Happy Life Hindi Status : अपनी बेहतरीन जीवन जीने के लिए आजकल सभी लोगों को कुछ ना कुछ मोटिवेशनल हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस चाहिए होता है। इसी कारण से आज के इस लेख में हम लोग Happiness Hindi Status (हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस) के बारे में जानने वाले हैं। क्योंकि खुश रहना जीवन में बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है और अपने सभी गम को भूल कर जिंदगी की असल मजा लेना है जिंदगी कहलाता है।
आज के इस लेख में हम लोग हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस के साथ साथ, Happ Life Status in Hindi, Felling Happy Status, Happy Facebook Status, Facebook Hindi Status, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी इंग्लिश के बारे में बहुत सारे स्टेटस दिया जाएगा।
जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी हमारी सबसे ज्यादा लोगों की निंदा और अपने हौसलों की उड़ान को लेकर हमें अपनी जीवन में बहुत सारे दुख तकलीफ और कष्ट देखने को मिलते हैं। हम सभी को सभी लोगों के द्वारा अपने मार्गदर्शक शिक्षक और माता-पिता के द्वारा हमेशा यही सिखाया जाता है कि आप अपने जीवन में हमेशा खुश रहो।
परिस्थितियां चाहे जो भी हो जाए अपने जीवन के लक्ष्य और अपने जीवन के सुख के आनंद को कभी भूलना नहीं चाहिए। और कभी भी किसी भी बात के लिए ज्यादा दिल से नहीं सोचना चाहिए क्योंकि जो भी होता है अच्छे के लिए होता है।
इसी तरह से अगर आप थोड़ा बहुत उदास हो जाए तो आप इंटरनेट पर बहुत सारी तरह तरह के हिंदी कोट्स या हिंदी स्टेटस को अपने मोबाइल में पढ़ सकते हैं। हिंदी स्टेटस को अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए आप निम्नलिखित चीज को टाइप कर सकते हैं।
अपने मूड को हमेशा सही करने के लिए आप इंटरनेट पर हैप्पी हिंदी कोट्स, Happy Hindi Qoutes, Happiness Status Hindi, Happiness Status in Hindi, Happy Hindi Status इत्यादि को सर्च कर आप अपने जीवन के सभी दोस्त को बुलाकर इन हिंदी स्टेटस और हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस को पढ़कर अपनी जिंदगी में खुश रह सकते हैं।
Happiness Hindi Status – हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस
1. अपने आप में खुश रहो जमाना चाहे जो करें उससे किसी भी प्रकार की मतलब ना रखें।
2. जितना बदलना था बदल लिया खुद को, अब जिसको भी बदलना है वह अपना रास्ता बदल ले।
3. हम कितने खुश हैं उससे किसी प्रकार का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, हम से कितने लोग खुश हैं इससे जिंदगी में फर्क पड़ता है।
4. खुशी अपनी लाइफ में देने वाली सबसे बड़ा गिफ्ट है।
5. जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए, छोटे-छोटे कामों से ही शुरुआत होती है।
6. जिंदगी में आप कितने लोगों को रुला पाते हैं यह मायने नहीं रखता है, आपकी वजह से कितने लोग दिल खोल कर हंसते हैं यह मायने रखता है।
7. अपनी जीवन जीने के लिए हमेशा दूसरों पर आश्रित रहना छोड़ दो, क्योंकि लोग सिर्फ सलाह देते हैं साथ नहीं।
