Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer – हिंदी पहेलियाँ

Hindi Paheliyan के इस लेख में Majedar Paheliyan in Hindi with Answer के बारे में बताया जाएगा। पहेलियाँ एक प्रकार का मनोरंजन का साधन है जिससे बच्चों का दिमागी शक्ति तथा तर्क शक्ति को बढ़ाने में बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होती है।

यहां आपको 100+ Hindi Paheliyan in Hindi with Answer सहित हिंदी पहेलियाँ का संग्रह देखने को मिलेगा। जहां से आप तरह-तरह के Paheli in Hindi with Answer को पढ़ने का मौका मिलेगा। आज के इस लेख में Majedar Hindi Paheliyan के साथ-साथ मजेदार हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित को पढ़ने का मौका मिलेगा।

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer
Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

Best paheliyan in hindi with answers | Best paheliyan with answer in hindi | Majedar paheliyan in hindi with answer image | Hard paheli with answer | Paheliyan questions with answers | Paheliyan in hindi with answer for school students | Paheliyan funny with answer | Hard paheliyan in hindi with answer | Paheli in hindi.

हिंदी पहेलियाँ को बच्चे अपने भविष्य में सदा अपने पढ़ाई के समय क्विज प्रतियोगिता तथा तरह-तरह के मनोरंजन के लिए उपयोग किया जा सकता है। साथिया काव्या में बता देंगे आज के पहेलियाँ में हम लोग बच्चों के लिए हिंदी पहेलियाँ में शामिल किया है जिसे पढ़कर बच्चों को काफी ज्यादा अच्छा लगेगा।

Best paheliyan in hindi with answers

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

1. एक है काली धोती, जाड़े में हो हरदम सोती,
गर्मी में है छाया लेते, सावन में वह हरदम रोती।
उत्तर – छाता

2. परिचय के अंदर है बंद,
स्वाद जैसा कलाकंद,
बाजार हो या भीड़ या मेला,
खाया जाता है अकेला-अकेला।
उत्तर – केला

3. पैर नहीं पर चलती हूं,
कभी ना राह बदलती हो,
हमेशा नापनाप कर चलती हो,
तू भी ना घर से कभी हटती हूं।
उत्तर – घड़ी

4. चलने को तो चलता हूं गर्मी में सबको ठंडक पहुंचाता हूं,
खुद को गर्म रख कर लोगों को ठंडक पहुंचाता हूं।
उत्तर – पंखा

Paheli in hindi with answers

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

5. मैं एक ऐसा प्राणी हूं,
कभी भी मर नहीं सकता हूं,
मेरा निश्चित आकार नहीं है,
जैसा चाहो बन जाता हूं।
उत्तर – अमीबा

6. हाथ और चेहरा है लेकिन कुछ भी पक्का नहीं सकती हूं हमेशा मुस्कुराती रहती हूं।
उत्तर – घड़ी

7. वह क्या है जो हमारे आसपास हमारे वातावरण में फ्री मिलता है लेकिन हॉस्पिटल में पैसों से मिलती है?
उत्तर – ऑक्सीजन

8. अगर प्यास लगे तो पी सकते हैं भूख लगे तो खा भी सकते हैं ठंड लगे तो उसे जला सकते हैं जल्दी बताइए इस पहेलियाँ का नाम?
उत्तर – नारियल

9. मैं एक ऐसी चीज हूं जिसे इंसान ने के लिए तो जिंदा रह पाए अगर हम निकले तो इंसान मर जाएं।
उत्तर – पानी

10. बिना चूहे के खीर बनी ना मीठी नमकीन थोड़ा-थोड़ा खा गए बड़े शौकीन।
उत्तर – चूना

छोटी-छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

11. हमेशा धूप में आने पर जलने लगती हूं,
और छांव में आने पर मुरझा जाती हूं,
हवा चलने पर मर जाती हूं बताओ क्या है मेरा नाम?
उत्तर – पसीना

12. दुनिया की सभी धन दौलत से बड़ी हूं मैं
सब चीजों के ऊपर हूं मैं
जो पाए पंडित बन जाए जो ना पाए
जिंदगी भर मूर्ख रहकर पछताए?
उत्तर – शिक्षा

