे लोग उन शहरों में भी रहकर दिल्ली की पापुलेशन पर कंट्रोल हो सकता है. यहाँ पापुलेशन का मतलब सिर्फ दिल्ली की नागरिक नही बल्कि सभी राज्यो से आये लोगों की बात कर रहे है.

इसलिए दिल्ली NCR बनाकर आस पास के राज्यों की शहरों को जड़कर एक दिल्ली NCR बनाई गई थी. इससे जमीन की कमी भी पूरी हो गयी और लोगों को भीड़ से भी राहत मिल गयी है.

अभी दिल्ली एनसीआर में बहुत सारे District को मिलाकर एक NCR का निर्माण किया गया है. आपको अभी NCR की सभी जानकारी नीचे मिलेगा.

Delhi NCR में कुल कितने स्टेट है?

अभी दिल्ली एनसीआर में कुल 3 राज्यो के शहर आते है जो दिल्ली के आस-पास के इलाके को लिया गया है. दिल्ली एनसीआर में दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा के शहरों को दिल्ली एनसीआर में शामिल किया गया है. इस प्रकार हम कह सकते है कि दिल्ली एनसीआर तीन राज्यों को मिलाकर बनाया गया है. आइये अब जानते है NCR में कितने District आते है.

Delhi NCR में कुल कितने District शामिल है?

दिल्ली एनसीआर में कुल 24 District शामिल है जो हरियाणा, उत्तर प्रदेश, और राजस्थान के शहर शामिल है. आपको दिल्ली एनसीआर के सभी District की लिस्ट नीचे मिल जाएगी.

Delhi NCR में उत्तर प्रदेश के कुल 8 शहरों को लिया गया है. और राजस्थान के 2 शहरों को लिया गया है और सबसे ज्यादा हरियाणा के 14 शहरों को दिल्ली एनसीआर में जोड़ा गया है. आइये अब इन सभी शहरों के नाम जानते है क्या-क्या है.

UP (उत्तर प्रदेश)

Goutam Budh Nagar
Ghaziabad
Muzaffarnagar
Meerut
Bulandshahr
Baghpat
Hapur
Shamli

राजस्थान (Rajasthan)

Alwar
Bharatpur

हरियाणा (Hariyana)

Guru gram
Faridabad
Mahendergarh
Bhiwani
Charkhi Dadri
Nuh
Rohtak
Sonipat
Rewari
Jhajjar
Panipat
Palwal
Jind
Karnal

आपको Delhi NCR में जुड़ी सभी शहरों की जानकारी मिल गयी होगी. आगे हम दिल्ली एनसीआर से जड़ी और भी जानकारी जनेंगें.

पैसे कमाने वाली एप्प के बारे में पूरी जानकरी हिन्दी में
Instagram से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
तुरंत रिलीज हुई movies कैसे download करे
Like App से पैसे कैसे कमाए हिंदी में
TikTok से पैसे कैसे कमाए हिंदी में जानिए
10000 के अंदर सबसे बेस्ट स्मार्टफोन कौन सा है?

Delhi NCR को सन 1985 में लागू किया गया था आपको फिर से बता दु की दिल्ली NCR में आस पास के 24 शहरों को मिलकर एक NCR बनाया गया है जिसे दिल्ली एनसीआर कहते है. NCR Full Form.

Your Opinion About NCR Information

यहाँ आपको Delhi NCR Full Form से लेकर दिल्ली एनसीआर तक पूरी जानकारी अपलोगों को प्रोवाइड किया गया है. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें लिखियेगा जरूर. यदि अभी भी और कोई सवाल है NCR Full Form और दिल्ली एनसीआर के बारे में तो पूछना न भूले.

Delhi NCR – FAQ

एनसीआर का फुल फॉर्म क्या होता है?

NCR का फुल फॉर्म National Capital Region होता है जिसे हिंदी में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र कहते है.

एनसीआर कब लागू हुआ?

Delhi एनसीआर 1985 में लागू हुआ था.

NCR में कितने जिले है?

NCR में कुल 24 जिले है जिसमें राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश शामिल है.

राजस्थान का कौन सा जिला एनसीआर में शामिल है?

राजस्थान का अलवर और भरतपुर एनसीआर में शामिल है.

हरियाणा के कितने जिले एनसीआर में आते है?

हरियाणा के 14 जिले एनसीआर में आते है.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।