Like App से पैसे कैसे कमाये: ये app एक polpular short video creation app है. Like App app पर Videos बना कर लोगों के साथ शेयर करते है. जैसे किसी सोशल मीडिया पर Videos को शेयर किया जाता है. आज हम इस के बारे में बताएंगे कि Like App से पैसे कमाए और साथ में Like क्या है (What is Like App) के बारे में बताएंगे.
आजकल Short Videos प्लेटफार्म में Tik Tok और Likee App ही चल रहा है. ऐसे में लोगों को ये जानना था कि Like APPlication से पैसे कैसे कमाए तो आज हम सोचें क्यों नही इस topic पर ही बताया जाए. TikTok पर भी पैसा कमा सकते है. यदि आपको नही पता है तो नीचे पढ़े आपको जानकारी मिल जाएगी.
Like App से पैसे कैसे कमाए
आजकल short video बनाने का जमाना चल रहा है. आजकल सभी लोग short videos को like करने लगा है. क्योंकि Short Video बनाने और देखने मे मज़ा आता है. साथ ही चाहे मस्ती करनी हो या अपनी कला को लोगों के सामने प्रदर्शित करना हो तो लोग short videos के जरिये Like app पर शेयर करते है.
Likee App में लोग पैसे भी कमा सकते है और अपनी Fans Follower भी बढ़ा सकते है. Like Application को Google Play Store से Free में Download कीज जा सकता है. क्या आपको भी Like App पसंद आया है क्योंकि आजकल तो सभी के Mobile में ये App होते है. जिसको मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
फिलहाल आज हम इस App में मतलब की आज हम बताएंगे की Like App से पैसे कैसे कमाए (How to Earn Money With Like App) और Like क्या है (What is Like) जिसकी पूरी जानकरी नीचे मिलने वाली है.
Like क्या है?
पहले आपको ये बता दु की Like App का नाम लाइक नही बल्कि “Likee” लेकिन सब इसे Like ही बोलते है इसलिए हम भी इसे like app ही बोलते है. Like App को July 2017 में Bingo के द्वारा publish किया गया था.
Like App एक Singapore based Short Video बनाने शेयर करने की App है. इस App में Short Videos Cteate करने के साथ साथ editing कर सकते है. इस video प्लेटफार्म पर Magic और Sticker वाली videos को बना कर शेयर कर सकते है. ये Android और iOs दोनों OS पर work करता है.
Like Application कैसे काम करता है?
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Like App एक बहुत ज्यादा पॉपुलर App है. Like को आप Ad के रूप में Youtube, और Internet पर देखे होंगे. Like Comedy Videos के मामले में पूरा पॉपुलर है. अपने देखा होगा कि Like App Youtube पर जो Ad आती है उस पर ज्यादा कॉमेडी वीडियो ही रहता है.
आगे आपको पता चलेगा कि Like पे पैसे कैसे कमाये क्योंकि Like App से पैसे कमाने के बारे में बताने से पहके हमें लगता है कि उस app के बारे में पहले बताना चाहिए.
Like app को कैसे Download करें
Like को डाउनलोड करना कोई ज्यादा मुश्किल नही है. लाइक App को आप simply Google Play Store पर “Likee” लिखकर search करने से आसानी से मिल जाएगी.
जब ये Application Download हो जाती है Play Store से तो आपको इसे open करना है. Open करने के साथ ही Login पर जाना है और एक Like Account Cteate करना है. Like App को आप Email या Mobile Number से Signup कर सकते है. आप अपनी Mobile Number Like App में आसानी से Account बना सकते है.
Like App के Features
Like में Account बनाते ही Videos देखने और Video बनाने के लिए स्वतंत्र हो जाते है. उसका मतलब ये नही की आप जो न करें वो वीडियो बनाएंगे. ऐसा मैन इसलिए बताया कि Like App में कुछ भी गलत करते है तो App की तरफ से आपको violation करने के लिए कुछ सज़ा penalty लगा सकती है.
