कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले – No.1 Tricks

आज की इस आर्टिकल में हम सिखेंगे की अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को स्क्रीन शॉट कैसे लेते है. क्या आपको भी कभी अपने computer में screenshot लेने की जरूरत पड़ी है. और आप किस प्रकार से कंप्यूटर में screenshot लेते है. लेकिन आज हम Computer/Laptop में Screenshot लेने के 3 सबसे आसान तरीको के बारे में बताने जा रहे है. आज हमलोगों को इंटरनेट पर या मोबाइल और कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट लेने का जरूरत होती है.

मोबाइल में तो आसानी से कोई भी स्क्रीन शॉट ले सकता है लेकिन क्या आपको कंप्यूटर में Shortcut Keys की मदद से Screenshot लेने के बारे में है. अगर नही है तो कोई बात नही अभी हम आपको 1 नही 3 तरीके बताने वाले है Screenshot लेने के लिए.

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले पूरी जानकारी

अब आपको कही भी इधर उधर जाने की जरूरत नही पड़ेगी. क्योंकि जब हम किसी जरूरी चीज की फ़ोटो निकलना चाहते है अपने कंप्यूटर में तो मोबाइल खोजने लगते है. ताकि उस स्क्रीन का फोटो खींच कर रख सके. मोबाइल में Screenshot लेने से अच्छा नही दिखता है तो आपको कंप्यूटर में ही स्क्रीन शॉट लेने की जरूरत है.

Screenshot क्या है – (Meaning of Screenshot)

आइये अब हम जानते है कि स्क्रीनशॉट क्या है. दोस्तों हम कंप्यूटर या मोबाइल इस्तेमाल करते है. इस समय हमें उस पर्टिकुलर स्क्रीन की फ़ोटो लेनी होती है. तो हम Screenshot का इस्तेमाल करके फ़ोटो खींचते है. ताकि वो स्क्रीन हमें भविष्य में काम आ सके और अगर जरूरत हो तो फ़ोटो के रूप में काम ले सकते है.

कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते है?

हमें कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए कई तरीके है जिसका उपयोग करके हम स्क्रीनशॉट ले सकते है. आइये जानते है Short Cut Keys की मदद से स्क्रीनशॉट कैसे लेते है.

Snipping Tool से Screenshot कैसे ले?

ये tool हमारी कंप्यूटर या लैपटॉप में पहले से ही उपलब्ध रहता है. इस टूल windows के सभी प्रकार में होते है. जैसे की Windows 7, Windows 8, Windows 10, etc. में रहता है. आइये जानते है इसका उसे कैसे करते है. कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे ले – No.1 Tricks

Step 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के नीचे कार्नर में Start बटन दबाना होता है. हम इसे विंडोज बटन भी कहते है.

Step 2. अब सर्च बॉक्स में “Snipping Tool” search करें और क्लिक करें.

Step 3. जितना भी स्क्रीन का शॉट लेना है इसे सेलेक्ट करें माउस क्लिक करते हुए.

Step 4. अब Ctrl+S दबाए और जहाँ मन करे वहाँ save कर ले.

Shortcut Keys से Screenshot कैसे लेते है?

आइये अब शार्टकट कीस के माध्यम से स्क्रीन शॉट लेने के बारे में जानते है. क्योंकि जितना ज्यादा हम जानकारी लेकर रखेंगे हमारे लिए उतना ही अच्छा होता है.

Step 1. सबसे पहले उस page पर जाए जिसकी Screenshot चाहिए. अब Windows के साथ PrtScr दबाए.

Step 2. अब आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में Screenshot सेव हो गया होगा. अब जानते है कैसे ढूंढे उस स्क्रीन शॉट को.

Step 3. File Explorer खोले.

Step 4. picture पर क्लिक करें.

Step 5. अब Screenshot फोल्डर खोले उसमे आपको स्क्रीन शॉट मिल जाएगा.

Copy Paste से Screen Shot कैसे लेते है?

अब बात करते है हम की अगर हम कही काम कर रहे है. जैसे कि Photoshop, MS Word, MS Excel, MS Paint इत्यादि सॉफ्टवेयर में काम करते वक्त स्क्रीन शॉट से लिये गए फ़ोटो को उन एडिटिंग सॉफ्टवेयर में कैसे ले जाएंगे.

क्योंकि ऊपर बताये गए Screenshot लेने की विधि में हमको पहले फ़ोटो को save करना होता है. उसके बाद उसे किसी सॉफ्टवेयर में एडिट कर सकते है या इस्तेमाल कर सकते है.

लेकिन इस computer screenshot trick से आप डायरेक्ट उस सॉफ्टवेयर में ही Screenshot ल सकते है बिना save किये. तो चलिए अब जानते है.

Step 1. सबसे पहले उस स्क्रीन पर जाए जिसका फ़ोटो सेव करना है. अब अपने कंप्यूटर में “PrtScr” दबाए. जिसको print screen keys भी कहते है.

Step 2. जैसे ही आप PrtScr को क्लिक करते है तो वो स्क्रीन शॉट कॉपी हो जाता है.

Step 3. अब आप डायरेक्ट photoshop, ms word, ms excel paint, power paint में जाकर “Ctrl+V” दबाए. मतलब की paste करें.

Sarkari Naukri की जानकारी कैसे पता करें?
AIIMS क्या है और AIIMS की तैयारी कैसे करें? 
ITI क्या है और हम आईटीआई में जॉब कैसे ले सकते है
NEET क्या है और नीट की तैयारी कैसे करें? 
CID और CBI में क्या अंतर है? 
CBSE और ICSE में कौन सा बोर्ड है सबसे बेहतर 
10th और 12th का Online Result कैसे देखे?  

Step 4. आप आपकी उस पेज पर स्क्रीनशॉट डायरेक्ट आ जायेगा. ये सबसे आसान तरीका है एडिटिंग करते समय स्क्रीनशॉट लेकर अपने प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करना. कंप्यूटर से स्क्रीनशोर्ट लेने के बहुत सारे फायदे है मतलब की हमें स्क्रीनशोर्ट की जरुरत बहुत समय होती रहती है। क्योंकि स्क्रीन शार्ट काम करते समय किसी भी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

Conclusion

आज की इस आर्टिकल में आपको कंप्यूटर या लैपटॉप में Screenshot लेने के 3 सबसे आसान तरीका बताया गया है. क्या ये जानकारी आपको पसंद आया है. साथ ही इसी प्रकार से और भी Update पाने के लिए फेसबुक और इंस्टागराम पर फॉलो करें.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।