Airtel Latest Plans – How to Extend Validity in Airtel

Extend Validity in Airtel: आप सभी को पता ही होगा कि अब Airtel, Vodafone और Idea ने नई स्किम निकली है. जिससे हम सभी Sim Card Users की मुस्किल बढ़ा दी गयी है. आज की इस Article में यही जानेंगे कि “How to Extend Validity in Airtel” साथ ही Idea Extend Validity, और Voda Extend Validity की जानकारी भी मिलने वाली है. अब से Incoming Call और Outgoing Call पर भी पैसे देने होते है.

हम एक Aritel की Validity बढ़ाने के सभी तरीको के बारे में चर्चा करने वाले है आपके लिए कौन सा Airtel Prepaid Recharge Plan सही रहेगा. अभी आपको Airtel Me Validity ke liye Recharge के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

आज की इस Post में Validity Badhane के बारे में ही फुल information मिलने वाली है. जैसे कि Airtel Sim ki Validity kaise badhaye, Idea sim ki validity kaise badhaye और Vodafone ki Validity kaise badhaye, Jio ki Validity kaise badhaye इत्यादि जानकारी मिलेगी.

How to Extend Validity in Airtel Prepaid Sim

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि हाल भी में सभी टेलीकॉम कंपनियां जो फिलहाल भारत मे अपना कारोबार कर रही है. जैसे कि Airtel, Jio, Vodafone और Idea बस यही सब Telecom Sector में बची हुई है.

2022 में सभी टेलीकॉम कंपनियां ने अपनी कीमत में काफी इजाफा किया है. हमनें इस पोस्ट में पहले की दी गयी जानकारियां को अपडेट करता हूँ. 

अब यहाँ आपको वर्तमान में मतलब की 2022 में चल रही प्लान्स के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है. इस पोस्ट में हम एयरटेल के सभी प्लान्स के बारे में जानने वाले है. 

अभी फिलहाल सभी टेलीकॉम में बहुत ज्यादा कीमत में इजाफा किया है. हमनें पहले कभी इस तरह की प्लान्स के बारे में नही जाना था. मतलब की प्लान्स की प्राइस चाहे कितना भी बढ़ा दिए. 

पहले Airtel Outgoing Call Price ही सिर्फ लेती थी परंतु अभी का कुछ अलग ही चल रहा है. अभी Outgoing Price के साथ-साथ Incoming Price भी कर दिया गया है.

क्योंकि पहले 50 के रिचार्ज पर हम अपने मोबाइल में SMS को चालू रख सकते थे. परंतु अब वैसा नही रहा एयरटेल अभी 49 वाली रिचार्ज को बढ़ाकर 99 रुपये कर दी है. लेकिन पहले Outgoing SMS थी, लेकिन अब एयरटेल में बिना Unlimited Plan’s के अपकल काम नही चल सकता है. 

आपको किसी भी प्रकार की SMS भेने के लिए किसी न किसी प्लान्स को लेना होगा. तभी आप अपने मोबाइल में कुछ कम कर सकते है.

अब आपको शायद हमारी सुझाव से एक ही Sim Card रखना चाहिए, चाहे वो किसी भी कंपनी का सिम कार्ड क्यों न हो. अब सेकंडरी सिम कार्ड का जमाना नही रह टेलीकॉम कंपनियां बहुत ज्यादा कीमत बढ़ा दी है.

Airtel Truly Unlimited Plans 2022

Plan ValueCallsDataValidity
₹155Unlimited Calls1GB24 Days
₹209Unlimited Calls1 GB/Day21 Days
₹239Unlimited Calls1 GB/Day24 Days
₹449Unlimited Calls2.5 GB/Day28 Days
₹599Unlimited Calls3 GB/Day28 Days
₹666Unlimited Calls105 GB/Day77 Days
₹838Unlimited Calls2 GB/Day56 Days
₹3359Unlimited Calls2 GB/Day365 Days
₹1799Unlimited Calls24 GB365 Days
₹2999Unlimited Calls2 GB/Day365 Days
₹699Unlimited Calls3 GB/Day56 Days
₹179Unlimited Calls2 GB28 Days
₹455Unlimited Calls6 GB84 Days
₹359Unlimited Calls2 GB/Day28 Days
₹549Unlimited Calls2 GB/day56 Days
₹839Unlimited Calls2 GB/Day84 Days
₹265Unlimited Calls1 GB/day28 Days
₹299Unlimited Calls1.5 GB/Day28 Days
₹479Unlimited Calls1.5 GB/Day56 Days
₹719Unlimited Calls1.5/Day84 Days

Airtel Smart Recharge

Plan ValueCallsDataValidity
₹9999 Talktime200 MB28

Airtel Data Recharge in Hindi 2022

Plan ValueCallsDataValidity
₹11812 GBExisting
₹30150 GBExisting
₹583 GBExisting
₹14815 GBExisting
₹1086 GBExisting
₹985 GBExisting

Airtel Talktime Plans 2022

Plan ValueCallsDataValidity
₹1000847.46
₹500423.73
₹10081.75
₹2014.95
₹1007.47

Airtel International Roaming Plans

अब हम एयरटेल के सभी प्लान के बारे में जानते है इस टेबल के माध्यम से आप अपनी पसंद का प्लान्स को Choose कर सकते है. 