Like में Level के हिसाब से Account को बाटा गया है जो जितम Level को Complete करेगा उसको उतना ही ज्यादा फायदा Like की तरफ से मिलेगा. Like में Level को पर करने पर ही नए features को आपके Like Account में दिया जाएगा अन्यथा आपकी कोई भी features का लाभ नही उठा सकते है.
जैसा कि इस पोस्ट में हम Like App से पैसे कैसे कमाए के बारे में सिख रहे है तो ये भी आपको बता देता हूँ कि जब आप Like पर कुछ कमाते है तो Minimam Withdrwa Limit 20$ है. यदि आपके Account में 20$ (Twenty Dollar) से ज्यादा या बराबर हो तभी आप Like Account से Apne Account में Transfer कर सकते है.
Like App से पैसे कैसे कमाए?
अब हम बात करते है Like से पैसे कमाने के विषय में यहाँ आपको Like से पैसे कमाने के बहुत से तरीको के बारे में सीखने को मिलेगा.
Go Live से पैसे कमाए?
जब आप Like पर Live Streaming करते है और बहुत सारे लोग जब आपको देखते है आपकी बातों को सुनते है. जब आप एक popular creater बन जाते है. जब आपको लोग चाहने लगते है. इससे भी जरूरी बात ये है कि जब आपकी Account Live वाली features को complete कर लेता है. उस टाइम से आप अपनी Account से Live आ कर अपने fans के साथ जुड़ सकते है.
लोग जब आपको ज्यादा चाहने लगेगा तो जब आप Live करते है तो लोगों की तरफ से Gift मिलेगा. ये Gift नही बल्कि पैसा होता है. क्योंकि जो आपको gift भेजता है उनको भी Girft भेजने लिए पैसे लगते है. इसी कारण से जब वो gift आपको मिलता है तो इसके बदले में Like Creater को पैसे देते है.
Hashtag से पैसे कमाए?
Like App पर यदि आप काम करते है या Like App को use करते है तो आपको Hashtag (#) के बारे में जरूर पता होगा. Like पर Creater को बहुत सारे Hashtag Available होते है.
ये Hashtag कोई भी बड़ी कंपनी द्वारा जारी किया जाता है अपनी Product को Promote करने के लिए. जब तो इस Hashtag पर अपनी video बनाते है और आपकी Video वायरल हो जाती है. इसके बदले में Like आपको पैसा देती है.
Sponsorship से पैसे कमाए?
जब आपकी Follower ज्यादा हो जाती है तो आपको Sponsorship करने के लिए मैसेज आने लगते है. आप किसी कंपनी या उसकी प्रोडक्ट को Promote करके पैसे कमा सकते है.
Contrast से पैसे कमाए?
समय-समय पर Like App की तरफ से Contrast आते रहता है. ये Contrast किसी खास मौके, त्योहार इत्यादि के अवसर पर ज्यादा आते है. आप किसी भी Contrast पर हिस्सा लेकर इनाम ले सकते है.
ये भी पढ़े…
Best Good Morning Shayari and Wishes
Online कैसे कमाये हिंदी में
Domain Authority क्या है – Blog की DA कैसे बढ़ाएं?
Google Keyword Planner Tool क्या है
Micro Niche Blogging क्या है – Micro Niche Blog से पैसे कमाएँ हिंदी में
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए: Tik Tok से पैसे कमाने के लिए ठीक इसी प्रकार काम करना होता है. क्योंकि Tik Tok अलग App है तो उस पर कुछ चीजें अलग है. अगर आप जानना चाहते है कि कैसे tik tok से पैसे कमाते है तो नीचे लिंक पर Click करें.
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए और Tik Tok क्या है?
यहाँ से आज क्या जानकारी मिली
क्या आपको Like App से पैसे कमाए और साथ में Like क्या है बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है क्या इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिली है. यदि आपके मन में और भी किसी प्रकार का Question है तो हमें जरूर बताइये. साथ ही यदि ये जानकरी आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे आगे शेयर जरूर करें. आपका कीमती समय इस साइट को देने के लिए आपका धन्यवाद.