MCA क्या है और एमसीए कैसे करे पूरी जानकारी | Best IT Course

MCA क्या है: आजकल सभी को Computer Field में जाने की ज्यादा रुचि रखते है. क्योंकि पिछले दिनों में कंप्यूटर काफी तरक्की की है जिससे लोगों का लगाव Computer से जुड़ गया है.

ऐसे में सभी लोग चाहते है कि वे Computer की पढ़ाई कर आगे की Career Computer में ही बनाये. इसके लिए बहुत सारे Course उपलब्ध है जो कंप्यूटर की जानकारी प्रदान करने में मदद करता है. आज हम आपको Computer Course MCA की बात करने वाले है.

आज हम जनेंगे कि MCA क्या है, MCA का Full Form क्या होता है, MCA कैसे करे, एमसीए कोर्स क्या है, एमसीए में एडमिशन के लिए क्या eligibility होती है, और MCA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है.

मतलब कि आज की इस आर्टिकल में हम एमसीए के बारे में पूरी जानकारी दिया जाएगा. सभी कंप्यूटर में रुचि रखने वाले छात्रों से कहना है कि यदि आपको एमसीए करना है तो आपको इसके बारे में complete information लेना जरूरी हित है.

MCA का फुल फॉर्म क्या होता है?

एमसीए का फुल्ल फॉर्म “Master of Computer Application” होता है. ये एक प्रकार का कंप्यूटर संबंधित कोर्स है. इस कोर्स में कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दिया जाता है.

एमसीए क्या है – What is MCA Course

MCA एक post graduate degree course है. जिसमें Computer और Computer से जुड़ी जानकारियाँ दिया जाता है. जैसा कि आपके बताया गया है कि ये एक स्नातकोत्तर कोर्स है, एमसीए करने के लिए सबसे पहले आपको BCA (Bachelor of Computer Application) करना होता है.

MCA तीन साल का डिग्री कोर्स है जिसको करने के बाद आप IT Field में और Software Field में काम कर सकते है.

BCA का है और बीसीए कैसे करे

एमसीए करने के बाद और भी कई प्रकार के काम कर सकते है जिसकी जानकारी आपको नीचे दिया जाएगा. साथ ही आपको ये भी बता दु की यदि आपको MCA करना है तो पहले आपको BCA के बारे में पूरी जानकारी लेने जरूरी होता है.

तभी आप BCA करने के बाद MCA कर सकते है. BCA के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए Link क्लिक करे.

MCA क्या है और एमसीए कैसे करे पूरी जानकारी

एमसीए में आपको Computer Programming Language के द्वारा बेहतर और best Software बनाने और Software Testing के बारे में बताया जाता है. इस कोर्स में Software से संबंधित एडवांस चीजे बताई जाती है. ताकि आप एक अच्छा Software Engineer बन सके.

MCA में तीन Semester होते है अगर आपको भी एक बेहतर कैरियर बनाना है कंप्यूटर क्षेत्र में तो MCA आपके लिए Best Course साबित हो सकता है. एमसीए में आपको Best Computer Programmimg language को समझाया जाता है, जैसे कि Java, C++, Pythen, php, MYSQL और भी सभी जरूरी language पढ़ाया जाता है.

अपने अभी तक MCA का फुल फॉर्म और एमसीए क्या है इसके बारे में जानकारी ले रहे थे. लेकिन अब जानते है कि एमसीए के लिए क्या योग्यता चाहिए होती है.

MCA के लिए Eligibility होती है

यदि आपको MCA करना है तो आपको Graduation पूरी करनी होती है. वो भी Graduation Computer Application से होनी चाहिए. इसके लिए आपको BCA करने होते है. लेकिन यदि आप Graduation B.Sc वो भी PCM या IT Field से. साथ ही आपको इस सभी कोर्स में कम से कम 50% Marks होनी चाहिए.

उसके बाद ही आप MCA के लिए योग्य हो सकेंगे. आइये अब विस्तार से जानते है कि एमसीए तक पहुँचने तक किन-किन रसतों से गुजरना होता है.

पहले 10th Pass करे

अगर आपको BCA और MCA आगे चलकर करना है तो आपको शुरू से ही कंप्यूटर के सम्बन्धित जानकारी लेना होगा. ताकि आगे आने वाले समय मे BCA करने में कोई प्रॉब्लम न हो. दोस्तों एमसीए करने का सबसे पहला रास्ता होता है मैट्रिक परीक्षा, इसमें आपको अच्छे मार्क्स से पास होना जरूरी होता है.

साथ ही जब आप मैट्रिक में जाते है तो उसके बाद ये उसके पहले आपको computer basic information के बारे में जान लेना चाहिए, ताकि आगे आपको पढ़ाई करने में कोई प्रॉब्लम न हो. इसके लिये आप कोई भी सरकार या प्राइवेट संस्था से DCA (Diploma in Computer Application) और ADCA (Advance Diploma in Computer Application) कर सकते है.

आपको बता दे कि मैट्रिक लेवल पर ये बेसिक कोर्स जरूर कर ले ताकि कंप्यूटर के बारे में थोड़ी जानकारी हो जाये. दोस्तों DCA 6 महीने से लेकर 1 साल का कोर्स होता है. साथ ही हम ADCA की बात करें तो ये लगभग 1 साल का कोर्स होता है.

बारहवीं पास करे

10th पूरा होने के बाद आप एक अच्छे कॉलेज में 12th में  Science Subject के साथ Admission करा लें. ध्यान रहे subject choose करते समय Maths और Computer Science को अवश्य चुने.