उम्मीद है कि ऊपर दिया गया इनफार्मेशन आपको पसंद आया होगा. साथ ही आपको ये भी बता बता दु की ऊपर की लिस्ट में दिया गया एयरटेल प्लान वर्तमान प्लान्स है. नीचे दिया गया अभी प्लान्स पहले की है.

Airtel, Vodafone, Idea Extend Validity 2022

———————————-

आज हम Airtel Monthly Recharge Pack को डला डला कर परेशान हो जाते है हमें जबकि उस सेकंडरी Mobile Number से कुछ काम भी नही रहता है. फिर भी हर महीने Validiye Badhane के लिए Recharge करना होता है. ताकि हमारी AirtelIdea और Vodafone जैसी Sim Card में Incoming Call आते रहे.

हमें हर महीने Airtel Smartpack में से 45 की Recharge, 49 की Recharge, या 79 की Recharge करना होता है. आज हम बिना Call मतलब की सिर्फ कुछ Massage को पाने के लिए अपनी Mobile में Recharge को Airtel Smartpack से रिचार्ज करना होता है.

How to Increase Validity of Airtel Sim

अब हम Airtel की कुछ Basic Validity Badhane ke Plans ke बारे में बात करते है. हम अब Airtel की Validity Increase करने के लिए Special Plans के बारे में बता रहे है.

1. ₹45 Airtel Smartpack Plans

Airtel के इस Plan के तहत Customer को सिर्फ Validity Increase होगी. Airtel Mobiel में 45 का Recharge करने पर आपको सिर्फ 28 Days Validity ही मिलेगी.

Airtel Rs 45 वाली Recharge कराने के बाद सिर्फ Validity ही रहेगी 28 दिनों के लिए उसके बाद यदि पहले से है Sim card में Main Balance तो आपके उस Account से कटेगी कॉल करने पर.

आपको बता दे Airtel 45 वाली Recharge को करने के बाद आपको Local/Std Call 2.5p/Sec के दर से कटेगी. National Video Call 5p/Sec के दर से और Data 50p/MB के दर से कटेगी.

अब बात कर कर लेते है SMS की आपको बता दे कि इस प्लान के तहत Local SMS भेजने के लिए ₹1/SMS, STD SMS के लिए ₹1.5/SMS और ISD SMS के लिए Rs.5/SMS के दर से कटेगी.

2. 49 Airtel Smartpack Plans

Airtel की इस Plan के तहत Balance Rs.38.52 रुपये से साथ 28 days Validity मिलेगी. आपको बता दे कि ये Pack Validity है न कि Balance Validity है. 28 दिन पूरे होने के बाद Pack की Validity खत्म हो जाएगी आपकी बचा हुआ बैलेंस ऐसे ही रहेगा लेकिन आप उसे इस्तेमाल नही कर सकते है जब तक कोई नई Validity Increase करने के लिये Plans नही ले लेते.

इस प्लान को रिचार्ज करने के बाद आपके पहले तो 38.52 रुपये मिल मिलेगा. उसके साथ ही Data के लिए 100MB मिलेगा जिसकी Validity 28 दिन के लिए होगी.

Rs.49 के recharge करने के बाद अब 28 दिन तक आपकी SMS, OTP आते जाते रहेगी साथ ही Normal Call Retes पर ही चलेगी Call Rates. उसके बाद जब आपकी वैलिडिटी खत्म हो जाएगी तो बची हुई मैन बैलेंस रह जायेगी. लेकिन बची हुई बैलेंस का उपयोग नही कर सकते है जब आप किसी Plan से Validity Increase करेंगे तब ये बची बैलेंस इस्तेमाल कर सकते है.

3. 79 Airtel Smartpack Plans

Airtel की इस Smartpack रिचार्ज के बाद आपको main balance Rs.64 रुपये मिलने वाली है. साथ ही 200MB DATA भी मिलेगा इंटरनेट पर Whatsapp या किसी भी तरह के Internet Use करने के लिए.

ये Pack 28 दिनों के लिए Valid रहेगी जिसमें 64 रुपये के साथ-साथ 200MB DATA मिलेगा. साथ ही Local &STD Call rate 60p/Minute के हिसाब से कटेगा. Pack Validity 28 दिनों की बचे हुए बैलेंस को दोबारा प्लान डालने पर उपयोग कर सकते है.

Airtel Best Validity Plans

अब आपको हम Validity Plans को Use करने का Best तरीका बताते है. क्या आप Jio को main sim card के तौर पर इस्तेमाल करते है. क्या आप Airtel, Voda, Idea को सेकंडरी सिम कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते है. तभी आपके लिए ये तरीका काम मे आएगी.

यदि आपको सिर्फ Sim Card ही चालू रखनी है तो आप 49 का रिचार्ज करें. क्योंकि 45 के रिचार्ज पर आपको कुछ नही मिलने वाला है सिर्फ वैलिडिटी के अलावा.

