CCC Course क्या है | CCC Computer Course कैसे करें?

Course on Computer Concept (CCC): यदि आपको Computer Related Information चाहिए वो भी CCC Courses on Computer Concept तो आप बिलकुल सही जगह आये है. क्योंकि आज की इस आर्टिकल में आपको CCC Course और Nielit CCC के बारे में Complete Information मिलने वाली है.

दोस्तो आज की इस पोस्ट में आपको CCC Course के बारे  Complete जानकारी, CCC Course क्या है, CCC Course कैसे करें. सीसीसी कोर्स करने के फायदे, सीसीसी कोर्स करने के बाद जॉब, CCC Course करने के लिए कितनी फीस की जरूरत होती है.

साथ ही CCC Course कहाँ से करते है, कैसे सीसीसी कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है. कैसे हम CCC Course का Exam देंगे. साथ ही CCC Course Syllabus, Exam Time तथा सीसीसी परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

अगर आप इस पेज पर आए है तो ये बात बिल्कुल सही है कि आपको Computer में रुचि है और आप Computer की पढ़ाई करने चाहते है, या पहले से कोई कंप्यूटर कोर्स कर रहे होंगे.

CCC Course क्या है? What is CCC Course

सबसे पहले हमें ये जानना चाहिए कि CCC Course क्या और हमें सीसीसी कोर्स क्यों करना चाहिए. आपको बता दे कि सीसीसी कोर्स को हम Nielit CCC, CCC Computer Course, Triple C Course तथा Nielit CCC Course के नाम से भी जाना जाता है.

CCC Course क्या है | CCC Computer Course कैसे करें?
CCC Course क्या है | CCC Computer Course कैसे करें?

आपको बता दे कि कंप्यूटर की दुनिया में सीसीसी कोर्स बेसिक और पहला कदम है जो आपको डिजिटल साक्षरता के तरफ ले जाती है. सीसीसी कोर्स एक सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था Nielit (National Institute of Electronic and Information Technology) कराती है.

अलेक्सा रैंक क्या है – ब्लॉग को कैसे रैंक करे
Online पैसे कैसे कमाये पूरी जानकारी 
Domain Authority क्या है – Blog की DA कैसे बढ़ाएं?
Google Keyword Planner Tool क्या है
Micro Niche Blogging क्या है

NIELIT एक Government Institute है जो Government Related Computer Course करवाती है. साथ ही आपको ये भी बता दु की Nielit उभरते भारत में Information Technology की दुनिया में योगदान दिलाना nielit का काम है. इसलिए Nielit भारत की लगभग important computer course करवाती है.

तो आइए जानते है कि CCC Course क्या है आपको सबसे पहले CCC का फुल फॉर्म Course on Computer Concept होता है. जिसे हिंदी में कंप्यूटर अवधारणाओं पर आधारित कोर्स कहा जाता है.

आजकल के समय में ज्यादातर कोई भी सरकारी तथा गैर सरकारी जॉब्स में सीसीसी कोर्स को अनिवार्य किया गया है. मतलब की कोई भी जॉब जैसे कि क्लर्क, पटवारी, स्टेनोग्राफी, Computer Operator, Computer related सभी Jobs में कम से कम CCC Course का होना अनिवार्य कर दिया गया है.

इस Course को करने आपको Computer की Basic जानकारी जैसे कि Computer क्या है, MS Office, Paint, Excel, Libre Office का सभी software की जानकारी मिल जाती है. साथ ही Computer पर Data Entry का काम भी आप बड़ी आसानी के साथ कर सकते है. आज की इस पोस्ट में आपको CCC Computer Course in Hindi में पूरी जानकारी मिलेगी.

Eligibility of Course on Computer Concept

आइये अब एक नज़र Nielit के CCC Computer Course in Hindi के बारे में तथा सीसीसी कोर्स के योग्यता के बारे जानते है. आपको बता दे कि CCC Course के लिए Nielit के तरफ से कोई भी Eligibility Criteria नही रखा गया है.

