Easy Paheliyan in Hindi with Answer | बुझो मजेदार पहेलियाँ

Easy Paheliyan in Hindi with Answer तथा Paheliyan in Hindi with Answer पढ़ने में बिहाने दिलचस्प और मजेदार होती है। यहां आपको आसान पहेलियाँ हिंदी में और मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित बहुत सारी पहेलियाँ दिया गया है जिसे पढ़कर उम्मीद है कि सभी लोगों को मजा आएगा।

नई नई पहेलियाँ पढ़ना और कठिन कठिन को पानी में लोगों को काफी आसान हो और निराला लगता है। यहां पर उपलब्ध Easy Paheliyan in Hindi with Answer आप लोग पढ़कर अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि यदि आपको स्कूल में कोई वाद विवाद प्रतियोगिता में पहेलियाँ पूछा जाता है तो वहां इसका उपयोग कर सकते हैं।

Easy Paheliyan in Hindi with Answer
Easy Paheliyan in Hindi with Answer

Easy Paheliyan in Hindi with Answer के साथ-साथ आज के इस पहेली में हम लोग Paheliyan in Hindi with answer, Paheliyan in Hindi, very easy Paheliyan in Hindi with answer, Paheliyan in Hindi with answer easy, Paheliyan or answer से संबंधित इत्यादि पहेलियों के बारे में भी जाने वाले हैं।

Easy Paheliyan in Hindi with Answer – मजेदार पहेलियाँ

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

1. लाल-टेन पंखो में, उड़े अंधेरी रात में, जलती बाती बिना तेल के, जाड़े व बरसात में, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – जुगनू

2. हरा चोर लाल मकान, उसमें बैठा काला शैतान, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तरबूज

3. दूध की कटोरी में काला पत्थर, जल्दी से तुम बताओ सोचकर, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आँख

4. पेट में अंगुली सिर पर पत्थर, जल्दी से बताओ उसका उत्तर, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – अँगुठी

5. एक पहेली मैं बुझाऊँ, सिर को काट नमक छिड़काउ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – खीरा

Paheliyan in Hindi with answer

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

6. ऊँट की बैठक, हिरण की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मेंढक

7. न देखे न बोले, फिर भी भेद खोले, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पत्र

8. काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों -हाथ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – सिंघाड़ा

9. नया खजाना घर में आया, डब्बे में संसार समाया। नया करिश्मा बेजोडी का, नाम बताओ इस योगी का ?
उत्तर – टेलीविजन

10. हरा चोर लाल मकान, उसमें बैठा काला शैतान, गर्मी में वह दीखता, सर्दी में गायब हो जाता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तरबूज

Paheliyan in Hindi

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

11. तीन अक्षर का उसका नाम, आता है जो खाने के काम, अंत कटे तो हल बन जाये, मध्य कटे तो हवा बन जाये। बोलो जरा उसका नाम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – हलवा

12. बिना पैर के चलती रहती, हाथों से अपने मुंह को पोंछती, बताओ कौन, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – घड़ी

13. बाहर से हरा अंदर पीले मोती के दाने, लोग हैं इसके दीवाने, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – भुट्टा

14. ऐसी कौन-सी चीज है, जिसका उपयोग करने से पहले उसे तोड़ा जाता है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – अंडा

15. आज के लिए बहुत है उपयोगी, कल होते ही रद्दी है बन जाता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – न्यूज पेपर

Paheli in Hindi with answer

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

16. वर्ष के कौन से महीने में 28 दिन होते हैं, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – वर्ष के हर महीने में 28 दिन होते हैं।

17. फिल्म देखने के लिए दो बेटे और दो पिता गए, लेकिन उनके पास तीन ही टिकट थे, फिर भी सभी ने फिल्म देखी, बताओ कैसे, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – फिल्म देखने तीन ही लोग गए थे। बेटा, पिता और दादा, देखा जाए, तो यह दो पिता और दो बेटे हैं।

18. पानी का मटका, पेड़ पर लटका,
हवा हो या झटका, उसको नहीं पटका, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – टमाटर

19. पानी पीकर हवा उगलता, गरमी में आता हूँ काम,
सर्दी में मेरा नाम न लेना, अब बतला दो मेरा नाम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – कूलर

20. खरीदने पर काला, जलाने पे लाल, फेंकने पे सफ़ेद, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – कोयला

21. एक आदमी ने एक ऊँगली से छह लोगों को छह सेकंड में ऊपर पहुँचा दिया। वो न तो स्पाइडर मैन था और न ही सुपर मैन, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – लिफ्ट मैन

