Instagram से पैसे कैसे कमाए और Follower कैसे बढ़ाएं

Instagram से पैसे कैसे कमाए: हेलो दोस्तो आप सभी को आज की इस Article में इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं. क्योंकि आजकल इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा Popular हो चुका है. अब लोग Facebook से Instagram पर ज्यादा जुड़ रहे है. Instagram पर पैसे कैसे कमाए इस बारे में आपको आज पूरी जानकारी Hindi में मिलेगी. बस आपको पूरी Article को सही से पढ़ना है.

Instagram से पैसे कैसे कमाए और Follower कैसे बढ़ाएं

क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम से भी पैसा कमाया जाता है. क्या आप Instagram Use करते है. क्योंकि अभी के इस मॉडल जमाने में Instagram, Facebook, और Whatsapp कौन Use नही करता है. अभी Social Media पर बहुत ज्यादा लोग आ चुके है. अभी के सबसे बढ़ने वाली Application जिसपर रोजाना यूज़र्स की भरमार होती जा रही है.

आप सभी को पता ही होगा कि इंस्टाग्राम Facebook का Product है. इंस्टाग्राम को Facebook के जैसा ही Social Media कहा जाता है. क्योंकि यहाँ आप चैट, News, और Story पोस्ट कर सकते है Facebook जैसा.

Instagram से पैसे कैसे कमाए?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने से पहले कुछ जानकारी लेना बहुत जरूरी होता है. Insta से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम पर आपकी Instagram पर एक Account होना चाहिए. तभी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमसे सकते है. Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके Instagram पर ज्यादा Follower होना चाहिए.

Instagram से पैसे Earn करने के लिए आपको किसी एक Niche पर काम करना होता है. आपको Instagram पर किसी एक Topic के अनुसार काम करना होता है. मतलब की इंस्टाग्राम पर आपको किसी Topic से रिलेटेड पोस्ट करके Follower को बढ़ाना होता है.

क्योंकि Instagram पर Follower के कारण ही Earning होती है और Follower ही Earning का जरिया बनता है. आपको इंस्टाग्राम की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.

Instagram पर Account Kaise बनाये?

Instagram पर Account बनाना बहुत आसान है. Instagram पर Account बनाने के लिए Instagram की Website या Instagram की Application Download करना होता है.

Instagram Application Download करने के लिए अपने Mobile के Google Play Store में सर्च करें “Instagram” और Download करें.

App खोलने के बाद Accoung Sign Up पर क्लिक करें और Account Create करें. इंस्टागराम एकाउंट को बनाने के से पहले आपको एक Topic को Choose करना होता है. Example के लिए मुझे Food ने Interest है तो हम Food से related name को choose करेंगे.

Instagram Account बनाने के बाद उसपर अच्छी अच्छी Post करें. लोगों को अपनी Instagram ID को Follow करने के लिए बोले और ये याद रखे कि अपनी फॉलोवर से ज्यादा कनेक्ट रहने की कोशिश करें.

Instagram Follower कैसे बढ़ाएं?

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि आपको इंस्टाग्राम पर Only एक ही Niche पर पोस्ट करना है और उस Niche पर Audionce को बढ़ाना है. ताकि जब बाद में उस Niche से संबंधित कोई प्रोडक्ट को sale करें तो कोई न कोई उसे जरूर Purchase करें.

1. Account Setup करें

अपने account setup करना मतलब की किसी भी Niche से रिलेटेड आप पोस्ट करेंगे तो उस Niche के बारे में अपने Bio में सबको बताना ताकि सबको पता चल सके कि आप क्या जो. अपनी Bio में आपकी किर्यो की जानकारी अवश्य दे ताकि सबको लगे कि ये बंदा इस चीज से रिलेटेड वर्क करता है.

2. Regular Update रहे

अपनी इंस्टाग्राम ID पर Follower Gain करने के लिए आप अपनी ID पर हमेशा Update रहे ताकि सामने वाले को लग सके कि ये बंदा प्रतिदिन Update देते रहता है. क्या आपको Instagram पर Video शेयर करना या Story में Video लगाना अच्छा लगता है.