जब आप पहली बार 49 का Recharge कराते है तो आपको Main Balance 38.52 रुपये मिलते है. आपको उस बैलेंस को नही इस्तेमाल करना है जब आपकी प्लान खत्म हो जाये तो आप फिर से 49 का रिचार्ज करेंगे.

उसके बाद ब आपके Mobile में 77 रुपये हो जाएगी. इसको इस प्रकार इस्तेमाल कर सकते है. उस पर्टिकुलर Recharge खत्म होने से 1 दिन पहले ही *121# डायल करके अपनी मैन बैलेंस से 49 का recharge करना है. ऐसे में फिर आपको 28 दिन की Validity मिल जाएगी. साथ ही 28 रुपये बच भी जाएगा.

इस तरह से आप 49+49= 98 रुपये में 28+28+28= 84 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त कर सकते है. उसके बाद भी 28 रुपये बच भी जाता है. इस प्रकार से आप कुछ लाभ उठा सकते है

Airtel All Plans Information

मैंने ऊपर में Airtel me validity badhane के प्लान्स के बारे में जानकारी दे दी है. अगर आपको Airtel की सभी Plans की जानकारी चहिये तो नीचे Link पर क्लिक करें.

How to Extend Validity in Jio Sim

आप सभी को पता होगा कि Jio में कोई भी सिर्फ वैलिडिटी बढ़ाने का रिचार्ज पैक नही है. आपको रिचार्ज खत्म होने के बाद कोई न कोई प्लान लेना होगा अन्यथा आपकी Call Incoming और Outgoing दोनों 3 दिनों के बाद बंद हो जाएगा.

Jio सिम को चालू रखने के लिए आपको कोई न कोई प्लान लेना होगा जिसकी जानकारी आपको नीचे Link पर क्लिक करके जान सकते है.

How to Extend Validity in Vodafone and Idea

आपलोग तो Vodafone और Idea के बारे में ज्याफ जानते होंगे. क्योंकि इस दोनों कंपनियों पर बहुत ज्यादा कर्ज है भारत सरकार का. भारत सरकार इन दोनों कंपनियों को जल्द से जल्द कैश जमा करने को कहाँ है.

इन दोनों कंपनियों का आने वाली टाइम में ही पता चला पायेगा की ये Telecom Industry चलेगी या बंद होगी. आपको बता दे कि अभी फिलहाल इन दोनों कंपनियों के पास इतना पैसा नही है कि सरकार को दे सके.

दोनों कंपनियों का कहना है यदि सरकार हमें छूट या डिस्काउंट देती है तभी हम यहाँ रहेंगे अन्यथा मजबूरन हमें Service बंद करनी होगी.

Voda और Idea की प्लान्स के बारे में जानने के लिए यह क्लिक करें.

Vodafone Plans | Idea Plans

Latest News of Telecom Industry

Telecom Industry की latest news यही है कि आने वाले दिनों में DATA और Plans की कीमत और बाद जाएगी. हाल में ही मिली जानकारी के अनुसार भारत मे ₹20/GB DATA हो सकता है. अभी फिलहाल तो कुछ नही हुआ है कोई भी Plan की Price में बढ़ोतरी नही हुई है. यहाँ आपको Telecom Industry latest news update सबसे पहले मिलेगा.

यहाँ सभी प्रकार की Telecom Company जैसे कि Airtel, Vodafone, Idea, Jio के बारे में All Information, Plans Details की जानकारी सबसे पहले और Free में मिलेगी.

कुछ दिन पहले की सभी Telecom Company ने अपनी Plans में Price को बहुत ज्याफ Increase किया गया था. हालात ये है कि जो प्लान्स 399 में मिलता था अब उसी प्लान्स को 600 रुपये देने होते है. आपको बता दु की अभी Telecom Calling और Data Plans की कीमत में और बढ़ोतरी हो सकती है.

Airtel Launched Wi-Fi Calling

हाल ही में Airtel ने एक नई Technology Launch की है जिसका नाम WiFi Calling Technology है. ये Technology खराब network में भी Calling का मज़ा देता है. अब आप इंटरनेट के जरिए से Calling Provide किया जाएगा.

  1. Internet क्या है और इंटरनेट को किसने बनाया है?
  2. गूगल क्या है गूगल को किसने बनाया है?
  3. सरकारी नौकरी की जानकारी कहाँ से ले?

इस Technology को आने से अब हमेशा बात होगी Network न होने पर भी Call कर सकते है. इस Technology का फायदा तब होगा जब आप घर के अंदर होते है और Network न होने के कारण Calling में परेशानी होती है. Airtel WiFi Calling के बारे में पूरा जानकारी पाने के लिए नीचे Link पर क्लिक करें.

Airtel Wifi Calling क्या है?

Your Opinion

इस page में अपने Sim Card में Validity kaise badhaye (How to Extend Validity in Airtel) साथ ही Jio, Vodafone और Idea sim card के बारे में जानकारी दी गयी है. आपको ये जानकारी कैसे लगी जवाब जरूर दे. इस साइट पर अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।