हम सभी के लाइफ में Golden Thoughts of Life in Hindi और गोल्डन लाइफ कोट्स इन हिंदी की बहुत आवश्यकता होती है, क्योंकि हम मनुष्य के जीवन में हमारे विचार बहुत ज्यादा बदलते हैं और मुसीबत में हमें लाइफ कोट्स पढ़कर ही हमें मोटिवेशन मिलती है। इसलिए आज की इस लेख में हम लोग 50+ Golden Thoughts of Life in Hindi को इसलिए हमें हमने शामिल किया है।
यह कोट्स Golden Thoughts of Life in Hindi आपकी गोल्डन लाइफ में गोल्डन कोट्स के रूप में और सुंदर सुंदर विचार के रूप में प्रकाशित किया गया है। जो आपके तन आपके मन को उज्जवल बनाने के लिए तथा अपने बच्चों के मन को उज्जवल बनाने के लिए लाइफ कोट्स इन हिंदी हमारी तरफ से जारी किया जा रहा है।
आज के इस एक Golden Thoughts of Life in English मैं हम लोगों को अच्छी-अच्छी गोल्डन कोट्स इन हिंदी Life, गोल्डन कोट्स इन हिंदी love, रियल थॉट्स ऑफ़ लाइफ, गोल्डन कोट्स इन हिंदी One Line तथा गोल्डन कोर्स इन हिंदी को इस लेख में 50 से भी ज्यादा अच्छी अच्छी और नई Hindi Thoughts को हमने शामिल किया है।
Golden Thoughts of Life in Hindi – गोल्डन लाइफ कोट्स
1. जिसे रिश्तो की कद्र नहीं, उसके साथ रिश्ते रखकर खुद को दुःख देने से अच्छा है,
उस रिश्ते को खत्म कर देना क्योंकि वहाँ हमारा आत्म-सम्मान ज्यादा मायने रखता है।
2. रिश्तो को वक्त पर वक्त देना उतना ही जरुरी है.
जितना पौधों को वक्त पर पानी देना।
3. वक्त दुनिया का सबसे महंगा तोहफा होता है। जब कोई आपको कोई अपना वक्त देता है,
तो वह अपनी जिंदगी का ऐसा पल आपको देता है, जो कभी वापस लौटकर नहीं आता इसलिए किसी के Dedication का हमेशा सम्मान करे।
4. अच्छे कर्म ही लोगो को दूसरो से,
अलग और मुल्यवान बनाते है।
Golden Thoughts of Life in English
5. चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाते।
6. अगर कोई आपकी उम्मीद से जीता है तो आप भी उसके यकीन पर खरा उतरिये क्योकि उम्मीद इंसान उसी से करता है,
जिसको वो अपने सबसे करीब मानता है।
7. दोस्तो सफलता पाने के लिए एक रात काफी नहीं होती,
उसे पाने के लिए कई रातों तक जागना पड़ता है।
8. मंजिल मेरे कदमों से अभी दूर बहुत है,
मगर तसल्ली ये है कि कदम मेरे साथ हैं।
9. बात करने का मजा उन लोगो के साथ आता है,
जिनके साथ कुछ बोलने से पहले कुछ सोचना ना पड़े।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी Life
10. जब इंसान अमीर होता है,
तो वह सबको भूल जाता हैं,
और गरीब होता है,
तो सब उसे भूल जाते हैं।
11. झुकना मत बुराई के आगे ना,
जाने कितनो के होंसले टूट जायेगे।
12. सफल लोग जब कुछ करते हैं,
तब अखबार में हेड लाइन बनता है,
और असफल लोग जब सफल बनते हैं,
तो इतिहास बनता है।
13. दुनिया का सबसे खूबसूरत सा रिश्ता वो है,
जो रूठ जाने पर भी एक छोटी सी मुस्कराहट से मान जाये।
14. कोशिश आखिरी साँस तक करनी चाहिए या
तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव चीजें दोनों ही अच्छी है।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी love
15. लक्ष्य सही होना चाहिए, क्योंकि काम तो दीमक भी दिन रात करते हैं,
पर वह निर्माण नहीं, विनाश करती है।
16. ज्ञान का इस्तेमाल करना ही ज्ञानता हैं,
वरना ज्ञान भी एक अज्ञानता ही हैं।
17. घडी की सुई अपने नियम से चलती हैं,
इसलिए लोग इसका विश्वास करते हैं,
आप भी नियम से चलोगे तो,
लोग आप पर भी विश्वास करेंगे।
18. जिन्दगी के मजे छोटी छोटी चीजों मे ही होते हैं,
बडी चीजों से तो सिर्फ दिखावा होता हैं।
19. जिस तरह लौहे का जंग लोहे को नष्ट कर देता हैं,
उसी तरह इंसान की गलत सोच, इंसान को अपंग बना देती हैं।
रियल थॉट्स ऑफ़ लाइफ
20. अगर किसी इंसान को अच्छे से समझना चाहते हो,
तो उसे बोलने दो क्योंकि हर इंसान की सच्चाई,
