Latest Offer April 2020: आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है Mehar Tech Hindi साइट पर. आप भी घर में बोर हो गए होंगे इस लॉकडाउन की वजह से. अब तो आपको और भी ज्यादा DATA की जरूरी पड़ती है. क्या आपका भी DATA जल्दी खत्म हो जाता है, Reliance Jio ने Launch की है 4G Data Voucher.
क्योंकि आज हम सभी को घर में कुछ ज्यादा काम नही होता है. यही कारण है कि लोगों अब सिर्फ मोबाइल पर ही पूरा दिन और रात गुजरता है. इसीलिए भारत की telecom कपंनियों में एक से बढ़कर एक प्लान और DATA Voucher लॉन्च की है. आइये जानते है Jio, Airtel, Vodafone की जबरदस्त Offer और Free Gift Voucher के बारे में. आइये सबसे पहले हम फ्री में मिला कुछ गिफ्ट के बारे में बात करते है.
Reliance Jio ने Launch की है 4G Data Voucher
Jio के ग्राहक को अभी कुछ ज्यादा ही फायदा हो रही है. क्योंकि अभी तक में बहुत अच्छी अच्छी ऑफर दे चुकी है. अब जानते है कि जिओ ने इस लॉकडाउन में क्या गिफ्ट दिया है अपने ग्राहकों को.
2GB Gift Voucher: अगर आप भी जिओ से इंटरनेट और कालिंग करते है. मतलब ये की अगर आप भी जिओ का इस्तेमाल करते है तो जिओ अभी सभी customer को 2GB अतिरिक्त Free Data दे रहा है. लेकिन जहाँ तक हमनें अपने फॉलोवर से बात की है तो उसमें से कुछ को ये Data नही मिलता है. लेकिन ज्यादातर ग्राहकों को ये मिला है.
कैसे चेक करें 2GB Data को
अब हम जानते है कि इस 2GB Free Data को कैसे लेते है. तो सबसे पहले आपको अपनी MY JIO App खोलना है. उसके बाद “View Details” पर क्लिक करें.
अगर वहाँ नही मिली हो तो कृपया पीछे आये और नीचे की मेनू में “My Voucher” पर क्लिक करें. आपको वहाँ कुछ Voucher मिलेगा. वहाँ से उस Voucher को Activate करें और Data,Calling का enjoy करें. याद रखे कि मैंने इस Voucher को सभी में नही देखा है. तो ऐसे में कुछ यूज़र्स इससे बंचित है. अगर आपमें नही है तो इंतजार करें और चेक करते रहे उम्मीद है जल्दी मिल जाएगा.
Free में 100 मिनट Calling और 100 SMS
Jio: अब बात Free Benefit की करते है तो जिओ ने इस Covid19 महामारी को देखते हुए सभी यूज़र्स को 17 तक 100 मिनट Call और 100 SMS दिया है. ऐसे नही है कि ये Everyday मिलेगा. Jio के ये Benefit सिर्फ 1 बार मिलेगा जिसका उपयोग आप 17 अप्रैल तक कर सकते है.
Airtel, BSNL और Vodafone: इस लॉकडाउन के कारण इस कंपनियों ने दिया कुछ नही बल्कि सिर्फ नाम किया है. आपको बता दे कि इन्होंने सिर्फ 10 रुपये की टॉकटाइम सभी को मुफ्त में दिया है. कोई ज्यादा बेनिफिट नही दिख रहा. लेकिन कुछ Plans को सस्ता किया है जिसकी जानकारी आगे मिलने वाली है.
Cheap and Best Data Voucher Pack
Jio: अब हम Jio की उन Data Voucher Pack की बात करते है. जो हमें इस लॉकडाउन के वजह से मिला है. आपको नीचे सबसे पहले Jio की 4G Data Vouche के बारे में बात करने वाले है.
₹11 Jio 4G Data Voucher: इस पैक के तरत jio sim card पर अगर 11 रुपये की recharge करते है तो Data 800MB और 75 IUC मिनट दिया जाएगा. जिसकी वैलिडिटी आपकी पहले से चल रही प्लान पर निर्भर है. मतलब की आपकी जो present में plan चल रही है तक तक ही इसकी वैलिडिटी रहेगी.
₹21 4G Data Voucher: इस pack के तरत यदि आप recharge करते है, तो 21 रुपये के recharge के बदले में Data 2GB और साथ में 200 IUC मिनट मिलेगा. जिसकी Validity Existing Plan पर होगी.
₹51 4G Data Voucher: आइये अब हम 51 रुपये की इस पैक के बारे में बात करते है. आपको बता दे कि इस पैक को लेने के बाद आपको Data 6GB और 500 मिनट IUC Call बैलेंस मिलेगा.
₹101 4G Data Voucher: इस पैक का रिचार्ज करने पर आपको 12GB Date और 1000 IUC मिनट दिया जाएगा. IUC मिनट का मतलब होता है कि जो Call आप Jio to Non Jio करते है उसे ही IUC Minutes कहते है.
₹251 4G Data Voucher: ये सबसे बेस्ट Data Voucher Pack है. अगर आप 521 का recharge करते है तो आपको 2GB प्रतिदिन दिया जाएगा. इसकी Validity 51 Days की होगी.
अगर आपको ज्यादा Data का इस्तेमाल करना चाहते है या तो आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है तो ₹251 Data Voucher Best Recharge पैक है आप सभी के लिए, क्योंकि इसमें 2GB Everyday मिलेगा और साथ में यदि आपका पहले से भी कोई प्लान होगा तो वो भी मिलेगा. ऐसे में आपको 1.5GB+2GB= 3.5 GB Everyday मिलेगी.
Airtel: एयरटेल ने भी 2 Data Voucher को लॉन्च किया है जिसकी जानकारी आपको अभी दिया जाएगा. यदि आप Airtel का इस्तेमाल करते है तो आप Online Recharge कर सकते है. किसी भी वॉलेट के जरिये से या my airtel से भी recharge कर सकते है.
₹48 Airtel Recharge Pack: इस 48 रुपये वाली पैक में आपको 3GB Data मिलेगा. जिसकी वैधता 28 दिनों की होगी.
Tik Tok से पैसे कैसे कमाते है
Like App से पैसे कैसे कमाते है
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
Sarkari Naukri की जानकारी कैसे पता करें?
10th और 12th का Online Result कैसे देखे?
ITI क्या है और हम आईटीआई में जॉब कैसे ले सकते है
₹98 Airtel Pack: इस पैक के तहत रिचार्ज करने पर आपको 98 रुपये में 6GB Data मिलेगा. जिसको आप 28 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते है.
Note: ऊपर दिया गया Free Voucher में अभी कुछ लोगों का कहना था कि उन्हें नही मिला है. आप अपनी “Plans Details” और My Voucher में चेक करके बताये की आपको मिल है या नही.
आज आपे यहाँ क्या सिखा
इस Article में मैंने Airtel,Jio की Latest News को बताया है. हमनें Reliance Jio ने Launch की है 4G Data Voucher के बारे में और Free Gift Data, IUC मिनट के बारे ने बताया है. जानकारी कैसे लगी हमे बताये और सभी प्रकार के update आने के लिए Facebook और Instagram पर Follow करें.