आप सभी लोगों को भी Hard Paheliyan with Answer पढ़ना पसंद है। जैसा की आप सभी को पता होगा कि आजकल सभी बच्चों तथा बड़ों को भी अच्छी अच्छी और नई नई कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित सबसे कठिन पहेलियाँ तथा इस तरह के मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित लोगों को पसंद आ रहा है।
इसलिए आज कि इस Hindi Paheli में 30+ Hard Paheliyan with Answer को हमने इसलिए इसमें शामिल किया है। यह पहेलियाँ अच्छी-अच्छी पहेलियाँ है जिसे सबसे कठिन पहेलियों के रूप में माना जाता है।

हार्ड पहेलियाँ विथ आंसर लोगों को बहुत ज्यादा किसी को पूछने में मजा आता है। क्योंकि कठिन पहेलियाँ को बुझने में बहुत ज्यादा समय लगता है। इन पहलुओं को बुझने के लिए काफी ज्यादा बुद्धि विवेक की जरूरत होती है। इसीलिए कठिन पहेलियाँ लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है।
30+ Hard Paheliyan with Answer

1. ऐसा कौन सा चीज है जो आप कहीं ना कहीं छोड़ देते हैं फिर भी आपके साथ होती है?
उत्तर – फिंगरप्रिंट
2. ऐसा क्या चीज है जो आप दूसरे का लेते हैं और वह खुश होता है?
उत्तर – दुख और दर्द
3. सूर्य ने पृथ्वी पर अभी तक क्या नहीं देखा है?
उत्तर – अंधेरा
4. राजा के राज्य में नहीं माली के बाग में नहीं तोड़ो तो गुठली भी नहीं खाओ तो स्वाद भी नहीं बताइए क्या है?
उत्तर – ओले
5. वह कौन है जो दिन में होता है लेकिन रात में नहीं?
उत्तर – सूरज
कठिन पहेलियाँ with Answer

6. ऐसा कौन सा चीज है खरीदने पर काला जलाने पर लाल फेंकने पर सफेद
उत्तर – कोयला
7. एक राजा की अनोखी रानी दुम के सहारे पीते पानी बताओ जरा क्या?
उत्तर – दीपक
8. एक पिता ने अपने बच्चे को गिफ्ट दिया और कहा इसमें ऐसी चीज है जब तुम्हें प्यास लगे तो पी लेना जब भूख लगे तो खा लेना और जब सर्दी लगे तो जला लेना ऐसा कौन सा चीज है?
उत्तर – नारियल
9. एक फूल काले रंग का सर पर हमेशा सुहाय तेज धूप में खिल खिल जाए पर छाया में मुरझाए बताये है ये?
उत्तर – छाता
10. बनाने वाला उसका उपयोग नहीं करता उपयोग करने वाला उसे देखता नहीं देखने वाला उसे पसंद नहीं करता जवाब जरूर देना इसका क्या है?
उत्तर – कफन
20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

11. एक ऐसा चीज पढ़ने में लिखने में दोनों में ही मैं आता काम पे नहीं कागज़ नहीं पूछो मेरा नाम?
उत्तर – चश्मा
12. एक ऐसा गुफा और 32 चोर 32 रहते हैं तीनों 12 घंटे करते हैं काम बाकी वक्त करें आराम जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – दांत
13. एक ऐसा चीज शक्तिशाली संसार में करूं मनुष्य के काम जल पीते ही तुरंत जाऊं मैं फिर सुर धाम?
उत्तर – आग
14. एक ऐसा चीज सीधी होकर नीर पिलाती उल्टी होकर दिन कहलाती बताओ क्या?
उत्तर – नदी
15. हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग की दुशाला जब तक जाती हूं मैं तो हरे रंग की टोपी पर लाल रंग की दुशाला मेरे पेट में रहती मोतियों की माला नाम जरा बताओ मेरे लाला?
उत्तर – हरा मिर्च
Hard paheliyan with answer in Hindi photo