उसकी जुबान के पीछे छिपी हुई है।
21. वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं,
हासिल कर सकता है,
जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है।
22. मतलबी जमाना है और नफरतों का कहर है,
दुनिया दिखाती शहद है और पिलाती जहर है।
23. वक़्त को अपना वक़्त बनाने में,
ज़रा वक़्त लगता है।
24. मुश्किलें आप पर कितनी ही हावी होने लगे,
मगर आपके मजबूत मन के सामने,
हलकी ही पड़ेंगी।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी One Line
25. कोई आप पर यकीन करे या,
ना करे इससे फर्क नहीं पडता,
बस आपको खुद पर यकीन होना चाहिए।
26. धड़कने तो बेधडक चल रही है,
ना जाने आप क्यू सहमे।
27. इंसान के कपड़े साफ़ हों या ना हों,
लेकिन नियत साफ़ होनी चाहिए हुए है।
जो सफर का मज़ा लेता है,
वो कहा मंज़िलो का मोहताज़ रहता है।
28. इंसान के अंदर वो ताकत होती है,
कि अगर इंसान जीतने की ठान ले,
तो वो जीत सकता है।
29. लाजवाब होते है वो लोग,
जिनके पीछे दुनिया चलती है।
Hindi Thoughts
30. आप कितनी ही कोशिश करले ,
ये दुनिया आपसे कभी खुश नहीं होगी।
31. बिना कुछ किये यहाँ कुछ नहीं मिलता,
फिर ये तो आपके सपने है।
32. कामयाबी आपसे कुछ नहीं मांगता,
कामयाबी सिर्फ आपसे वक्त मानता है।
33. जब आप अपनी खासियत जान जाओगे,
बस तभी तो आप ख़ास बन जाओगे।
34. दिखवा वही करता है जो जिंदगी में,
कुछ नहीं करता है।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी life
35. लोग तो ताने मारेंगे ही क्योंकि,
वो खुद वो काम नहीं कर सकते,
जो वो खुद नहीं करना चाहते।
36. जो प्राप्त नहीं हो पाता है,
बस वही याद रह जाता है,
वरना बाकी देती तो बहुत कुछ है ये ज़िंदगी हमें।
37. वही जीवित हैं, जिसका मस्तिष्क ठंडा,
रक्त गर्म ह्रदय कोमल और पुरुषार्थ प्रखर हैं।
38. टालने वाले नहीं,
कुछ करने वाले दुनिया में आगे बढ़ते है।
39. इस दुनिया में इंसान की हर चीज मिल जाती है,
लेकिन मिलती नहीं है तो सिर्फ खुद की गलती।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2023
40. किसी चीज के लिए अपना रुतबा ना गिराएं,
क्योंकि आत्म-सम्मान ही सब कुछ होता है।
41. जो आपने सोचा है,
वो ज़रूरी नहीं मिल जाए,
मगर जो भगवान ने सोचा है,
वो ज़रूर मिलेगा।
42. अगर आपका मन इस पल में है,
तो आपका हर पल बेहतरीन है।
43. समय को बर्बाद मत कीजिए,
क्योंकि समय ही एक ऐसी चीज है,
जो आप को सफल बना सकें।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी one line
44. ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां तभी तुम्हारे साथ हो सकती है,
जब तुम मन, हृदय और वचन से स्वच्छ हो।
45. अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते तो आप एक और गलती कर बैठते है।
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है, जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
46. दोष और पाप हमारी,
प्रगति में सबसे बड़े बाधक हैं।
47. हर तरफ तेरा ही सरूर होगा,
जब लोगो में तेरे नाम का गरूर होगा।
48. अपनी गलती को कभी मत छुपाना,
उस गलती को बाहर लाओ,
और उससे कुछ सीखने की कोशिश करो।
गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी डाउनलोड
49. सब सोच का फर्क हैं वरना,
कठिनाइयां हमें कमजोर करने नहीं,
बल्कि मजबूत बनाने के लिए आती हैं।
50. अगर कोई आपको धोखा दे तो,
उसका भी दिल से धन्यवाद करो,
क्योंकि वहीं लोग आपको सोच,
समझकर भरोसा करना सिखाते हैं।
51. किनारे पर बैठकर,
कोई गोताखोर नहीं बन सकता।
इतना ना बोले कि लोग आपके चुप होने का इन्तजार करें,
बल्कि इतना ही बोलकर चुप हो जाये कि लोग आपको दुबारा सुनने का इन्तजार करें।
52. रास्ता कितने भी खराब हो,
उस खराब रास्ते पर एक बार चलना सीख गया,
तो दुनिया के कोई भी तुम्हें गिरा नहीं पाएगा।