मतलब की Nielit CCC, जिसे हम Nielit CCC Certificate Course, Triple C, CCC Computer Course कहते है. इस Course को करने के लिए कोई भी Eligibility criteria नही रखा गया है.

https://blogger.googleusercontent.com/img/a/AVvXsEgImAQcz1Fvhdp82zUSGm8Mv6ASfYV-dNIU2jqMeHZY1OdjmGBGvGKqp-3okCeHi8zt7lyR48P1i3DtbvYGQZKmnjHrsWoVGAOzrTlTV_garA2LIuG4WFPD099JSGiHyOKP_VeTEwLfrw9xH6idrcej3S4-rIPxLhOn5qnP6PP1B1vM1JHlD7pkjR0Z=s640

CCC Course को भी बड़ी आसानी से कर सकता है. हालांकि इस कोर्स को करने के लिए आपको अपनी तरफ से पहले से ही कोई न कोई computer course कर लेना चाहिए. क्योंकि इस कोर्स में जब आपको अच्छे मार्क्स आएंगे तो और भी अच्छा माना जाता है.

आपको मैट्रिक पास करके इस कोर्स को करना सही रहता है साथ में ये भी बता दु की CCC Course का Online Examination होता है. और इस एग्जाम को देने के लिए कम से कम थोड़ी बहुत ही कंप्यूटर की जानकारी होना चाहिए.

सीसीसी कोर्स के लिए नामांकन कैसे करें?

सीसीसी कोर्स को करने के लिए आपको Nielit की Official Website “student.nielit.gov.in” पर जाना होगा. NIELIT की Official Website की Dashboard पर आपको NIELIT की सभी Course के बारे में जानकारी मिलेगी.

जैसी की Nielit की Official साइट पर आपको Nielit Course की Exam Notification, Admit Card Notification, Practical Admit Card Notification इत्यादि की जानकारी मिलेगी. साथ ही CCC Result Notification, CCC Course Other Notification, CCC Practical Admit Card Notification, CCC Exam Notification, CCC Admit Card Notification की जानकारी मिलेगी.

  1. अगर आपको CCC Course में Admission लेना है तो आपको Apply Online पर Click करना होगा.
  2. उसके बाद Course Select करना होगा जिसमें आप IT Literacy Programme वाली लिस्ट में ऊपर वाली लिंक “Course on Computer Concept (CCC) पर क्लिक करना होगा.
  3. उसके बाद आपके सामने CCC Course Syllabus आ जायेगा. सभी चीजे पढ़ कर समझकर CCC Course Syllabus को Download कर लेना है.
  4. उसके बाद Declaration पर टिक लगाकर, “Agree & Proceed” पर क्लिक करना होगा.
    5. अब आप अपनी पूरी Details भरेंगे जो कि आप बड़ी आसानी से भर सकते है.
  5. CCC Admission Online करने से पहले सभी को अपनी Photo 5 से 50 KB में 132X170 Pixel, 96 से 300 DPI Color में Scan कर लेना होगा.
  6. अपनी Signature को भी 5 से 20 KB के अंदर ही 170X132 Pixel में 96 से 200 DPI में स्कैन करके रख ले.
  7. अपनी बाएं हाथ के अंगूठे के निशान को भी 5 से 20 KB में 170X132 पिक्सेल में 96 से 200 DPI में स्कैन करके रख ले. उसके बाद ही अपनी Form को भरने के लिए आगे बढ़े.
  8. सभी details fill करके Declaration पर टिक करके सबमिट पर क्लिक करें.
  9. 10. आप आपके सामने अपनी Filled From Preview दिखाई देगी. जिसमें अपनी Information को चेक करना होगा. अगर आपको कोई भी जानकारी गलत दी है तो आप Edit पर क्लिक करके फिर से Form को Fill कर सकते है.
  10. Form Preview को Check करने के बाद Final Submit करना है.
  11. . उसके बाद CCC Course के लिए आपको Payment करना होगा. CCC Course Fees में 500 और GST अलग से लगेगा. Fees को आप Common Service Center (CSC) या Online Payment कर सकते है. Online Payment में Debit/Credit Card, Internet Banking, मोबाइल बैंकिंग, UPI QR Code या UPI ID से Phone Pe, Google Pe, BHIM App से Payment कर सकते है.

NIELIT कौन-कौन से Course करवाता है?

जैसा कि आप सभी लोग आज की इस Article में CCC Course के बारे में पढ़ रहे है. आइये अब जानते है CCC Course कराने वाली संस्था NIELIT के बारे में जानते है. NIELIT का Full Form (National Institute of Elections and Information Technology” होता है.

NIELIT  में और भी बहुत सारी कोर्स करवाती है जैसे ही हम Nielit के Course Dashboard पर जाते है. वह हमें Nielit के सभी Course दिखाई देता है.