16. ऐसा क्या चीज है ऐसी कौन सी चीज है जिसे जितना खींचो उतनी ही कम होती जाती है?
उत्तर – सिगरेट
17. ऐसा क्या चीज है जितनी ज्यादा सेवा करता उतना घटता जाता हूं सभी रंग का नीला पीला पानी से समझाता हूं बताओ क्या?
उत्तर – साबुन
18. मैं क्या हूँ? मैं हमेशा भूखी रहती हूं, अगर खाना नहीं दिया तो मर जाऊंगी, लेकिन जिसको छूउंगी सब लाल-लाल हो जाएगा?
उत्तर – आग
19. एक ऐसा रूम, जिसमे न कोई दरवाजा हैं, न कोई खिड़की हैं जल्दी बताओ कौन है ये?
उत्तर – मशरूम
20. बन गया हूँ मैं जीवन का अभिन्न हिस्सा, आदमी नहीं यंत्र हूँ मैं, बताओ क्या हैं मेरा किस्सा?
उत्तर – फ़ोन
Hard paheliyan with answer in Hindi

21. कभी तुम मेरे चलने से परेशान होते हो तो कभी मेरे रुकने से, चलता हूँ पर जगह नहीं बदलता जल्दी बताओ मैं?
उत्तर – पंखा
22. एक ऐसा चीज एक जिससे आप डरते हैं, जिससे आप डरते वो उजाले से डरता हैं?
उत्तर – घना अँधेरा
23. एक ऐसा चीज जिसे खींचना बुरी बात हैं, लेकिन जितना खींचोगे उतना ही कम होगा?
उत्तर – सिगरेट
24. मैं इतना नाजुक हूँ कि कुछ भी बोलो तो मैं टूट जाता हूँ जल्दी बताओ कौन हूँ मैं?
उत्तर – मौन
25. मेरी खाने यह है की यदि आप मुझे छोड़ोंगे, तो मैं टूट जाऊंगा, मुस्कराओ तो मैं भी मुस्करा दूंगा?
उत्तर – शीशा
Hard paheliyan in English with answer

26. कौन हूँ मैं, मैं एक बार मुडूंगा तो सबको रोक दूंगा, एक बार मुडूंगा तो सब कुछ खोल दूंगा?
उत्तर – चाबी
27. लोग मुझे बनाते हैं और हमेशा बनाने में लगे रहते हैं, मुझसे प्यार भी करते हैं लेकिन मुझे बार बार बदल भी देते हैं?
उत्तर – रूपये
28. ऐसा कौन सा चीज है जो शहरों और खेतों से होकर गुजरता है, लेकिन कभी हिलता नहीं है?
उत्तर – रोड
29. ऐसा क्या है?, एक ऐसा रूम, जिसमे न कोई दरवाजा हैं, न कोई खिड़की हैं?
उत्तर – मशरूम
30. ऐसी क्या चीज हैं जिसका इस्तेमाल करने से पहले तोड़ा जाता हैं?
उत्तर – अंडा (Egg)
Hard paheliyan in Urdu with answer

31. जब मेरी जिंदगी शुरू होती हैं तो मैं लम्बी होती हूँ और जब मैं मरने वाली होती हूँ तो छोटी हो जाती हूँ, जल्दी बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर – मोमबत्ती
32. जल्दी बताओ मैं पानी को रोक सकती हूँ, भले ही मुझमे हज़ार छेद हैं, बताओ क्या मेरा भेद हैं?
उत्तर – स्पंज
33. सभी के लिए बहुत जरुरी हूँ, हमेशा आपके सामने रहता हूँ लेकिन दिखाई नहीं देता, बताओ कौन हूँ मैं?
उत्तर – भविष्य
34. कोई ऐसा चीज बताओ बिना हाथ लगाये, बिना मेहनत किये आप क्या तोड़ सकते हैं?
उत्तर – वादा
35. ऐसी चीज हूँ मैं, एक एक क्षण बढती हूँ, हमेशा उपर जाती हूँ, कभी घटती हूँ?
उत्तर – उम्र (Age)
Very hard paheliyan in Hindi with answer