53. जब तक मुश्किल नहीं आएगी,
तब तक जीतने का मजा नहीं आएगा।
गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी
54. स्वार्थ अहंकार और लापरवाही की मात्र,
बढ़ जाना ही व्यक्ति के पतन का कारण होता हैं।
55. मुसीबतों से भागते जाओगे,
तो एक नई मुसीबत आपके सामने आजाएगा,
जीवन में मुसीबतों का सामना करना ही जीवन का सत्य है।
56. दुनिया को समझने से पहले खुद को मजबूत कर लो,
नहीं तो ये दुनिया कुचल के रख देगी आपके होंसलो को।
57. अगर तैरना सीखना है,
तो पानी में उतरना होगा।
58. कुछ लोग बड़े बेचैन रहते है,
जिन्हे हर बात याद रहती है।
गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड
59. हमारे जीवन की सबसे बड़ा सौभाग्य ये हैं,
कीजब हम रूठ जाये तो हमें मनाने वाला भी कोई होना चाहिए।
60. आपके जीवन में केवल संस्कार ही,
आपकी दुनिया के सामने असल पहचान करवाते हैं।
61. ज्ञान को कर्म का सहयोग न मिलें तो कितना ही,
उपयोगी होने पर भी वह ज्ञान निरर्थक हैं।
62. ईश्वर हमें दोनों तरीकों से आजमाता है,
देकर भी और लेकर भी इसलिये हर परिस्थिति में धीरज रखो।
63. पैसों के साथ व्यवहार भी कमाना जरुरी है साहब,
कहीं ऐसा न हो आपके पास पैसा तो है,
लेकिन रिश्ते-नाते,दोस्त ना रहे।
Self respect status in Hindi
64. इस दुनिया में तुम्हें सब कुछ मिल सकता है,
बस तुम्हें पाने की ज़िद होनी चाहिए।
65. लोग कहते हैं आप ज़िंदगी में अकेले कभी खुश नहीं रह सकते। ऐसा बिलकुल नहीं है,
सच तो यह है कि ज़िंदगी में अकेलापन ही हमें जिंदगी जीने का सही मतलब सिखाता है।
66. अगर किसी को कुछ देना ही है तो उसे अच्छा वक्त दो।
हो सकता है आपके साथ मुस्कुराकर जिया हुआ एक छोटा सा पल, उसकी सारी Stress भूला दे।
67. सफलता पाने के लिए सबसे पहले,
आपको खुद पर विश्वास करना होगा कि आप यह कर सकते है।
68. जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो अपनी बुरी आदतों को जितनी जल्दी हो, छोड़ दे।
अगर समय पर बुरी आदतें न बदली जाए तो बुरी आदतें आपका समय बदल देती है।
Golden thoughts of life in English
69. कोई भी लक्ष्य, इंसान के साहस से बड़ा नहीं होता, हारा वही जो लक्ष्य के लिए लड़ा नहीं।
70. अगर आपको अपना कल बदलना है तो विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेहनत करना पड़ेगा,
अगर आप ऐसा नहीं करते तो ये परिस्थितिया आपका कल लिखेगी।
71. किसी अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो, यह आज का दिन जो आपको बड़ी किस्मत से मिला है,
यही आपका अवसर है, इसे जाया न करो।
72. दुनिया का डर नहीं है, जो तुझे उड़ने से रोक रहा है,
बल्कि कैद तो तू अपने नजरिये के पिंजरे में है।
73. आज तुम्हारे जीवन में कितनी मुसीबते है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता,
फर्क पड़ता है तो बस इस बात से कि तुम इसका सामना कैसे करते हो।
Golden thoughts in Hindi
74. विश्वास में इतनी ताकत है कि यह असंभव को भी संभव में बदल सकता है,
बस आपका विश्वास दृढ़ होना चाहिए।
75. अगर जिंदगी आप के साथ खेल रही है तो आप निश्चित ही एक बेहतरीन खिलाड़ी होंगे।
जिंदगी का काम है ठोकर मारना, बिखरना है या निखरना है ये तो आप पर निर्भर करता है।
हवा को आता है हुनर, जलाने का भी और बुझाने का भी,
रोशन होना है या राख होना है ये तो आप पर निर्भर करता है।
76. जिंदगी में ऐसे इंसान को कभी मत खोना, जो खुद गुस्सा करे और खुद ही तुम्हारे पास आकर सॉरी बोले
क्योंकि वो ही इंसान आपसे सबसे ज्यादा प्यार करता है।
77. जिंदगी में किसी को भी बुरा लग जाए ऐसा सच जरूर बोलो मगर सच लगे ऐसा झूठ कभी मत बोलना।
78. वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या हो कभी ना सोचे, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे।