8. अपनी लाइफ की प्रॉब्लम को खुद ही हल करना होगा, लोगों के भरोसे तो कंधे पर जनाजे जाया करते हैं।
9. हमें अपना लक्ष्य हमेशा अपने काम के प्रति होना चाहिए, दूसरों के काम का कर्जा हमें नहीं लेना है।
10. जब भी बोलो तो ऐसा बोलो कि लोग आपके सुनने का इंतजार करें, ऐसा नहीं कि लोग आपके चुप होने का इंतजार करें।
Happy Status in Hindi
11. अपने जीवन में ऐसा कर्म करो कि महफिल में लोग आपके आने का इंतजार करें आपके जाने का नहीं।
12. अपनी पसंद की चीजें पाने के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाओ, लेकिन जो पसंद नहीं है उसके लिए किसी भी तरह का काम मत करो।
13. जिसे चाहा है उसका जिंदगी में मिल जाना बहुत खुशी की बात है, लेकिन जो मिला है उसे चाहना बहुत गर्व की बात है।
14. हैप्पीनेस ही एक ऐसी चीज है, इसे पूरी दुनिया मिलकर भी नहीं खरीद सकती है।
15. कभी भी अपने आप को इतना कमजोर होने मत दो, कि लोग तुम्हें एहसान देते चले।
16. कहावत में कहा गया है कि ना कर बड़ा ना पद बड़ा, जो मुसीबत में साथ आए वह हमदर्द बड़ा।
17. खराब को खराब और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूं, तभी तो आज मैं रिश्तो को कम अहमियत देता हूं।
18. अगर जिंदगी में को हाय से कम हो तो पत्थर पर भी नींद आ जाती है, वरना किसी को मखमल का बिस्तर भी चुगने लगता है।
19. कोई भी नहीं चाहता अपने आप को बदलना, लेकिन वक्त अच्छे-अच्छे को बदलने पर मजबूर कर देता है।
20. कभी किसी के सामने जल्दी हाथ मत फैलाना, क्योंकि 1 दिन का एहसान कोई जिंदगी भर जताता है।
Happiness Hindi Status
21. यह दुनिया है जनाब यहां मिट्टी में मिलाने के लिए लोग कंधे पर उठा लेते हैं।
22. हैप्पीनेस और शांति मन के अंदर से आती है, कहीं तलाश करने से नहीं आती है।
23. जो आपका गुस्सा सहन करके भी आपका है, उससे अच्छा जीवनसाथी आपको पूरी दुनिया में नहीं मिल सकता।
24. अपने मन में मां निकालते रहिए, क्योंकि यही एक शब्द है जो हमको पूरी जिंदगी खुश देखना चाहती है।
25. वक्त बनाने वालों को जरा सा वक्त देख कर तो देखो, अगर आप का वक्त ना बदल गया तो मेरा नाम बदल देना।
26. अगर आप हमेशा खुश रहना चाहते हैं तो, किसी और पर विश्वास करना अभी से छोड़ दो।
27. हम तो फूलों की तरह अपनी आदत से लाचार है, क्योंकि हम तोड़ने वालों को भी महकने की सजा देते हैं।
28. हर कोई अपनी वजह से किसी को खुश हमेशा तो नहीं रख सकता, लेकिन कोशिश करो कि आपकी वजह से कोई नाराज ना हो।
29. गलत और लोग केवल इतना ही हैप्पीनेस पाते हैं, जितना वह अपने दिमाग में तय कर पाते हैं।
30. आप अपने रिश्तेदारों पर भरोसा करना तो दूर की बात है, उस पर आपकी नजर तक बर्दाश्त नहीं होती होगी।
Happiness Status in Hindi
31. आप जिस जीवन को जी रहे हैं उससे प्यार से जीने के बारे में सोचें, क्योंकि आपकी जीवन बहुत ही बहुमूल्य है।
32. मन में परेशानियां तो बहुत है सभी के, लेकिन जिंदगी में कभी खुशी होने के कारण ही लोग जिंदा है।
33. लोगों पर इतना भरोसा भी नहीं किया जा सकता, कि वह पूरी जिंदगी आप में ही समा कर रहे।
34. पूरी जिंदगी की किताब में धैर्य के कवर का होना बहुत जरूरी है, जो हर पन्ने को बांधकर रखता है।
