Email ID Kaise Banaye: हेलो आप सभी का Mehar Tech Hindi में आपका स्वागत है. आप हम बात करेंगे कि Email ID बनाने के बारे में. बहुत सारे लोगो को अपनी Mobile से Email ID बनाना नही आता है. खास करके वे लोग जो गावँ और ग्रामीण इलाके में रहते है. क्योंकि कुछ लोगों तक अभी-अभी टेक्नोलॉजी पहुँची है. आपको बता दे कि Email ID Banana कोई भारी काम नही है. अगर आपको आता तो एक मिनट में ईमेल आईडी बनकर तैयार हो जाता है. आइये जानते है कि Email ID कैसे बनाये.
जो लोग Jio Phone का इस्तेमाल करते है उसमें भी ईमेल ID बनाना जरूरी होता है तो आज की इस हम आपको Jio Phone में भी Email ID बनाना सिखाएंगे. आप बस एक मिनट में जिओ फ़ोन में ईमेल आईडी बना सकते है. यदि आपको भी एक Email ID Banana है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें आप एक क्लिक में अपनी ईमेल ID बना सकते है.
आज हम आपको ये भी पता चलेगा कि Jio Phone Se Email ID Kaise Banate है. Mobile से Email ID कैसे बनाते है. Computer में Email ID कैसे बनाते है. साथ ही Gmail ID Kaise Banaye इस प्रकार की जानकारी मिलने वाली है.
Email ID क्या है? What is Email ID in Hindi
आइये जानते है कि Email ID क्या है और ये कैसे कार्य करता है. दोस्तों जैसे कि हम पोस्ट के माध्यम से किसी लेटर को भेजते थे offline माध्यम से लेकिन Post जाने में बहुत ज्यादा टाइम लगता था. इसी से Google में एक ऐसा Technology लायी है जो किसी भी संदेश को Online माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह जाने में 1 मिनट से भी कम का समय लगता है.
Google ने संदेश भेजने वाली उस Technology को Email और Gmail का नाम दिया था. आप Email को Google Account भी कह सकते है. जैसे मि कुछ लोग अभी भी Email ID Kaise Banaye कहने के जगह पर Google Account Kaise Banaye ये भी कह सकते है.
Email ID Banane के बाद आप उस ID के जरिये से किसी भी Text, Image, Massage, Link, Pdf, Doc, तथा सभी प्रकार की चीजो को किसी दूसरे के पास send कर सकते है.
दोस्तो ये तो हुई ईमेल आइडी की शुरुवात की use लेकिन अब हम अभी के Use के बारे में भी बात करंगे. जिसे Email ID की History के बारे नही जानना वे नीचे जाकर जल्दी में जान सकते की Email ID कैसे बनाते है.
Email ID की Present में क्या इस्तेमाल है?
अभी की Email ID और Gmail ID की इस्तेमाल के बारे में तो आप सभी लोग अच्छी तरह से जानते होंगे. क्योंकि Mobile buy जब करते है तो सबसे पहले Email/Gmail ID को बनाने से ही शुरुवात करते है. आपको बता दे कि Email ID को अभी सिर्फ संदेश या मैसेज या किसी मीडिया को भेजने के लिए कम और बाकी सभी चीजों में ज्यादा इस्तेमाल करते है.
क्योंकि अब Facebook, Instagram, और WhatsApp का जमाना है अब Media और Massage WhatsApp से Send किया जाता है. लेकिन अब Email ID का Use किसी भी Account बनाने के लिए उपयोग किया जाता है.
आज हम Facebook से लेकर Instagram, Tweeter, और जितने भी तरह के एकाउंट बनते है यहाँ की आम app TikTok और Youtube एकाउंट के लिए Google Account मतलब की Email Account का इस्तेमाल किया जाता है.
आजकल Email Account के बिना कुछ भी मुमकिन नही है क्योंकि Email के जरिये ही सभी Account SingUp होता है. Google Account मतलब की Email ID का सबसे ज्यादा इस्तेमाल Google Play Store और Youtube के लिए किया जाता है. बाकी हम जिस भी चीज के लिए कही Email ID से Subscribe करते है तो वे उसी ईमेल आईडी पर हमें Noticfication Alert देते है.
आज हम Email Account का इस्तेमाल Bank Accoung, Aadhar Card, Ration Card, Pan Card, Voter Card, या कोई भी जरूरी कामों में इसका Use जानकारी को पाने के लिए करते है. क्योंकि आज सबसे जरूरी चीज Enail ID or Google Account होता है.
