How to Get Aadhaar: क्या आपका आधार कार्ड खो (Lost) हो गया है तो घबराइए नही यदि आपका आधार आपके पास नही है. या ज्यादा Aadhaar Card Print चाहिए तो आप फिर से अपना आधार कार्ड मनगवां सकते है. जी हाँ दोस्तों वो भी लीगल तरीका से UIDAI खुद आपको भेजेगा आपके Address पर करना होगा बस थोड़ा सा काम Internet पर.
आप जितना आधार कार्ड घर मंगवा सकते है. यदि किसी की आधार कार्ड गुम हो गया है या किसी कारणवश एक से ज्यादा आधार कार्ड की जरूरत होती है.
How to Get Aadhaar Card Reprint
बहुत बार ऐसा होता है कि हम आधार कार्ड को गुम कर देते है और हमें फिर Aadhaar Center बार-बार जाना होता है Aadhaar Card फिर से मंगवाने के लिए. कभी ऐसा भी होता है हमें दो Aadhaar Card चाहिए होता है.
जब हम कही बाहर रहते है और हमारा घर कही और रहता है तब एक Aadhaar Card को घर अथवा एक Aadhaar Card को अपने पास रखना होता है. कारण कुछ भी आज हम नया आधार कार्ड घर बैठे मंगवाने की Process Step by Step बताएंगे.
आधार कार्ड मंगवाने की इस Process में Register Mobile Number की कोई जरूरत नही है. आप किसी भी Mobile Number डालकर Aadhaar Card Reprint Order कर सकते है.
हम आधार कार्ड घर बैठे मंगवाने की Process को Simple और सरल तरीको से बताएंगे जिसे आप Smartphone, Mobile, Laptop, तथा Computer में कर सकते है.
घर बैठे आधार कार्ड कैसे मंगवाए?
अपनी Aadhaar Card को घर बैठे बनवाने के लिए अभी सभी Step बताया जाएगा. इस Steps को follow करके घर बैठे Aadhaar Card मंगवाए.
- Aadhaar Card की Official Website पर जाए.
- My Aadhaar पर माउस की पॉइंटर रख “Aadhaar Reprint” पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपनी 12 अंको की आधार कार्ड नंबर डाले और कोई भी एक Mobile Number डाले.
- नीचे Captcha Code डालकर Enter करें.
- अब OTP डालकर सबमिट करें.
- फिर Payment पेज पर अपनी UPI, ATM से Payment करें.
- अब अपना स्लिप डाउनलोड करें.
- आधार कार्ड मंगवाने के लिए क्लिक करें.
- Order किये गए Aadhaar Card आपकी Postal Address पर भेज दिया जाएगा 1 सप्ताह के भीतर में. अगर आप चाहे तो Aadhaar Reprint Status Check कर सकते है और जान सकते है आपकी आधार कार्ड कहाँ तक पहुँची है. साथ ही जिस Mobile Number से Aadhaar Card Order किये होंगे उस Mobile पर SMS आते रहेगा Status की.
Check Aadhaar Reprint Status – Click Here
Aadhaar Card Online Reprint करने से पहले?
जब आप आधार कार्ड Reprint Order करने से पहले अपने पास आधार कार्ड की 12 अंको Nunber को पास रखे. उसके बाद Payment करने के लिए Debit Card, Credit Card, UPI, Paytm, Phonepay etc. होनी चाहिए.
आधार कार्ड Reprint Charge कितना है?
आधार कार्ड Reprint शुल्क सिर्फ ₹50/- है जिसे आप यूजर बताई गई Payment Method से पेमेंट कर सकते है.
दोस्तों अब से किसी भी ऐसा जगह से आधार कार्ड न मंगवाए जो आपसे 50 रुपये से ज्यादा लेता हो. आप खुद ही अपनी स्मार्टफोन से घर बैठे Aadhaar Card मंगवा सकते है. आधार कार्ड मंगवाने की Process पूरा आसान है. कोई भी आम आदमी इस तरह से आधार कार्ड मंगवा सकते है. ये तो हुई एक सप्ताह में आधार कार्ड आने की बात लेकिन आप चाहे तो 1 मिनट में Aadhaar Card Download कर सकते है.
Aadhaar Card Download करें मात्र 2 मिनट में
यदि आपको एक सप्ताह नही रुक सकते है आधार कार्ड के लिए तो जल्दीबाजी में भी एक Option आता है. जिसे आधार कार्ड Download कहते है. इस Process से आधार कार्ड को आप pdf में डाउनलोड करके कही भी Print कर रख सकते है या कोई भी काम कर सकते है.
लेकिन ये Process तभी काम करता है जब आपकी Mobile Number आधार कार्ड में Register हो अन्यथा आप इसी Process से Aadhaar Card Online Reprint के लिए Order करें.
Download Aadhaar Card – Click Here
यदि आपको जल्दी में आधार कार्ड Download करना है तो ऊपर दी गयी Link को क्लिक करके आधार कार्ड तुरंत Download कर सकते है. उस Link पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारी समेत Aadhaar Download करने की Direct Link मिलेगी.
उस लिंक को क्लिक करके एक मिनट में आधार कार्ड Download कर सकते है. साथ ही ये भी बता दु की Aadhaar Card Download करने की इस पर Process बिल्कुल मुफ्त है.
इसे भी पढ़े…
Internet क्या है और इंटरनेट को किसने बनाया है?
गूगल क्या है गूगल को किसने बनाया है?
सरकारी नौकरी की जानकारी कहाँ से ले?
इस तरह से आपलोग अपनी या अपनी किसी दोस्त, फैमिली अथवा रिस्तेदारों की आधार कार्ड को बनवा सकते है कही भी किसी दूसरे जगह जाने की जरूरत भी नही पड़ेगी. आपकी आधार कार्ड घर बैठे ही मिल जाएगी.
Your Opinion
इस जानकारी के प्रति आपकी क्या राय है. क्या कुछ उपयोगी जानकारी मिली है यहाँ से इसका जवाब नीचे दे. साथ ही अपने दोस्तों, फैमिली, और रिस्तेदारों के पास जरूर शेयर करें. ताकि सभी को पता चल सके कि घर बैठे आधार कार्ड कैसे मंगवाए (How to Get Aadhaar Card) के बारे में. Mehar Tech Hindi साइट को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.