35. कुछ आदमी कहते हैं कि असली हैप्पीनेस तो किसी की मदद करना ही होता है।
36. एक अंधेरी रात के बाद सुबह सवेरा जरूर होता है, थोड़ा सब्र रखो मेरे दोस्त वक्त बहुत जल्द बदल जाता है।
37. लोगों के बात अगर दिल से लगाओगे तो रोते रह जाओगे, क्योंकि इस दुनिया में जो जैसा है उसके साथ वैसा ही बन कर रहो।
38. यह जरूरी नहीं है कि मिठाई खिलाकर हेलो दूसरे का मुंह मीठा कर सकते हैं, आप एक शब्द मीठा बोल कर भी लोगों का मन को मीठा कर सकते हैं।
39. किसी भी इंसान को अपने चेहरे की चमक पाने के लिए मुस्कुराने जैसा कोई भी सिंगार नहीं है।
40. हैप्पीनेस को कभी भी कहीं भी तलाश किया जा सकता है, बस जरूरत तो एक दिए की रोशनी की पड़ती है।
Happy Mood Shayari
41. हमारी जिंदगी से कोई अगर चला भी गया तो क्या हो गया, किसी एक के चले जाने से हमारी जिंदगी पूरी तो नहीं हो जाती।
42. अपने जीवन में सबसे बड़ा खुशी पाने के लिए, सबसे बेहतर कदम यह है कि अपनी छोटी-छोटी खुशियों को संभाल कर उसे बड़ी खुशियों में तब्दील कर दो।
43. एक बेहतर इंसान अपनी मीठी बात से बेहतर पहचाना जाता है, वरना अच्छी-अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी जाती है।
44. अपनी जिंदगी में कोशिश करो कि आप किसी के दिल में रहना सीखो, गुरुर में रहना तो हर कोई पहले से ही जानता है।
45. एक बात हमेशा याद रखना की पछतावा हमारा इतिहास नहीं बदल सकता, और आने वाले कल की चिंता करने से जिंदगी सवार नहीं जाती।
46. आपकी जिंदगी में आपका खुश रहना, आपके दुश्मनों के लिए मौत की सजा हो सकती है।
47. हमेशा अपनी खुशियों को अपने चेहरे पर झलक रहते देना चाहिए, क्योंकि इससे आपका दिमाग और सोच दोनों मजबूत होता है।
48. अगर कभी किसी से कोई अनबन हो जाए तो पहले मुस्कुरा और उसे माफ कर दो, यह जीवन जीने का एकमात्र तरीका है।
49. अपने पास अब खुशियों को सीमित करके मत रखिए, उसी विवाह जिद करके सभी के पास पहुंचाने का प्रयत्न करें।
50. हमें अपने जीवन में खुशियां बनी बनाई नहीं मिलती है खुशियां बनाना और बिगड़ना हम पर निर्भर करता है।
51. किसी भी माता-पिता के लिए उसकी आवाज से बढ़कर कोई खुशी हो नहीं सकता।
52. आपकी फोटो की रंग चाहे कुछ भी हो लेकिन आप किसी से में दिख रहे चेहरे की रौनक हमेशा मुस्कुराहट ही होनी चाहिए।
हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस का निष्कर्ष
आज के इस लेख में हम लोगों ने बहुत सारी अपनी जीवन से जुड़ी सभी प्रकार के हिंदी स्टेटस और हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस के बारे में पढ़ा है। साथ ही हम लोगों ने Happiness Hindi Status (हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस), Hindi Happiness Status, Happy Life Quotes in Hindi के बारे में पढ़ा है।
