आप भी 10000 रुपये में एक बेस्ट स्मार्टफोन खरीदना चाहते है, तो आज की ये आर्टिकल आपके लिए है. आज की Best 4G smartphone under 10000 के बारे में बताएंगे. इस सूची में हम सभी ब्रांड के स्मार्टफोनों को शामिल किए है जो 10000 के अंदर में best specification देते है.
Best 4G Smartphone Under 10000
साथ ही हम आपको इस सूची में शामिल फोनों के बारे basic specification के बारे में बात करेंगे और आज यदि आपको Best 4G smartphone under 10000 लेना है तो ये आर्टिकल ध्यान से पढ़े और जो अच्छा लगे उस फ़ोन को खरीद सकते है.
हम कोशिश करेंगे कि आपको इस Best 4G smartphone under 10000 के सूची में सभी मूल्यवान स्मार्टफोनों को आपके लिए लेकर आये. आपको बता दे अभी 10000 के अंदर बहुत ही बेस्ट स्मार्टफोन सभी कंपनियों ने दिए है आज बताये जाएंगे. यहाँ आपको ये फैसला करने में आसानी होगी कि Best 4G smartphone under 10000 कौन सा है और क्या लेना चाहिए, तथा Best 4G smartphone under 10000 में कौन सा स्मार्टफोन जबरदस्त है.
Redmi Note 8
Best 4G smartphone under 10000 के इस लिस्ट में सबसे ऊपर ये Redmi की smartphone को चुना है. ये स्मार्टफोन सभी चीजों से सबसे बेहतर perform करता है. 10000 के अंदर ये device एक जबरदस्त डिवाइस हो सकता है. Redmi Note 8 phone 10000 के अंदर बिल्कुल सही specification मिलती है.
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Redmi की Device बहुत ही खास होता है यूज़र्स के लिए इसी कारण से लोग ज्यादातर Redmi की स्मार्टफोन्स को पसंद करता है.
इस स्मार्टफोन में 48 mega pexel की मैन कैमरा दिया गया है साथ ही ये भी बता दु की इस स्मार्टफोन में 4 कैमरा दिया गया है. इस फ़ोन में 4000 mAh की बैटरी दिया गया है जिसमे बॉक्स के अंदर ही 18 watt का Quick Charger दिया गया है. जो स्मार्टफोन को जल्दी चार्ज करने के लिए दिया गया है.
Redmi Note 8 की color जबरदस्त दिया गया है ब्लू कलर की जो डिवाइस है रेडमी नोट 8 वो look में काफी ज्यादा जबरदस्त लगता है. ये डिवाइस अभी भी बहुत से लोग चाहते है इसी कारण से हमेशा redmi note 8 flipkart या mi.com से out of stock रहता है.
Redmi Note 8 को 3 कलर में भरतीय बाजार में उतारा गया है जिसमे Neptune Blue, Moonlight Light और Space Black Color वैरिएंट मौजूद है. Redmi Note 8 में Qualcomm Snapdragon 665 की प्रोसेसर दिया गया है. Redmi Note 8 में 13 MP की Selfie camera दिया गया है.
ये फ़ोन बहुत ही फेमस स्मार्टफोन है जो 10000/- के अंदर आता है. आपको बता दे इस Smartphone की price फ्लिपकार्ट में थोड़ा महंगा देखा गया था परंतु आप इसे MI.com से 10,499/- में खरीद सकते है.
Realme 5i
इस स्मार्टफोन को भी हमने Best 4G smartphone under 10000 के लिस्ट में शामिल किए है. ये स्मार्टफोन realme की तरफ से लाया गया है जो हाल ही में लाया गया था. Realme 5i में बैटरी बहुत ही जबरदस्त दिया गया है इस स्मार्टफोन की बैटरी 5000 mAh की दिया गया है जो अभी के टाइम में मतलब की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ.
Realme 5i में पीछे चार कैमरा दिया गया है जो 12MP, 8MP, 2+2MP का दिया गया है. सेल्फी कैमरा की बात किया जाए तो realme 5i में 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत flipkart पर 8,999/- है 4 GB और 64 GB वैरिएंट की साथ ही आपको ये भी बता दे कि realme 5i में Qualcomm Snapdragon 665 दिया गया है इसलिए मैंने इस स्मार्टफोन को भी Best 4G smartphone under 10000 की लिस्ट में शामिल किए है.
Realme 5
Best 4G smartphone under 10000 की लिस्ट में मैने इस स्मार्टफोन को भी शामिल किए है जिसका नाम है realme 5 ये स्मार्टफोन भी किसी से कम नही है. लेकिन आपको इस स्मार्टफोन की 3 GB और 32 GB की वैरिएंट की बात करेंगे. क्योंकि 4 GB और 64 GB वैरिएंट की कीमत ₹10000/- से थोड़ा ज्यादा है लेकिन आपको बता दु यदि किसी भी फ़ोन को लेना है तो 4 GB, 64 GB का ही लेना चाहिए.
Realme 5 को भी हमनें Best 4G smartphone under 10000 की सूची में शामिल करने का अर्थ ये है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी जबरदस्त है. Realme 5 में आपको Display 6.5 inch की HD+ display दिया गया है.