Nielit 5 प्रकार के Course करवाती है.

Information Technology Course
1. O Level (O)
2. A-Level (A)
3. B Level (B)
4. C Level (C)

IT Literacy Programme Course
1. Basic Computer Course (BCC)
2. Course on Computer Concept (CCC)
3. CCC Plus (CCCP)
4. ECC (ECC)
5. Digital Village Project for CCC (DVP-CCC)
6. Digital Village Project for BCC (DVP-BCC)

Multimedia and Animation Technology
1. MAT-O Level (MAT-O)

Short Term Courses

  1. Post Diploma in Electronics Product Design (NIELIT/EM/L6/002)
  2. PG Diploma in IOT (NIELIT/ES/2/13)
  3. Certified Android Apps Developer (NIELIT/IT/L5/007)
  4. Advance Diploma in Hardware , Networking & Information Security [ADHNS] (NIELIT/IT/L5/008)
  5. Diploma in Installation & Repair of Consumer Electronics Products (NIELIT/ES/L4/007)
  6. Certified Course in Web Designing (NIELIT/IT/L3/009)
  7. Certificate course in Office Automation(CCOA) (NIELIT/IT/L3/010)
  8. Solar Power Installation Operation and Maintenance (NIELIT/ES/L4/004)
  9. Certificate Course in PC Assembly & Maintenance (NIELIT/ES/L3/005)
  10. Certificate Course in Linux. Apache. MySQL and PHP (NIELIT/IT/L5/011)
  11. Networking Specialist (NS) (NIELIT/IT/L6/012)
  12. Repair & Maintenance of Power Supply, Inverter & UPS (NIELIT/ES/L4/003)
  13. Advance Diploma in Computer Application Accounting and Publishing (NIELIT/IT/L4/013)
  14. Certificate course in Arduino based Embedded System Design (NIELIT/ES/L4/006)
  15. Certified Graphic Designer (NIELIT/IT/L5/014)
  16. Certified Audio Visual Designer (NIELIT/IT/L5/015)
  17. Certified 2D Animator (NIELIT/IT/L5/016)
  18. Certified Multimedia Developer (NIELIT/IT/L5/017)
  19. Diploma in Multimedia and Animation Technology (NSQF/IT/L5/018)
  20. Advance Course in Web Application Development using LAMP (NIELIT/IT/L7/019)
  21. Certified Data Analyst (NIELIT/IT/L6/001)
  22. Advance Diploma-PLC/SCADA/DCS Engineer (NSQF/ES/L5/001)
  23. PG Diploma in Embedded System Design (NSQF/EM/L6/001)
  24. Repair & Maintenance of ECG and ICCU equipment (NIELIT/RM/2/46)
  25. Repair and Maintenance of Imaging Equipment (X-Ray & Ultrasound machine) (NIELIT/RM/4/48)
  26. Repair & Maintenance of Dental Equipment (NIELIT/RM/3/47)
  27. Certificate Course in Electronic Product Testing (NSQF/ES/L3/013)
  28. Assembly & Maintenance of Personal Computer (NIELIT/HW/4/90)
  29. Solar-LED Lighting Product ( Design and Manufacturing) (NIELIT/RE/2/89)
  30. Installation Repair and Maintenance of Home Appliances (NSQF/ES/L4/015)
  31. Telecom Technician- PC Hardware and Networking (NSQF/ES/L4/016)
  32. Installation & Maintenance of Photocopiers and Printers (NIELIT/RA/4/43)
  33. ESM – 1 Electronic Production Technician (NL/M/L4/C076)
  34. Certificate in Robotic Programming and Maintenance (NIELIT/RA/5/44)
  35. Automation Technology-Basic Level (NSQF/EM/L4/006)
  36. ESD –1 Electronics Product Design Support Engineer (NIELIT/EM/L5/007)
  37. ESM– 2 Electronic Product Supervisor (NSQF/EM/L5/008)
  38. 3 D Scanning and CNC Routing Engineer (Level 5) (NSQF/EM/L5/009)