उम्मीद है आप सभी को हमारे द्वारा जारी किया गया यह सभी हिंदी स्टेटस और हिंदी कोट्स आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा। साथ ही हमने कुछ ऐसे स्टेटस को शेयर किया है जो आप लोग अपने फेसबुक तथा व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपनी जिंदगी से संबंधित किसी भी प्रश्न को आप इंटरनेट पर सर्च करके उसके हल के बारे में जान सकते हैं। सबसे बेहतर यह होगा कि आप अपने मूड को फ्रिज करने के लिए इंटरनेट पर अच्छी-अच्छी हिंदी कोट्स और हिंदी स्टेटस की लेख को पढ़ें। इस प्रकार के लिए को पढ़ते हुए आप अपने मन में अपनी जिंदगी के प्रति एक सकारात्मक सोच जगह सकते हैं जो कि आपको आने वाले दिनों में काफी ज्यादा एनर्जी देखने को मिल सकती है।
हमारी तरफ से जारी किया गया Happ Life Status in Hindi, Felling Happy Status, Happy Facebook Status, Facebook Hindi Status, फीलिंग हैप्पी स्टेटस इन हिंदी 2 Line सभी स्टेटस आप फेसबुक स्टेटस और व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इसे हैप्पी लाइफ स्टेटस इन हिंदी को अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग स्टेटस इन हिंदी के रूप में तथा गुड नाइट स्टेटस इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप एंड फेसबुक के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि आज कल सुबह सुबह लोगों की आंखें जब भी खुलती है तो कोई अपनी स्टोरी स्टेटस अपडेट करते हैं तभी जाकर बिस्तर से उठते हैं।
ऐसे में इन हैप्पी लाइफ स्टेटस को आप अपनी जिंदगी में मौज मस्ती के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और जब भी आप अपनी व्हाट्सएप और फेसबुक स्टेटस में लगाओगे तो लोग आपको ज्यादा फॉलो करेंगे। इंटरनेट पर आजकल फेसबुक स्टेटस इन हिंदी और व्हाट्सएप स्टेटस इन हिंदी को बहुत ज्यादा मात्रा में पढ़ा जाता है। अतः आप मेहर टेक हिंदी साइट पर भी हैप्पी लाइफ स्टेटस संग्रह को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं ताकि वे लोग भी अपने स्टोरी और फेसबुक स्टेटस को अपडेट कर सकें।
आप अपने मूड को सही करने के लिए Happy Mood Shayari in Hindi का उपयोग भी कर सकते हैं। जिसे आप इस लेख से लेकर अपने फेसबुक और व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। आपको बता देगी हैप्पी हिंदी कोट्स (Happy Hindi Quotes) को आप अपनी मनपसंद कोर्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ for Happiness Hindi Status
हमें अपने जीवन में हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस क्यों पढ़ना चाहिए?
हमें अपने जीवन में अपने सोच और अपने मन को एक सकारात्मक ऊर्जा देने के लिए हैप्पी लाइफ हिंदी स्टेटस पढ़ना चाहिए।
इंटरनेट पर हम हैप्पीनेस हिंदी स्टेटस कहां पड़े हैं?
आप मेहर टेक हिंदी साइट पर जाकर अच्छी-अच्छी हैप्पी लाइफ हिंदी स्टेटस और हैप्पी न्यू ईयर हिंदी स्टेटस के बारे में पढ़ सकते हैं।
हैप्पी स्टेटस और हैप्पी कोट्स इन हिंदी कहां-कहां इस्तेमाल किया जाता है?
हैप्पी स्टेटस को हम अपने फेसबुक तथा व्हाट्सएप में स्टेटस लगाने के लिए उपयोग करते हैं।
फेसबुक स्टेटस इन हिंदी कहां से लिखें?
इंटरनेट पर हैप्पीनेस स्टेटस हिंदी सर्च करके आप उसे अपने फेसबुक स्टेटस या फेसबुक पोस्ट पर लिख सकते हैं।
हैप्पी लाइफ व्हाट्सएप स्टेटस कहां से लिखे?
हैप्पी लाइफ हिंदी स्टेटस ऑफ इंटरनेट पर मेहर टेक हिंदी नामक साइट से पढ़ सकते हैं और उसे कॉपी करके अपने स्टेटस में लगा सकते हैं।