13. दो अक्षर का मेरा नाम आता हूं सभी के खाने में काम उल्टा लिखकर नाच दिखाओ फिर क्यों अपना नाम बताओ और सुनाओ।
उत्तर – चना

14. ऐसा क्या चीज है जिसके पास चेहरा है दो हाथ है मगर टांगे नहीं है?
उत्तर – Puzzle

15. मैं एक आदमी को दो बना देता हूं मैं क्या हूं?
उत्तर – आईना

Hard paheli with answer

16. ऐसी कौन सी चीज है जो जागे रहने पर?
उत्तर – पलकें

17. एक बार आता है जीवन में, दोबारा नहीं आता?
उत्तर – मौत

18. हुआ क्या है जिसे खाते ही आप लाल हो जाते हैं और पीते ही शांत हो जाते हैं?
उत्तर – क्रोध गुस्सा

19. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम छू नहीं सकते हैं?
उत्तर – वायु हवा

Majedar paheliyan in Hindi with answer

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

20. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हैं?
उत्तर – शराब

21. पैर नहीं फिर भी चलती है बताओ क्या है इसका नाम?
उत्तर –  समय

22. ऐसी कौन सी चीज है जो रात को निकाल कर सोते हैं?
उत्तर – चश्मा

23. हुआ क्या है जो लोग अपने से ज्यादा दूसरों को लेते हैं?
उत्तर – नाम

24. तुम आंखों से छोटी से छोटी कौन सी चीज देख सकते हो?
उत्तर – पतला सा एक बाल

25. ऐसा कौन सी चीज है जिसे पति ले तो पत्नी परेशान पत्नी ने तो पति परेशान?
उत्तर – नशीली वस्तुओं का सेवन

20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

26. ऐसी कौन सी चीज है जो भूख लगने पर तो खा सकते हैं प्यास लगे तो पी सकते हैं ठंड लगे तो जला सकते हैं जल्दी बताओ इसका नाम कौन सा फल है यह?
उत्तर – नारियल

27. बिना तेल की जलता है बिना पैर के चलता है उजाला को पूरी दुनिया में पहुंचाता है अंधेरा को दूर करता है।
उत्तर – सूरज

28. जितना ज्यादा सेवा करता हूं इतना ज्यादा घटता हूं सभी लोगों का शरीर में सौंदर्य करण को निहारता हूं?
उत्तर – साबुन

29. ऐसा चीज है जिसकी चाहत टांगे और दो सूप और तमाशा देख कर ऊपर नीचे करो मेरा काम?
उत्तर – तराजू

Majedar paheliyan in Hindi with answer photo

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

30. एक थाल मोती से भरा सबके सिर पर होना धारा चारों और वह थाली फ्री मोतियों से एक ना गिरे?
उत्तर – आकाश

31. मेरे नाम में फूल भी है मेरे नाम में फल है बताओ मेरा नाम क्या है?
उत्तर –  गुलाब जामुन

32. ऐसी कौन सी चीज है चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन उसे खाते नहीं?
उत्तर – प्लेट

33. जिसे आप देख नहीं सकते हैं उसे क्या कहते हैं?
उत्तर – अदृश्य

35. ऐसी कौन सी चीज है जिसे काटते हैं?
उत्तर – समय

Majedar paheliyan in hindi with answer image

Best Majedar Paheliyan in Hindi with Answer

36. ऐसी कौन सी चीज है जो खींचने पर छोटी हो जाती है?
उत्तर – धूम्रपान करने वाली चीजें जिससे जीवन छोटी हो जाती है।

37. हुआ क्या है जो सोने की मगर सोने से बहुत सस्ती है?
उत्तर – बिस्तर

38. ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती है?
उत्तर – भावनाएं हमें छोटी है परंतु यह में दिखाई नहीं देती है।

39. ऐसा क्या है जिसके 4 पैर होते हैं लेकिन काम नहीं करते हैं?
उत्तर – कुर्सी

Hard paheliyan in hindi with answer

40. ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां पहनती हो लड़के खाते हैं?
उत्तर – लॉन्ग

41. लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात को दिखाई देते हैं?
उत्तर – आइब्रो

42. ऐसी कौन सी चीज है जो बिकती नहीं है?
उत्तर – संस्कार शिक्षा

43. अगर 8 को आधा कर दिया जाए तो जीरो और चार के अलावा और क्या जवाब आएगा?
उत्तर – विराट को उपर से नीचे तक आया करो तो जवाब 3 और उल्टा 3 आएगा।

44. वह कौन सी चीज है जो दरवाजे से गुजरती है लेकिन ना कभी अंदर आती है और ना कभी बाहर जाती है?
उत्तर – की होल

Paheliyan in hindi with answer for school students

45. ऐसी कौन सी चीज है जो बिना टूटे यूज नहीं कर सकते?
उत्तर-  नारियल

46. पत्नी से पहले पति की उम्र जाता है?
उत्तर – क्योंकि पुरुष की रोग प्रतिरोधक क्षमता के अंदर उम्र के साथ काफी तेजी में कमी होती है जिस कारण से पत्नी से पहले पति मर जाता है।

47. साल भर कौन से फल बिकते हैं?
उत्तर – तरबूज

48. भारत में कितने फल हैं?
उत्तर – 50 से अधिक सवदेशी फल पाए जाते है भारत में

49. सबसे अच्छा फल कौन सा होता है?
उत्तर – सबसे अच्छा फल आम होता है।

50. पानी कब नहीं पीना चाहिए?
उत्तर – खाने के आधा घंटा पहल और बाद में।

Paheliyan in hindi with answer

51. दुनिया में सबसे महंगा फ्रूट कौन सा है?
उत्तर – युबरी खरबूजा

52. रात में कौन सा फल खाना चाहिए?
उत्तर – केला, नाशपाती तथा सेब

53. पति और पत्नी का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर – जीवनसाथी

54. ऐसी कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते हैं?
उत्तर – बाराती

55. ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती ही रहती है?
उत्तर – आयु

Paheliyan Paheliyan

56. ऐसी कौन सी चीज है जो कभी पुरानी नहीं होती?
उत्तर – शहद जिसे बहुत दिनों तक डब्बे में बंद करके रख सकते है।

57. लड़कों को लड़कियों की कौन सी चीज पसंद आती है?
उत्तर – लड़कियों के बल

58. बिना पैर के कौन चलता है?
उत्तर – सांप

59. ऐसा कौन सा पक्षी है जो बच्चे को जन्म देता है?
उत्तर – चमगादड़

60. मैं एक आदमी को दो बना देता हूँ मैं क्या हूँ?
उत्तर – आईना

Paheli in hindi

61. ऐसी क्या चीज है जिसके पास चेहरा है दो हाथ है मगर टांगे नहीं है?
उत्तर – पजल

62. तुम आंखों से छोटी से छोटी कौन सी चीज देख सकते हो?
उत्तर – छोटी

63. ऐसी कौन सी चीज है जो बिना टूटे यूज नहीं कर सकते?
उत्तर – कोकोनट

64. वह कौन है जो सिर्फ पीटने के लिए बना है?
उत्तर – ढोल

65. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हैं?
उत्तर – समय

Paheliyan with Answer

66. ऐसी कौन सी चीज है जो पानी के अंदर खाते हैं?
उत्तर – पानी के अंदर अंडे खा सकते है हमलोग

67. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहनते भी हैं और खाते भी हैं?
उत्तर – जूता

68. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पीने के लिए खरीदते हैं लेकिन पीते नहीं है?
उत्तर – गिलास

69. एक पैर वाले व्यक्ति का क्या नाम है?
उत्तर – यूनीपैड

70. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा होते ही उड़ने लग जाती है?
उत्तर – धुवां

Hindi paheliyan for school with answer

71. किसकी आंखें होती हैं पर देख नहीं सकता?
उत्तर – गुड़िया

72. ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम काटते हैं?
उत्तर – समय