कैमरा की बात करें तो पीछे 12MP, 8MP, 2MP और फिर 2MP की है साथ ही front selfie कैमरा 23 MP (megapixel) का है. Realme 5 में 5000 mAh की जबरदस्त बैटरी दिया गया है. जो कि काफी ज्यादा देर तक कि बैकअप दे सकता है. Realme 5 में Qualcomm Snapdragon 665 का ही processor दिया गया है.
Redmi Note 7 Pro
जैसा कि आप सभी को पता होगा कि Redmi Note 7 Pro बहुत ही पॉपुलर स्मार्टफोन है जिसको में आज Best 4G smartphone under 10000 की सूची में शामिल किया है. Redmi Note 7 Pro बहुत ही पॉपुलर और जबरदस्त स्मार्टफोन है पहली रेडमी नोट 7 प्रो की कीमत ₹12,000 थी, लेकिन अब इस स्मार्टफोन की कीमत में गिरावट देखने को मिला है.
Redmi Note 7 Pro की Nebula Red कलर बहुत गजब की स्मार्टफोन है जिसको बहुत ज्यादा पसंद किया गया है. Redmi Note 7 Pro इंडिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन भी है.
Redmi Note 7 Pro Best 4G smartphone under 10000 में बहुत ही अच्छी deal साबित हो सकती है. इस स्मार्टफोन में 4 GB RAM और 64 GB internal storage है वैसे इसकी और भी वैरिएंट है लेकिन आज हम इसी वैरिएंट की बात करते है.
Redmi Note 7 Pro में 6.3 इंच की full hd+ display दिया गया है. इस स्मार्टफोन की कैमरा की बात करें तो पीछे की तरफ 48+5 MP (Mega Pixel) तथा आगे सेल्फी में 13 MP की कैमरा को use किया गया है. Redmi Note 7 Pro में 4000 mAh की बैटरी दिया है जो Quick Charge 4.0 भी support करता है. लेकिन इस स्मार्टफोन के बॉक्स में एक normal charger दिया जाता है. यदि आपको इसको फ़ास्ट चार्ज करने है तो आप अलग से fast charging को खरीद सकते है.
Redmi Note 7 Pro डिवाइस splash proof डिवाइस बनाया गया है. इस फ़ोन की processor Qualcomm Snapdragon 675 दिया गया है, अतः अभी Redmi Note 7 Pro की कीमत ₹9,999/- है.
Redmi Note 7S
Redmi Note 7S को भी हमनें Best 4G smartphone under 10000 की सूची में शामिल किए है क्योंकि ये स्मार्टफोन भी ₹10000/- के अंदर बहुत जबरदस्त स्मार्टफोन है लेकिन जब Redmi Note 7 Pro की कीमत जब इतना ही हो गया है तो मैं यही सलाह दूंगा की आप Redmi Note 7 Pro लीजिये अगर इस दोनों में लेना चाहते है.
Redmi Note 7S भी Redmi Note 7 Pro की तरह दिखता है सभी चीजें same है दोनों में. एक फर्क है इस दोनों Redmi Note 7S में Qualcomm Snapdragon 660 processor दिया गया है. बाकी सभी चीजें Redmi Note 7 Pro की तरह ही है डिज़ाइन लुक सभी चीज इसलिए मैंने इस स्मार्टफोन को भी Best 4G smartphone under 10000 में शामिल कर लिए है.
Realme 3i
Realme 3i को भी हमनें Best 4G smartphone under 10000 सूची की सबसे आखरी में शामिल किए है ये स्मार्टफोन बहुत ही कम कीमत में अच्छी specification दिया गया है. Realme 3i में 6.22 इंच की HD+ डिस्प्ले दिया है.
इसे भी पढ़े…
Computer Kya Hai? – कंप्यूटर का प्रकार, जनरेशन की पूरी जानकार
Online Paise Kaise Kamaye | Paisa Kamane Ka Tarika 2020?
Domain Authority क्या है – Blog की DA कैसे बढ़ाएं?
Google Keyword Planner Tool Kya hai? Kaise Use Kare Hindi Me
Micro Niche Blogging क्या है – Micro Niche Blog से पैसे कमाएँ हिंदी में
Realme 3i में पीछे दो कैमरा दिया गया है जो 13MP+2MP का है. साथ ही ये भी बात दु की सेल्फी के लिए realme 3i में 13 mega pixel की सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Realme 3i में 4230 mAh की बैटरी दिया गया है. इस फ़ोन की processor की बात करें तो realme 3i में Media Tek Helio P60 Octa Core दिया गया है. इस फ़ोन की 4 GB और 64 GB वैरिएंट की कीमत ₹7,999/- है.
कौन सा फ़ोन आपको पसंद है
आपको इस लिस्ट में कौन सा डिवाइस पसंद आया है और क्या ये लिस्ट में दिया गया जानकरी सही है. आपको कैसा लगता है best smartphone under 10000 की सूची को देखकर, अपनी पसंद के स्मार्टफोन को बताए.