79. व्यक्ति तभी कामयाब हो सकता है,
जब वह दूसरो को बदलने की जिद को छोड़कर खुद को बदलना शुरू कर देता है।
Golden Thoughts of Life in Hindi के बारे में
हमारी तरफ से जारी किया क्या Golden Thoughts of Life in Hindi and English को पढ़ने के बाद आपके जीवन में बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलने की संभावना रहेगी। क्योंकि इस Hindi Thoughts Collection में हम लोग बेहतरीन गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी, गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी डाउनलोड, और गोल्डन कोट्स इन हिंदी डाउनलोड को इस लिस्ट में हमने शामिल किया है।
Golden Thoughts of Life in Hindi इस लेख में हम सभी को तरह-तरह के हिंदी कोट्स के बारे में पढ़ने को मिलेगा। यहां आप लोगों को Self Respect Status in Hindi, Self Respect Quotes in Hindi, Self respect quotes Hindi तथा Golden Thoughts को लिखा गया है।
उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया क्या एस्कॉर्ट्स और गोल्डन थॉट आपको पढ़कर काफी ज्यादा पसंद आया होगा। यदि हमारे द्वारा जारी किया गया थॉट्स कलेक्शन इन हिंदी पसंद आता है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया एंड दर पर जरूर शेयर करें।
यहां पर सभी प्रकार के हैं गोल्डन कोर्ट तथा गोल्डन लाइफ कोट्स इन हिंदी के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है। इस लिस्ट में आपको 50 से भी ज्यादा Golden Thoughts of Life in Hindi को तथा गोल्डन कोट्स इन हिंदी लव या गोल्डन कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट को भी हमने शामिल किया है।
यह Golden Thoughts of Life in Hindi को हमने छात्रों के लिए स्पेशल कोट्स लाइफ फ़ॉर स्टूडेंट भी लिखा गया है। आपको बता दें कि जैसे जैसे हमारी जिंदगी आगे बढ़ती जा रही है हमारी जिंदगी में प्रॉब्लम ही प्रॉब्लम होना शुरू हो गया है।
खास करके इन सभी कोट्स की जरूरत नहीं-नहीं विद्यार्थी और नए-नए छात्र-छात्राएं जो अभी-अभी अपनी लाइफ की शुरुआत की है उन सभी को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करने वाली Life Thoughts हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए मेहनत और संघर्षशील बनाने के लिए काफी ज्यादा मोटिवेशन मिलती है।
यहां आपको Golden Thoughts of Life in Hindi के साथ-साथ इंटरनेट पर उपस्थित गोल्डन थॉट इन हिंदी फॉर लाइफ से संबंधित और भी बहुत सारी Hindi Thoughts के साथ-साथ गोल्डन कोट्स इन हिंदी life, गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022, गोल्डन कोट्स इन हिंदी one line इत्यादि कोट्स को इस लेख में शामिल किया है।
FAQ of Golden Thoughts of Life in Hindi
गोल्डन थॉट्स हमारे जीवन में क्यों महत्वपूर्ण होते हैं?
क्योंकि जब कभी हमें हमारी हिम्मत टूटने लगती है तो हमें जिंदगी तथा लाइफ कोट्स ही हमारा साथ देते हैं और हमारा जीवन है मोटिवेशन लाती है।
लाइफ कोट्स इन हिंदी से आप क्या समझते हैं?
लाइफ कोट्स इन हिंदी से हम लोग यही समझती है कि लाइफ में प्रेरणा स्रोत के रूप में कार्य करने वाला हिंदी कोट्स को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए और उस से सीखना चाहिए।
Golden Thoughts of Life in Hindi क्या होती है?
गोल्डन कोट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी के बारे में आपको बहुत सारी गोल्डन थॉट्स ऑफ़ लाइफ इन हिंदी यहां दिया गया है आप उसे अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं।
लाइफ स्टेटस इन हिंदी से आप क्या समझते हैं?
Life Quotes हमारे जीवन में प्रेरणास्रोत तथा मनुष्य के जीवन में एक अनोखा मोटिवेशनल गोल्डन वर्ड इन हिंदी और अगर हमें बहुत ज्यादा आराम मिलता है।