  39. Additive Manufacturing /3D Printing (NSQF/EM/L5/010)
  40. Automation Technology-Advanced Level (NSQF/EM/L5/011)
  41. Embedded System Design using 8-bit Microcontrollers (NSQF/EM/L5/012)
  42. Post Diploma in VLSI Design, Tools and Technology (NSQF/EM/L5/013)
  43. Diploma in Repair & Maintenance of Industrial Instrumentation & Automation System (NSQF/ES/L5/018)
  44. Post Diploma in Repair and Maintenance of Hospital Equipment (NSQF/ES/L5/019)
  45. Certification Course in Data Entry and Office Automation (NIELIT/IT/L4/026)
  46. Certificate course in DSP Using MATLAB (NIELIT/IT/L7/030)
  47. Certificate Course in System Administration using Linux (NIELIT/IT/L5/020)
  48. Certificate Course in System Administration using UNIX (NIELIT/IT/L6/021)
  49. Advanced Diploma in .Net Technologies (NIELIT/IT/L6/023)
  50. Post Graduate Diploma in Industrial Automation System Design (NSQF/ES/L8/020)
  51. Certificate Course in EMI and EMC for Electronics Product Design (NSQF/ES/L6/021)
  52. Certificate Program on System Verilog and UVM (NSQF/ES/L7/022)
  53. Certificate Course on Printed Circuit Board Design, Analysis, and Manufacturing Techniques (NIELIT/EM/L4/014)
  54. Advanced Diploma in Java Enterprise Edition (NIELIT/IT/L6/022)
  55. Certificate course in Reliability (NIELIT/ES/L6/023)
  56. Certificate Course in Cyber Forensic (NIELIT/IT/L6/024)
  57. Certificate course in VLSI Design (NIELIT/ES/L5/024)
  58. Advanced Diploma -VLSI Physical Design Engineer (NSQF/ES/L7/025)
  59. PG Diploma in Embedded Real-Time systems (NSQF/ES/L8/026)
  60. Post Graduate Diploma in Software Technology (NSQF/IT/L8/025)
  61. PG Diploma in VLSI & Embedded Hardware Design (NSQF/ES/L8/027)
  62. PG Diploma in Electronic System Design and Manufacturing (NSQF/EM/L8/015)
  63. Post Graduate Diploma in Cloud Computing (NSQF/IT/L8/027)
  64. Advanced Diploma in Android Application Development (NIELIT/IT/L6/028)
  65. Certified Cloud Computing and Virtualization Expert (NIELIT/IT/L6/029)
  66. Certificate Course in Embedded System Design using ARM/ Cortex Microcontroller (NIELIT/ES/L5/028)
  67. Advanced Diploma In BigData Analytics (NIELIT/IT/L7/031)
  68. Certificate Course in Computer-Aided Design using CREO (NIELIT/IT/L5/032)
  69. PG Diploma in Data Science & Analytics (ITES/03605)
  70. Certificate in Computer Applications (CCA) (ITES/03601)
  71. Post Graduate Diploma in Information System Security (ITES/03604)
  72. Post Graduate Diploma in Cloud Computing (NIELIT/IT/L8/027)
  73. Post Diploma in Computer-Aided Tool Design (ITES/03602)
  74. Certificate Course in ITES BPO, Soft Skills & Communicative English (ITES/3171)
  75. Certificate course on Internet of Things (IoT) Applications (ITES/3170)
  76. Certificate in Computer Applications, Business Accounting & Multi-Lingual DTP (ITES/03600)
  77. Advanced PG Diploma in Electronic Product Design and Manufacturing ( ITES/03603)
  78. Certified Embedded Software Engineer (NIELIT/EM/L7/026)