36. ऐसी कौन सी चीज है जिसमें कई कांटे होती हैं, लेकिन सिलाई नहीं होती है?
उत्तर – घड़ी
37. एक ऐसा चीज – मैं चल नहीं सकता लेकिन मेरे पास चार चार पैर हैं, बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर – कुर्सी
38. एक बैंड जिससे कभी कोई संगीत नहीं निकलता, जल्दी बताओ मेरा नाम?
उत्तर – रबर बैंड
39. मेरे पास अनेक दांत हैं लेकिन मैं काट नहीं सकता, सबके सर पर रोज नाचती हूँ?
उत्तर- कंघी
40. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास शब्द होते हैं, लेकिन वह कभी बोल नहीं सकती है?
उत्तर – बुक
Paheliyan questions with answers

41. बिना हाथ पैर के घुमे इधर-उधर- अखबार, छोटा सा सिपाही उसकी वर्दी खीच के उतारी
उत्तर – केला
42. एक ऐसी चीज आई, सुबह चार टांगों पर, दुपहर को दो पर, शाम को तीन पर- बचपन, जवानी और बुढ़ापा, रोशनी मुझे बनाती पर अँधेरा मुझे मारता है?
उत्तर – परछाई
43. एक नारी के दो है बीटा, दोनों एक ही रंग, एक फिरे ढाढ रहे फिर भी दोनों संग हमेशा?
उत्तर – चक्की
Hard Paheliyan with Answer के बारे में
आज हम लोगों ने अपनी पहेलियों में सबसे कठिन पहेलियाँ को इस Hindi Paheliyan लेख में शामिल किया है। जैसे कि कठिन पहेलियाँ with Answer, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित 2022, गणित की सबसे कठिन पहेली, कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित 2020 सबसे कठिन पहेलियां इन पहेलियों को आप सभी लोगों को पढ़कर बहुत मजा आया होगा।
इन पहेलियों को भी पढ़े –
- 50+ गन्दी डबल मीनिंग जोक्स हिंदी में
- Gandi Paheliyan in Hindi
- दिमागी पहेलियाँ उत्तर सहित हिंदी में
- मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
- 80+ पहेलियाँ अच्छी उत्तर सहित
All Hindi Paheli: Latest paheliyan with answer | Paheliyan with answers in Hindi 2020 | Hindi hard paheliyan with answer | Very hard paheliyan with answer | Hard Hindi paheliyan with answer | Hardest paheliyan in Hindi with answer.
उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया गया, मजेदार तथा कठिन पहेलियाँ हिंदी में आप सभी लोगों को पसंद आया होगा। यदि यह पहेलियाँ पसंद आई है तो कृपया करके हमें कमेंट में बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
FAQ for Hard Paheliyan with Answer
कठिन पहेलियाँ बच्चों को किस प्रकार पसंद आता है?
कठिन पहेलियाँ को बुझने तथा बुझाने में बहुत ज्यादा समय लगता है और बहुत सारे लोग इन पहेलियों को बोझ नहीं पाते हैं इसीलिए बच्चों को कठिन पहेलियाँ ज्यादा पसंद आता है।
ऐसा कौन सा चोर है जिसे पुलिस नहीं पकड़ सकती है?
ऐसा चोर बहुत ही शातिर चोर होता है जिसे पुलिस बहुत आसानी से नहीं पकड़ सकती है।
बुद्धिमान पहले से आप क्या समझते हैं?
बुद्धिमान पहेली बुद्धिमान लोगों के लिए बनाई गई है तथा बुद्धिमान लोगों को अपने पहेली पूछते हैं दोस्त की बुद्धि और ज्यादा विकसित होती है।