इसलिए हमनें सोचा कि क्यों न हम Email ID के बारे में बताया जाए. क्योंकि आज बहुत से लोग को ये नही पता है कि Email ID Kaise Banate Hai, Email id kaise banaye, Gmail id kaise banaye, Email ID banane का tarika और Google ID कैसे बनाये.
Emal ID Kaise Banaye?
किसी भी ID को बनाने के लिए आपके पास एक Mobile, Laptop, या Compute होना चाहिए. साथ मे उस डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अब आप नीचे बताये गए Steps को follow करके 1 Minute में Google Account (Email या Gmail) Account बना सकते है.
Step 1. Mobile या computer में एक browser में Google चालू करें.
Step 2. अब गूगल सर्च बॉक्स में “Account.google.com/signup” लिखकर सर्च करें. आसानी से यहाँ तक पहुँचने के लिए इस Link पर क्लिक करें.
Step 3. अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगी उसको अच्छी तरह से भरना है. गूगल एकाउंट बनाते समय मांगे गए जानकारी को कैसे एंटर करना है आइये जानते है.
First Name: इस कॉलम में अपनी First Name डालना है जैसे कि किसी का नाम Neha Kumari है तो उस box में आपको सिर्फ “Neha” ही डालना है.
Laste Name: Email Account बनाते समय इस कॉलम में अपनी अंतिम नाम को लिखे जैसे कि Neha Kumari किसी का नाम है तो उस box में “Kumari” ही डालना है.
User Name: इस बॉक्स में आपको वो नाम डालना है जो आपको अपनी Id का नाम रखना है जैसे यदि आप अपनी आईडी का नाम Neha Kumari रखना चाहते है, तो आपको उस उस Box में nehakumari उसके बाद कुछ 2 या एक नंबर के अंक दे सकते है. क्योंकि हो सकता है उस नाम का पहले भी ID बन चुका होगा. तो आपको वहाँ “nehakumari007” डाल सकते है.
Password: पासवर्ड में एक अच्छा मजबूत से पासवर्ड डाले जो 8 अंक से ज्यादा होना चाहिए. ध्यान रहे के पासवर्ड मजबूत choose करें.
Conform Password: इस कॉलम में जो पासवर्ड पहले डालें है वही पासवर्ड डालना है.
अपने Email ID में सुरक्षित पासवर्ड डालने के लिए पासवर्ड में एक Capital Letter, एक Small Letter, और एक Special Character (*#@) होना चाहिए. पासवर्ड 8 अंक या character से ज्यादा होना चाहिए.
Step 4. अब Next करने के बाद फिर एक page खुलेगा जिसमें आपको अपनी Date of Birth सलेक्ट करना है.
Step 5. उसके नीचे Gender Choose करें.
Step 6. अब अपना Contact Details डालकर I Agree पर क्लिक करें.
अब आप अपने Username और Password को याद रखे क्योंकि ये दोनों चीजे बहुत ही जरूरी है. साथ ही जहाँ मैंने Neha Kumari लिखा है वहाँ आप अपना Details डाले. ऐसा न हो कि to copy details भर दे.
Email ID बन जाने के बाद अन अपनी Browser, Google Play Store में Signin कर सकते है. Email Signin करने के लिए User Name और Password का Use करें.
- AIIMS का फुल फॉर्म क्या है हिंदी में जानें?
- NEET का फुल फॉर्म क्या होता है पूरी जानकारी हिंदी में
- AIIMS क्या है और AIIMS की तैयारी कैसे करें?
- NEET क्या है और नीट की तैयारी कैसे करें?
- 10th और 12th का Online Result कैसे देखे?
- Dark Web क्या है? | Deep Web और Surface Web क्या होता है?
Note: अपनी User Name और Password को सही से याद करके रखे. अगर पासवर्ड भूल भी गए तो फिर से बन सकता है. लेकिन User Name को सही से रखे क्योंकि ये बहुत जरूरी है.
Your Opinion
आपको इस पोस्ट में Email ID Kaise Banaye, Gmail ID Kaise Banaye और Email id बनाने की complete information दिया गया है. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें बताना न भूले. साथ ही यदि आपके मन में और कोई सवाल है Enail से सम्बन्धित तो जरूर पूछें.