Digital Literacy Course
1. Awareness in Computer Concept (ACC)

ऊपर दिए गए सभी Course को Nielit के द्वारा कराई जाती है. जो सभी Course Computer पर आधारित है. आपको इस आर्टिकल में CCC Course क्या है, CCC Course कैसे करें, CCC कोर्स Eligibility, CCC Course के फायदे, CCC Course Admission Process तथा सभी प्रकार की CCC Course Complete Information दिया गया है. आइये अब जनते है कि सीसीसी कोर्स को Direct या किसी इंस्टिट्यूट के कारण सही होगा.

CCC Course Direct Vs Institute

Nielit के द्वारा provide किया जाने वाला Course Course on Computer Concept (CCC), Triple C को को दो प्रकार से किया जाता है. पहला Direct और दूसरा Institute से कर सकते है.

CCC Course क्या है | CCC Computer Course कैसे करें?

CCC Direct Course: CCC Direct कोर्स का मतलब है आप Direct Nielit के तरफ से ये Course के लिए एडमिशन लेते है. आपको बता दे कि Nielit के तरफ से Course करने पर आपको Direct में सबसे कम Fees देना पड़ता है.

बस यही अंतर है nielit की direct course और इंस्टीट्यूट में. इसके लिए आपको Direct Nielit की ऑफिसियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा.

CCC Institute Course: अगर आप Nielit की CCC Course को किसी संस्था से करना है तो सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी ऐसी संस्था का पता लगाना होगा. जो Nielit का कोर्स करवाता हो और nielit से रजिस्टर्ड हो.

उसके बाद उस इंस्टिट्यूट में नामांकन कराना होगा इसके लिए आपसे डायरेक्ट की अपेक्षा ज्यादा फीस चार्ज किया जा सकता है. किसी भी इंस्टिट्यूट में CCC कोर्स में नामांकन के लिए 3500 से 5000 तक का चार्ज लिया जा सकता है.

साथ ही आपको इंस्टीट्यूट के तरफ से आपको CCC Course Classes भी लिया जाएगा Institute में कोर्स करने का यही फायदा है कि आपको Class दिया जाएगा और साथ आपको खुद से Form Fill करने की जरूरत नही पड़ेगी. अगर आप CCC Course Institute से करते है तो आपको सभी काम इंस्टीट्यूट से ही किया जाएगा.

CCC Computer Course Syllabus

आइये अब जानते है कि सीसीसी कोर्स में आपके कौन-कौन से विषय की पढ़ाई करने पड़ेगा. इसके लिए आपको सभी विषय की जानकारी Nielit की ऑफिसियल वेबसाइट पर मिल जाएगी.

CCC Course को करने वालो छात्रों को बता दु की CCC Coputer Course को करने में आपको 10 दिन का समय लग सकता है. क्योंकि इस Course में Theory 25 घंटे, प्रैक्टिकल 50 घंटे और ट्यूटोरियल 5 घंटे का कोर्स है. आगे आपको Chapter Wise CCC Exam के बारे में बताया जाएगा.

Triple C Course में आपको 5 Chaptaer पड़ने को मिल सकता है. उन सभी चैप्टर में से 100 प्रश्न Objective आपसे एग्जाम में पूछे जाते है. जिसमें की आपको कम से कम 50 अंक से ज्यादा लाना होता है. Nielit CCC Course Marks और ग्रेड सिस्टम को समझाया जाएगा. आइये अब जानते है कि CCC Course in Hindi में क्या क्या पूछा जाता है किस चैप्टर से.

सीसीसी सिलेबस
1. Introduction to Computer
2. Introduction to GUI Based Operating System
3. Elements of Word Processing
4. Spreadsheet
5. Computer Communication and Internet
6. WWW and Web Browser
7. Communication and Collaboration
8. Making Small Presentation

सभी Nielit CCC Student को ये कहना चाहता हूँ कि आपको CCC पास करने के लिए Basic Computer और Libre Office की जानकारी होना चाहिए. क्योंकि CCC में MS Office के बदले Libre Office को पढ़ाया जाता है.

CCC Course Grade System in Hindi

आइये अब जानते है कि इस कंप्यूटर कोर्स में कितना अंक लाने पर पास अंक मिलेगा. और साथ ही CCC में ग्रेड सिस्टम क्या है. सबसे पहले ये साफ-साफ कहना सही होगा कि सीसीसी कोर्स में students को 50 अंक से ज्यादा का लेन पर ही सीसीसी परीक्षा पास किया जाएगा उसके बाद आपको ग्रैड सिस्टम से ग्रेड दिया जाएगा.

सीसीसी कोर्स में 50 से कम अंक प्राप्त करने वालो कप F Grade मतलब की Fail होता है. 50 से 54 मार्क्स लाने वाला वालो को D Grade, 55 से 64 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को C Grade, 65 से 74 अंक प्राप्त करने वालो को B Grade, 65 से 84 अंक प्राप्त करने वालो को A Grade तथा 85 से ऊपर के अंक को प्राप्त करने वालो छात्रों को S Grade दिया जाता है.

साथ ही आपको ये भी बता दु की CCC Course में S Grade सबसे बेहतर ग्रेड माना जाता है. और जो स्टूडेंट CCC Exam में 50 से कम Marks लाता है. उसे Fail किया जाता है. उसके बाद आपको फिर से एग्जाम देना होगा.