Paheli in Hindi

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

22. हमने देखा अजब एक बन्दा, सूरज के सामने रहता ठण्डा। धूप में जरा नहीं घबराता, सूरज की तरफ मुँह लटक जाता, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – सूरजमुखी

23. दिखने में मैं बॉस सरीखा, नहीं मैं कडुवा नहीं मैं तीखा, स्वाद मधुर, स्पर्श रसीला, गर्मियों तक चले मेरा सिलसिला, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – गन्ना

24. सिर काटो तो तोला जाऊँ, पैर कटे इक वृक्ष कहलाऊ, कमर कटे तो जंगल जानो, जरा मुझे तो तुम पहचानो, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – बटन

25. भीतर चिलमन, बाहर चिलमन, बीच कलेजा धड़के, अमीर खुसरो यूँ कहे वो दो-दो उँगल सरके, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – कैंची

Paheli answer ke sath

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

26. आदि कटे से सबको पारे, मध्य कटे से सबको मार, अन्त कटे से सबको मीठा, खुसरो वाको ऑंखो दीठा, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – काजल

27. एक नार का सस्ता रेट, लंबी गर्दन मोटा पेट, पहले अपना पेट भरे , फिर सबको शीतल करे, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – सुराही

28. एक नार कुँए में रहे, वाका नीर खेत में बहे। जो कोई वाके नीर को चाखे, फिर जीवन की आस न राखे, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तलवार

29. तीन – चार घेरो की हैं चकरी ,
पीला उसका हैं रंग,
पोर -पोर है उसका रस मे भीगा ,
खाओ तो दूध के संग, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – जलेबी

30. काली तो है, पर काग़ नहीं, लंबी तो है, पर नाग नहीं ।
बल तो खाती, पर डोर नहीं, बांधते तो है, पर ढोर नहीं, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – बांसुरी

Hindi mein Paheliyan

Easy Paheliyan in Hindi with Answer

31. फ़ारसी बोली आईना, तुर्की सोच न पाईना।
हिन्दी बोलते आरसी, आए मुँह देखे जो उसे बताए, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – दर्पण / शीशा

32. बोटी-बोटी करूं सरे आम, गली-कूचों में मैं बदनाम,
दो अक्षर का नाम मेरा, रोज पड़े दुनिया को काम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चाक़ू

Easy Paheliyan in Hindi with Answer के बारे में

उम्मीद है कि Easy Paheliyan in Hindi with Answer, Paheliyan questions with answers, very easy Paheliyan in Hindi with answe, Paheliyan in Hindi with answer easy, Paheliyan or answer से संबंधित बहुत सारे पहेलियों के बारे में आपने पढ़ लिया होगा। क्योंकि हमने इसलिए हमें बहुत सारे आसान पहेलियाँ उत्तर सहित को अपनी इस लेख में लिखा है।

Easy Paheliyan हमारे बच्चों के जीवन में काफी ज्यादा महत्व रखता है। क्योंकि बच्चे लोगों को तो कठिन पहेलियाँ पाने में थोड़ा बहुत कठिनाई होती है। जिस कारण से उन लोगों को आसान पहेलियाँ ही पढ़नी चाहिए और पढ़ने में मजा आता है।

क्योंकि बच्चे लोग पहेलियाँ अपने छोटे-छोटे बच्चों से ही पूछा करते हैं और उन लोगों के बीच में ही कंपटीशन होता है। ऐसे में अगर छोटे-छोटे बच्चे हैं तो आसान पहेलियाँ ही पूछना चाहिए। क्योंकि हार्ड पहेलियाँ तो बड़ों के लिए काम आता है लेकिन बच्चों के लिए Easy Paheliyan in Hindi with Answer सभी को पढ़ाना चाहिए।

आज की इस पहेली में Easy Paheliyan in Hindi with Answer के साथ-साथ एक नेट पर पूछे गए और भी पहेलियों के बारे में जानने वाले हैं जैसे कि Paheliyan in Hindi, Paheli in Hindi with answer, Paheli in Hindi, paheli answer ke sath इत्यादि पहेलियाँ के बारे में भी इस आलेख में बताया गया है।

FAQ for Easy Paheliyan in Hindi with Answer

मांस नहीं, हड्डी नहीं, सिर्फ उंगलियां मेरी, नाम बता भई कौन हूँ मैं, जानूँ अक्ल मैं तेरी, पहेलियाँ बूझो?

उत्तर – दस्ताने

एक जानवर रंग रंगीला, बिना मारे वह रोवे। उस के सिर पर तीन तिलाके, बिन बताए सोवे, पहेलियाँ बूझो?

उत्तर – मोर

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।