Best Web Hosting: स्वागत है आप सभी का Mehar Tech Hindi साइट पर, आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि Hostinger से Web Hosting कैसे खरीदे और Best Web Hosting कंपनी कौन सा है.
जैसा कि साइट बनाने के लिए सबसे पहले हमें डोमेन और Hosting की जरूरत होती है, और हम Hosting के बारे में नेट में सर्च करते है. आपको बता दे कि किसी भी वेबसाइट के लिए Hosting सबसे ज्यादा मायने रखता है.
क्योंकि Website की स्थिति और Speed, Up time सभी चीजें वेब होस्टिंग पर ही निर्भर करता है. इसीलिए यदि आप साइट बनाते है तो एक अच्छी वेब होस्टिंग की जरूरत होती है. तो चलिए आज हम बात करेंगे कि Best Web Hosting कंपनी कौन सा है.
Web Hosting क्या है
जैसे कि हमारे Computer में किसी भी फ़ाइल को रखने के लिए एक स्टोरेज की जरूत पड़ती है. ठीक उसी प्रकार जब हम कोई जानकारी इंटरनेट पर रखते है, तो एक स्टोरेज मतलब की सर्वर की जरूरत पड़ती है.
जब हम Google में कोई जानकारी के लिए सर्च करते है तो पहले Google उस सर्वर तक जाती है, जहाँ सर्च किये गए information रखा हुआ है.
सर्वर हमेशा 24 घंटे 365 दिन इंटरनेट से कनेक्ट रहता है और इसे ही हम Hosting कहते है. अपनी फ़ाइल या डेटा को अपलोड करते है ताकि जो भी मेरे द्वारा दी गयी जानकारी को सर्च करता है उसे हमारी सर्वर से लेकर दिखाए.
ऐसे तो पूरी दुनिया में बहुत सारी होस्टिंग कंपनी है जो वेबसाइट को होस्ट करता है. लेकिन जो कंपनी सही सुविधा देती हमें उससे जी वेब होस्टिंग खरीदना चाहिए. इसलिए आज आपको भारत की Best Web Hosting कंपनी के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है.
साथ ही यदि आपको जानना है कि होस्टिंग कितने प्रकार के होते है होस्टिंग क्या है और किस प्रकार की होस्टिंग खरीदनी चाहिए. इसके लिए मैंने पहले ही एक complete information वाली पोस्ट लिखी है, जिसकी Link आपको नीचे मिल जाएगी. वहाँ आपको Web होस्टिंग के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.
Best Web Hosting कंपनी कौन सी है
ऐसे तो बहुत सारी कंपनी है जो बहुत अच्छी Web Hosting Provide करवाती है. लेकिन आज हम Best Web Hosting के बारे में साथ ही Cheap Rate में मिल जाए, ऐसे वेब होस्टिंग के बारे में बताने वाले है.
आज हम जिस वेब होस्टिंग की बात कर रहे है उस होस्टिंग का नाम है Hostinger, ये एक बहुत ही अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है जो सस्ती कीमत में वेब होस्टिंग देती है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि Hostinger का Basic Plan मात्र 45 रुपये प्रति माह से शुरू है. जो कि एक बहुत अच्छी Hosting मानी जाती है. इसमें आपको Free Business Email और SSL फ्री मिलता है.
ये Hosting उन लोगो के लिए काफी ज्यादा Best Web Hosting कंपनी साबित होगी, जो अभी-अभी नया ब्लॉगिंग या वेबसाइट की फील्ड में आया हो. क्योंकि जो नया आता है उनके पास ज्यादा बजट नही होता है. कि वे वेब कीमती Web Hosting खरीद सके.
अगर आप अभी शुरुवात कर रहे है तो आपको Hostinger की बेसिक या उससे ऊपर की भी प्लान ले सकते है. इसके अलावा Hostinger पर आपको मुफ्त में SSL सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
Hostinger से Best Web Hosting कैसे खरीदे
इस साइट से होस्टिंग खरीदना कोई मुश्किल काम नही है और न ही ज्यादा परेशानी वाली काम है. क्योंकि Hostinger आपको C Panel प्रोवाइड करवाती है, जो इस्तेमाल करने में बिल्कुल आसान है.
Hostinger पर कोई भी आकर बड़ी ही आसनी से अपनी साइट को Host कर सकता है. जरूरी नही है कि आप Domain यही से खरीदो आप चाहे यो GoDaddy से भी Domain खरीद करके Hostinger Web Hosting के साथ Point करके आसानी से साइट का निर्माण कर सकते है.
Computer क्या है हिंदी में जानिए
Online पैसा कैसे कमाये
Domain Authority क्या है – Blog की DA कैसे बढ़ाएं?
Google Keyword Planner Tool क्या है
Micro Niche Blogging क्या है
Hostinger से Hosting खरीदना बहुत ही आसान है आइए अब हम एक-एक करके बताते है कि कैसे आप एक Web Hosting खरीद सकते है होस्टिंगर से.
- सबसे पहले गूगल में सर्च करने है “Hostinger” और फिर Hostinger.in की ऑफिसियल साइट पर चले जाना है. Hostinger की साइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है.
- आप SignUp करके एक Hostinger Account बना लेनी है. Hostinger Account बनना बहुत ही आसान है बस अपनी ईमेल से आप एकाउंट बना सकते है.
- अब आपको एक Hostinger की Hosting की प्लान चुनना है. इस का चुनाव आप अपने जरूरत और बजट अनुसार कर सकते है. यदि आप अभी नए है और बजट ज्यादा नही है तो आपको Basic वाला Plan सेलेक्ट कर लेना है.
- अगर आप Hostinger की Basic Plan लेते है तो आपको लगभग 1400 रुपये एक साल के लिए लिया जा सकता है. उसके बाद साल में आपको Renew करवाना होगा.
- आप आपको अपनी प्लान पर क्लिक करके kart में रख ले और फिर Kart में जाकर उसे Purchase कर सकते है. आपको बता दे कि इसका पेमेंट आप Debit Card, Credit Card, Net Banking या UPI से कर सकते है.
- आगे बढ़े और अपनी पेमेंट डिटेल्स की जानकारी दे काट पेमेंट करे. इस पेमेंट करते टाइम आपसे आपकी पैन कार्ड भी मांगा जा सकता है.
ये तो हुई Hosting खरीदने की बात आगे आपको ये भी बताया जाएगा कि आप Hostinger की Hosting को कैसे अपनी Domain के साथ लिंक कर सकते है. साथ ही आपको ये भी बताया जाएगा कि आप Hostinger की Hosting से कैसे मात्र एक क्लिक में WordPress Install कर सकते है. Best Web Hosting.
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आ रहा होगा क्योंकि एक Best Web Hosting कंपनी की जरूरत लगभग हर किसी को है. और हम इसी प्रकार की जानकारी आपके लिए लेकर आ रहे है.
होस्टिंग से लेकर हो सकता है आपको पूरी तरह से जानकारी मिल गयी होगी। क्योंकि इस पोस्ट में आपको होस्टिंग से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी गयी है. उम्मीद है आप सभी होस्टिंगर वेब होस्टिंग की जानकारी मिल गयी होगी.
एक अच्छी साइड के लिए कम की या ज्यादा की वेबी होस्टिंग खरीदनी चाहिए।