ISI Mark Kya Hai: क्या आपको ISI Mark के बारे में पता है. आपको ISI Mark के बारे में complete infornation चाहिए तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. क्योंकि इस पोस्ट में हम बताएंगे कि ISI Mark क्या है (What is ISI Mark in Hindi), ISI Level Mark का उपयोग कहाँ किया जाता है, ISI की स्थापना कब हुई थी और ISI Full Form क्या होता है.
ISI Mark किसी Product में चिपकी एक ISI Mark या सिद्ध करता है कि इस प्रोडूक्ट कि गुणवत्ता और क्वालिटी बेस्ट है. अतः हम कह सकते है कि ISI Mark चीजों की क्वालिटी को Integate करती है.
अकसर जब मार्केट से बाजार से कोई भी समान को खरीदने के लिए जाते है या समान के बारे में जानना चाहते है तो कीमत से पहले हम वस्तु की गुणवत्ता का पता लगाते है. ताकि हमें पता चल सके कि ये समान कितना ज्यादा अच्छा है कितनी क्वालिटी है.
जब हम किसी सामान को खरीदते है तो वस्तु की Anylasis करते है देखते है कि ये प्रोडूक्ट को किस Orgnaization के द्वारा मान्यता प्राप्त है. यही काम ISI करता है. आगे हम जनेंगें की ISI Mark क्या है.
ISI Mark क्या होता है – What is ISI Mark
जब किसी Product को कोई कंपनी Oroduction करती है, बनाती है या निर्माण करती है, तो उस प्रोडूक्ट को ISI Mark के Lab में भेजा जाता है और ISI संस्था उस product को अच्छी तरह से जाँच परख कर उस प्रोडूक्ट को उसकी गुणवत्ता के अनुसार ISI Mark Verified किया जाता है.
ISI Mark Varified से लोगों को समान की क्वालिटी पर आत्मनिर्भरता और विश्वास बढ़ता है. लोग बिना सोचे उस समान को use कर सकते है. क्योंकि उस प्रोडूक्ट को पहले ही Review किया जा चुका होता है.
ISI Mark को आसान शब्दो में ये कहा जा सकता है कि ISI Mark का प्रयोग बेहतर सामानों पर किया जाता है. जो गुणवत्तापूर्ण समान होती है उसे की ISI Mark दिया जाता है. आपको बता दे ISI Mark अकसर बिजली उपकरण जैसे कि तार (Cable), स्विच, केबल, मोटर, टायर और गैस इत्यादि समान में उपयोग किया जाता है. अभी हम हमनें सिख है ISI Mark क्या है. अब बात करते है ISI संस्था के बारे में पूरी जानकारी के बारे में.
ISI चिन्ह भारत की एक विस्वाशनियता और प्रमाणीकरण चिन्ह है. ISI का पूरा नाम Indian Standard Instute होता है. जिसे हम हिंदी में भारतीय मानक संस्थान कहते है. आपको बता दे कि ISI Mark मतलब प्रोडूक्ट 100% बेस्ट है जो इस्तेमाल के लायक होता है. ऐसे ही एक और क्वालिटी जाँच संस्था है ISO Mark इसके बारे में भी आपको जल्द बताया जाएगा.
ISI Mark का फुल फॉर्म क्या होता है?
ISI का फुल फॉर्म “India Standard Instute” होता है. ये जिसे हम भारतीय मानक संस्थान भी कह सकते है.
ISI Mark क्यों Important होता है?
हमें खासकर उन चीजों पर ISI Mark देखकर ही लेना चहिये तो जो हमारी दैनिक जीवन में बहुत कॉम्प्लिकेटेड होती है. जिस प्रोडूक्ट को हम ज्यादा संवेदनशील मानते है जैसे कि घर मे लगाया गया पंखा, इलेक्ट्रिक चीजें, गैस etc. बहुत ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड चीजें है इन्हें खरीदते समय इनकी गुणवत्ता की जाँच करें ताकि हमारी लाइफ सुरक्षित रहे.
क्योंकि अभी मार्केट में बहुत सारी चीजें बिल्कुल हूबहू सेम चीजे नकली बनाई जा रही है. अभी की मॉडल और dublicate मिलावट वाली चीजों को इग्नोर करना चहिये और सभी जरूरी प्रोडूक्ट को खरीदने से पहले उनकी गुणवत्ता प्रोडक्शन क्वालिटी की जाँच करें और सुनिश्चित करके ही समान को खरीदे.
क्योंकि यदि आप ISI Certified product को खरीदते है तो आपको ज्यादा जाँच करने की जरूरत नही होती है क्योंकि ISI संस्था उस प्रोडक्ट को पूर्ण रूप से जाँच करके ही ISI Mark Verified करती है और ISI Mark के साथ उस समान को बेचने की अनुमति देती है.
गूगल क्या है और किसने बनाया है?
Internet कैसे चलता है भारत में इंटरनेट कब आयी थी
इंटरनेट क्या है?
सरकारी नौकरी की जानकारी कहाँ से प्राप्त करें?
सभी बोर्ड की रिजल्ट देखें
अपने देखा होगा कि हो प्रोडक्ट प्लास्टिक से बनी होती है उसे ISI Mark दिया हुआ रहता है. जैसे कि आप वाटर टैंक, केबल, तार, गैस की टंकी, गैस की पाइप etc. ISI Mark Varified होती है. साथ हम सभी को ऐसी वस्तु को ISI Mark देखकर ही खरीदे.
भारतीय मानक संस्थान प्रोडक्ट की जाँच किस प्रकार करती है.
जब किसी product production sample भारतीय मानक संस्था जाती है. वहाँ उस product को सही तरीका हर एक तरीका से जाँच किया जाता है. ताकि किसी भी प्रकार की कमी को निकाला जा सके जो भविष्य के लिए असुरक्षित होती है. जब product को अच्छी तरह से जाँच हो जाती है तब उस product को ISI Variefied किया जाता है.
Conclusion
आज आपको ISI Mark के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी जैसे कि ISI Mark क्या है, और ISI Full Form क्या होती है. आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट में बताए और इस जानकारी को शेयर भी करें. साथ ही और भी important infornation पाने के लिए Facebook और Instagram पर Mehar Tech Hindi Site को फॉलो करें लिंक पर क्लिक करके.
ISI Mark – FAQ
आईएस आई का फुल फॉर्म क्या है?
आई एस आई का फुल फॉर्म India Standard Instute होता है जिसे हिंदी में भारतीय मानक संस्थान कहा जाता है.
ISI की स्थापना कब हुई?
ISI मतलब की भारतीय मानक संस्थान की स्थापना सन 1955 में हुई थी.
ISI Mark क्या है?
आई एस आई चिन्ह किसी सामान, product की गुणवत्ता को दर्शाता है. जिस Product पर ISI चिन्ह होता है उसे सुरक्षित सामान माना जाता है.