अगर आपको Computer Science नही लेना तो फिर भी कोई बात नही लेकिन अपनी सब्जेक्ट में Maths को चुनना अनिवार्य होता है BCA, एमसीए करने के लिए.

Graduation करे

जब आपका 12th complete हो जाये तो आपको BCA के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है. BCA का बारे में जानकारी पाने के लिए ऊपर दिए गए Link पर क्लिक करे. अगर आप B.Sc करते है PCM या IT Field से तो भी आपको एमसीए में Admission मिलता है.

MCA Entrance Exam कैसे Pass करे

जब आप सभी चीजें पूरी कर लेते है तो अब बारी होती है एमसीए में Admission कराने की तो आपको बता दु की MCA में Admission करने के लिए प्रवेश परीक्षा देने हित है. Graduation Complete होने के बाद आपको एमसीए के लिए फॉर्म भर देनी चाहिए.

जिसके लिए आपको MCA Entrance Exam Clear करना होता है. कुछ कॉलेजों में मैरिट के हिसाब से भी एडमिशन होता है. ये तो सफ़ है कि अगर आपको MCA में पढ़ाई करनी है तो आपको BCA या B.Sc में कम से कम 50% marks तो होना ही चाहिए.

अगर बात करे MCA Entrance Exam Pattern की तो आपको बता दु की इसमें Mathematics, Logical Reasoning, Computer Awareness, English, Anyletics Ability से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

जब आप एमसीए प्रवेश परीक्षा पास कर लेते है तो आपको एक अच्छा सा कॉलेज में एडमिशन करवाना लेना और BCA की पढ़ाई को अच्छी तरह से करना होता है. तभी आगे की लाइफ में आपको जॉब्स मिलेंगे.

MCA करने के क्या फायदे है

अब बात करते है एमसीए course करने के फायदे के बारे में तो आपको बता दे कि एमसीए करने के बाद आप नीचे दिए गए निम्नलिखिति जगहों पर काम कर सकते है.

  • Software Developer
  • Software Engineer
  • IT Team Leader
  • Project Manager
  • System Analyst
  • Software Application Architect
  • Software Programmer
  • College Teacher

MCA करने का बाद किस फील्ड में जॉब कर सकते है

आइये अब हम इस बात का भी चर्चा करते है कि हमे एमसीए के बाद किन-किन जगहों पर जॉब मिलने की सम्भवना रहती है आइये जानते है. आपको नीचे दिए गए उन सभी क्षेत्र में कार्य करने को मिल सकते है.

  • Banking Sector
  • Chief Information Officer
  • Commercial & Industrial Designer
  • Computer Presentation Specialist
  • Computer Scientist
  • Computer Support Service Specialist
  • Computer Systems Analyst
  • Consultant
  • Database Administrator
  • Database Management Companies
  • Design Support and Data Communications Companies
  • e-Commerce Companies
  • Government Agencies
  • Information Systems Manager
  • Junior Programmer
  • Networking Companies
  • Project Leader
  • Schools and Colleges
  • Security and Surveillance Companies
  • Software Developer
  • Software Development Companies
  • Software Engineer or Programmer
  • Software Publisher
  • Stock Exchanges
  • Systems Administrator

Best MCA College in India

आइये अब हम भारत के सबसे अच्छे MCA College की बात करते है. भारत के सभी एमसीए College के नाम नीचे दिया गया है. जो कि one of the best mca college में आता है.

  • Birla Institute Of Technology, Mesra
  • Christ University, Bangalore
  • Department Of Computer Science, Savitribai Phule Pune University, Pune
  • Motilal Nehru National Institute Of Technology, Ahmedabad
  • National Institute Of Technology Karnataka, Surathkal
  • National Institute Of Technology, Rourkela
  • National Institute Of Technology, Tiruchirappalli
  • P. S. G. College Of Technology, Coimbatore
  • School Of Computer And Information Sciences, University Of Hyderabad
  • School Of Computer And Systems Sciences, Jawaharlal Nehru University, Delhi
MCA की सैलरी कितनी होती है

आइये अब हम बात करने वाले है MCA के बाद जॉब करने पर कितनी तक कि सैलरी मिल सकती है. दोस्तों एमसीए करने के बाद आपको 20,000 से 35,000 तक कि सैलरी पा सकते है.

BDO कैसे बने पूरी जानकरी हिंदी में 
IAS Officer कैसे बने पूरी जानकारी 
UPSC क्या है और upsc कैसे क्लियर करे
PhD क्या है और पीएचडी कैसे करे 
Polytechnic क्या है और पॉलिटेक्निक कैसे करे 
NDA क्या है और एनडीए की तैयारी कैसे करे 

लेकिन ज्यादातर Software Engineer खुद की बिजनेस करता है और अपनी ही कंपनी चलाता है. अपनी खुद की सॉफ्टवेयर बना सकते है या तो अपनी सॉफ्टवेयर कंपनी खोल सकते है. जिससे आप लाखो कमा सकते है.

Your Opinion

उम्मीद है कि आप सभी को अब MCA के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी. आप सभी को MCA क्या है, MCA कैसे करे, MCA की Eligibility, MCA के फायदे के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गया होगा.

अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है एमसीए Course से संबंधित तो कृपया हमें कमेंट में बताए. साथ ही हमारी सभी अपडेट पाने के लिए Facebook और Instagram पर हमें Follow करे.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।