73. किस सब्जी में पानी होता है?
उत्तर – ककड़ी

ऐसा कौन सी चीज है जो पति एक रोज और पत्नी साल भर में सिर्फ एक बार पहनती है?
उत्तर – जनेऊ

Majedar Paheliyan in Hindi का निष्कर्ष

यहां आप लोगों ने 100+ Majedar Paheliyan in Hindi with Answer को बहुत ही आसानी से पड़ा। साथ ही यहां आपको पहेलियाँ उत्तर सहित दिया गया है। जिसे पढ़कर आप लोग हिंदी पहेलियाँ का काफी ज्यादा आनंद उठा सकते हैं।

उम्मीद है कि हमारे तरफ से जारी किया गया यह हिंदी पहेलियाँ आप सभी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया होगा। क्योंकि हमने अपने इस Hindi Paheliyan Collection मैं एक सौ से अधिक पहेलियों का लिस्ट आप लोगों के लिए बनाया है।

आप इन Paheliyan को किसी भी रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि पहेलियाँ इन हिंदी पहेलियाँ विथ आंसर पहेलियाँ इन उर्दू विद आंसर पहेलियाँ इन उर्दू पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर पहेलियाँ विद आंसर इन उर्दू पिक्चर। दया और भी अन्य तरह तरह के पहले उपलब्ध है जिसे पढ़कर आपके तथा आपके बच्चों को भविष्य में मस्तिष्क का निर्माण बेहतर तरीकों से होगा।

100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | Paheliyan with answer | Paheliyan in Hindi | 40 मजेदार पहेलियाँ | 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित | हंसाने वाली पहेलियाँ | छोटी-छोटी पहेलियाँ उत्तर सहित | Hindi Paheliyan | Paheli and answer.

Hindi Paheliyan का मतलब ही होता है कि मुझे तो जाने। मतलब कि बुझे तो जाने का मतलब यह है कि कोई भी आपसे पहेलियाँ पूछने के बारे में कहेगा और आप को समझदार होने के प्रति उस पहेली में छुपे रहस्य को आपको बताना होगा। पहेलियाँ सदा से ही हमारे जीवन में रहती आई है।

क्योंकि हमारे दैनिक जीवन में भी लोग तरह-तरह के पहेलियाँ जो जीवन के आधार पर पहेली होती है। उन सभी पहेलियों को हमारे जीवन में हमेशा है काम आता है। ऐसे में हमारी तरफ से जारी किया गया Majedar Paheliyan in Hindi with Answer को उम्मीद है कि आप सभी लोग पसंद किए होंगे।

FAQ for Majedar Paheliyan in Hindi with Answer
  1. हिंदी पहेली हमारे बच्चों के जीवन में किस प्रकार काम आता है?

    हिंदी पहेली हमारे बच्चों के जीवन में एक सकारात्मक सोच जगह थी तथा सोचने और समझने की क्षमता को बढ़ाता है।

  2. मजेदार हिंदी पहेलियाँ क्या होती है?

    मजेदार हिंदी पहेलियाँ का मतलब है कि ऐसी पहेलियाँ जो पूछने के लिए और मुझे तो जाने के लिए उपयोग किया जाता है मजेदार हिंदी पहेलियाँ कहलाती है।

  3. ऐसा क्या चीज है जिसके पास चेहरा दो है हाथ है मगर टांगे नहीं है?

    उत्तर – पजल

  4. मैं एक आदमी को बना देता हूं मैं क्या हूं?

    इस पहेली का उत्तर है प्रतिबिंब बनाने वाला आईना इसमें हम लोग चेहरा देखते हैं।

  5. ऐसा कौन सा चीज है जो जागे रहने पर खुली रहती है सोने पर बंद हो जाती है?

    ऐसी चीज हमारी पलकें हैं जो जागे रहने पर खुली रहती है सोने पर बंद हो जाती है।

  6. पहेलियाँ में क्या शिक्षा देती है?

    पहेलियाँ हमें हमारे जीवन में आने वाली कठिन समय तथा अपने बुद्धि विचार को प्रखंड तथा उसे बढ़ाने का अनुभव को बढ़ावा प्रदान करता है।

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।