सीसीसी कोर्स करने के फायदे

जैसा कि आपके पहले ही बताया गया है कि सीसीसी कोर्स को करने के लिए कोई भी योग्यता की जरूर नही होती है.

ऐसे में यदि आप कम से कम मैट्रिक पास है तो आपको CCC Certificate बहुत ही काम आएगी. अगर आपके पास कोई भी Board Certificate नही तो आपको CCC सर्टिफिकेट ज्यादा काम नही आएगी.

क्योंकि किसी भी जॉब में जब CCC मांग जाता है तो उसके साथ में 12+, 10th या स्नातक मांग किया जाता है.

आइये अब बात करते है CCC Exam Pass करने पर आपको Computer Basic Information आ जायेगा. आप Computer पर छोटा काम बिल्कुल आसानी से कर सकते है.

सीसीसी परीक्षा पास करने पर आपको MS Office, Libre Office, Libre Office Calc, Libre Office Impress, इत्यादि का ज्ञान मिल जाएगा.

सीसीसी एग्जाम पास करने पर आपको CCC के Certificate के साथ-साथ Bio-Data बनाना और Computer Data Entry का Knowledge मिल जाएगा.

सीसीसी कोर्स के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

CCC कोर्स के लिए आप एडमिट कार्ड nielit की official website पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. Nielit CCC Admit Card Download करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

CCC Course का Certificate Download कैसे करें?

Course on Computer Concept का Certificate Nielit का Official Website पर जाए. Dashboard पर आपको Download Certificate पर क्लिक करें.

Type Choose करें कि आप Regular है या तो कोई Institute दिए है. Course For में अपना Course को Choose करें. Month और Year का सही तरीके से चुनाव करें.

उसके बाद Roll Number डालकर, अपना जन्म तिथि एंटर करेंगे, Capcha Fill करके सबमिट पर क्लिक करें. Verify के लिए आप Mobile/Email Select करेंगे और Mobile Number या Email ID टाइप करेंगे फिर Send SMS पर क्लिक करेंगे.

आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसको Fill करके सबमिट करना है. आपके Certificate PDF Format में मिल जाएगी. जिसे आप डाउनलोड करके मोटा साइज A4 Paper में Color Print करवा कर Lamination करके रख सकते है. उसके बाद आप अपने CV में इस्तेमाल कर सकते है.

QNA of CCC Course | Nielit Course

CCC का Full Form क्या होता है?
Ans- CCC का Courses on Computer Concept होता है.

NIELIT का Full Form क्या होता है?
Ans- Nielit का Full Form “National Institute of Electronics and Information Technology” होता है.

CCC Course का Fee कितना लगता है?
Ans- CCC Course का Fee 500 साथ मे GST कुल 590 रुपये लगता है.

CCC Course कौन कर सकता है.
Ans- CCC Course कोई भी कर सकता है.

Course on Computer Concept की Minimum Qualification Eligibility क्या है?
Ans- सीसीसी की कोई भी योग्यता की जरूरत नही होती है इस एग्जाम को कोई भी दे सकता है.

CCC Course को किस-किस माध्यम से किया जाता है?
Ans- सीसीसी कोर्स डायरेक्ट और इंस्टिट्यूट के द्वारा दोनों तरीकों से किया जा सकता है.

CCC का एग्जाम कहाँ और किस माध्यम से होता है?
Ans- CCC का Exam nielit के द्वारा जारी किया गया Exam Centre पर होता है. साथ ही CCC Course का Exam Online माध्यम से होता है.

सीसीसी परीक्षा कब आयोजित होती है?
Ans- CCC Exam हर महीने की शुरू में आने वाली शनिवार को ली जाती है.

सीसीसी एग्जाम फॉर्म आवेदन का किया जाता है?
Ans- CCC Exam देने के लिए Exam Month से तीन महीने पहले Online Application करना होता है.

Conclusion
आज की इस पोस्ट में आपको CCC Course क्या है, सीसीसी का पूरा नाम, सीसीसी का फुल फॉर्म, सीसीसी के फायदे, CCC Application Fill करने के तरीके, Triple C, nielit, Course on Computer Concept, CCC in Hindi, तथा CCC Course से जुड़ी सभी जानकारी दिया गया है.

यदि अभी भी आपको किसी सवाल का जवाब चाहिए CCC Exam से संबंधित तो हमें कमेंट कीजिये. साथ ही कृपया हमारी सोशल मीडिया प्रोफाइल को जरूर फॉलो करें.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।