इंस्टाग्राम पर Follower बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा Active रहना होता है इंस्टागराम पर. Daily Video, Image को पोस्ट करना चाहिए. साथ ही यदि आप कुछ Edit कर सकते है तो तरह-तरह के Photo को Edit करके Regular इंस्टाग्राम पर Post करें और Traffic Build करें ताकि Instagram से पैसे कमा सके.

3. Make Engagement

दोस्तो Instagram पर Engagement Build करने के लिए आपको जैसा कि पहले भी बताया गया है कि Update रहना होगा आपको ज्यादा से ज्यादा Photo, Video को Post करते रहे ताकि आपकी Follower से Engagement बढ़ती रहे.

साथ ही Engagement बढ़ाने के लिए सभी लोगों की Commment का Reply करते रहे है Relevant Niche से Related कोई सवाल करें तो उसका जवाब जरूर देने की कोशिश करें.

इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम बढ़ाने के लिए अपनी ID पर जल्दी-जल्दी Live आना चाहिए ताकि लोगो को आपके प्रति Engagemeng फील हो.

Instagram पर पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों इंस्टाग्राम पर पैसे बहुत तरीको से कमा सकते है. क्योंकि इंस्टाग्राम अभी का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया है और पॉपुलर होने के करना यहाँ बहुत सारी कंपनियां किसी को ढूंढते रहते है अपनी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए. ये तो रही है एक तरीका लेकिन अभी हम ऐसे कई तरीकों के बारे में चर्चा करने वाले है.

4. Photo Sell करके

फ़ोटो को सेल करके इंस्टा पर बहुत अच्छा खासा कमाई कर सकते है लेकिन बात यही है कि आपके पास अच्छा और यूनिक फ़ोटो होनी चाहिए ताकि लोगो को अपने तरफ खींच सके. यदि आपकी Follower ज्यादा है तो आप Photo बेचकर भी पैसा कमा सकते है इंस्टागराम पर.

5. Sponsership से

जब आप इंस्टाग्राम पर Popular हो जाएंगे जब किसी की Fan और Follower ज्यादा हो जाता है. जब आपकी बातों को लोग सुनने लगते है तो कंपनियां खुद आपको अपनी Product को प्रमोट करने के लिए आपसे Contact करेगी. आपको बता दे कि आजकल Sponsership करने के लिए अच्छा-खासा पैसे मिल जाते है. इसमें आपको Product को Promote या कंपनी को किया जाता है.

6. किसी की Account Promote करके

जैसा कि मैंने बताया है कि ज्यादा Follower हो तो ज्यादा लाभ मिलता है. ऐसे ही यदि किसी को जल्दी में ज्यादा Follower बनाना हो तो वो किसी से अपनी Profile को Promote करवाती है ताकि follower आ पाए. इसके लिए कुछ बड़े-बड़े इंस्टागराम वालो को बोलते है हम आपको इतना देंगे मेरा Profile Promote कर दे.

7. अपनी Instagram Account बेच कर

अगर आपकी Account में ज्यादा follower है साथ ही ज्यादा engagement है तो आप उस इंस्टाग्राम Account को अच्छी कीमत पर बेच सकते है. जिसे जरूरत होती है वो पैसा देकर Account खरीद लेता है.

8. अपनी Product Sell करके

आपकी Follower ज्यादा हो तो आप किसी भी समान को मतलब की अपने ही shop या online store को promote कर सकते है. यदि आपकी Product को कोई खरीदता है तो जाहिर सी बात है कि आपका ही फायदा होता है.

इसे भी पढ़े…

ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाए?
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए?
Like Application से पैसे कैसे कमाए?

9. Affiliate Marketing से

Affiliate Marketing Online पैसे कमाने के बहुत अच्छा तरीका है. आजकल लोग जब सोशल मीडया पर घूमते है तो कुछ पसंद आता है तो जरूर उस चीज को Purchase करते है. जब कोई भी आपकी लिंक से कोई सामान खरीदता है तो आपको Commission के तौर पर कंपनी से पैसे मिलते है. उसकी Product को sell करने के लिए.

आपने अभी क्या सिखा है 

इस Article में जिसमें मैंने ये बताया है कि Instagram से पैसे कैसे कमाए और इंस्टाग्राम पर Follower कैसे बढ़ाएं क्या ये जानकारी आपको अच्छा लगी है. आपकी क्या राय है हमें कमेंट में बताए. Mehar Tech Hindi साइट पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।