How to Aadhaar Card Download Online

Aadhaar Card Download: क्या आपको Aadhaar Card Download करने की Procesa के में पता है. क्योंकि आज हम बताएंगे की Aadhaar Card Download कैसे करें Only 2 Minute में. आज आपको तुरंत ही आधार Card Download करने की विधि की सम्पूर्ण जानकरी (All Information About Download Aadhaar Card) के बारे में.

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि हम Indian के लिए एक बहुत Aadhaar Card Important Documents है. जिससे हमें बहुत सारी लाभ मिलता है. आजकल सभी काम आधार कार्ड के जरिये किया जाता है.

अब Pan Card बनवाना, Voter ID Card बनवाना, Passport बनवाने के लिए हमें Aadhaar Card की बहुत जरूरत पड़ती है. इसलिए आज की इस Article में Aadhaar Card Download करने की सभी Process के बारे में बताएंगे.

How to Aadhaar Card Download Online

अभी हमें Aadhaar Card Correction या Aadhaar Print करवाने के लिए हमें बहुत ज्यादा दौड़ना पड़ रहा है. अब Aadhaar Card Correction सिर्फ कुछ गिनी चुनी जगहों में किया जाता है. अब Aadhaar Card को कही भी जाकर नही सुधार सकते है.

क्योंकि अब सभी जगहों पर Aadhaar Centre को बंद कर दिया है. अब सिर्फ कुछ ही मतलब की बहुत कम ही जगहों में Aadhaar Card Download करने का काम होता है.

How to Aadhaar Card Download

ऑनलाइन Aadhaar Card को Download करना बहुत आसान है. हम बस कुछ ही Steps को करके अपनी Aadhaar Card Download कर सकते है वो भी पूरी EasyWay में जैसे कि अभी हम नीचे बताने वाले है.

अब Aadhaar Card डाउनलोड करने के लिए लोगों को Cafe जाने की कोई जरूरत नही है. क्योंकी अब “घर बैठे ही आधार कार्ड डाउनलोड” कर सकते है. अब आप अपनी Computer, Laptop, और Mobile से भी Aadhaar Card Download कर सकते है.

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करें.

Step 1. Google सर्च बॉक्स में “https://uidai.gov.in” पर जाए.

Step 2. अपनी Mouse की पॉइंटर को My Aadhaar पर रखे.

Step3. उसके बाद “Download Aadhaar पर क्लिक करें.

Steps. अब अपनी 12 अंको की Aadhaar Card ID डालकर Captcha डालकर सबमिट करें.

Steps. अपने Mobile में आये OTP को Enter करें और “OK” प्रेस करें.

Step. अब आपकी फ़ाइल में आधार कार्ड डाउनलोड ही चुकी होगी pdf के रूप में. अब इसे कही भी Open करके प्रिंट कर सकते है.

Note: Aadhaar Card Download करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखे. सबसे पहली बात आपकी Aadhaar Card में आपकी Mobile Number Register होनी चाहिए. उसके बाद वो Register Mobile Number पास में ही होनी चाहिए. ताकि One Time Password (OTP) आने पर एंटर कर सके.

Download Aadhaar Card

यदि आपकी Mobile Number Aadhaar Card में लिंक नही है तो आपको Nearly Aadhaar Center में जाकर Mobile Number को Aadhaar Card से Register कराए. अगर बिना Mobile Number Register किये आधार कार्ड को घर मंगवाना चाहते है तो नीचे पढ़े.

How To Open Download Aadhaar pdf

आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस Download लिए गए pdf में इस Password से Protect होता है जिसे Enter करने के बाद ही Aadhaar Card Download किये गए pdf खुलता है. Aadhaar Card pdf को खोलने के लिए अपनी नाम के दो अक्षर और अपनी जन्म तिथि की चारो अंक एक साथ डालनी है.

Examle के लिए किसी का नाम Ram है और उसकी Birthdate 1995 है. तो आपको Aadhaar pdf को खोलते समय “RA1995” डालकर OK करना है. आधार कार्ड की पीडीएफ (pdf) खुल जाएगी. अब यो Aadhaar Card Download करने या Aadhaar Card Print करने में कोई प्रॉब्लम तो नही होगी.

12 अंको की आधार नंबर नही है तो क्या करें?

यदि आपकी Aadhaar Card Lost हो चुकी है या किसी भी प्रकार से आपको आपका Aadhaar Card नही मिल रहा है. इसके लिए आप Online Aadhaar Card Download करके New Aadhaar Print कर सकते है. दोस्तों यदि आपके पास Aadhaar Number पता है. तो ऊपर पढ़िए जहाँ मैंने Aadhaar Card download करने की Process Step by Step बताया है.

अब बात करते है जिसके पास 12 अंको की आधार नंबर नही है वो अपनी पहले की Slip से Aadhaar Enrolment Number से Same Process से Aadhaar Card download कर सकते है.

यदि आपके पास Aadhaar Number नही है या Enrollment Number नही है तो आप Virtual ID से भी Aadhaar Card को Online डाउनलोड कर सकते है.

अब Online आधार कार्ड को लोड करना है कोई ज्यादा मुश्किल का काम नही है. क्योंकि अब आप आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से सिर्फ 1 मिनट में आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है.

How to Get Aadhaar Card Without OTP

क्या आपका मोबाइल नंबर आपकी आधार से रजिस्टर नही है तो चिंता की कोई बात नही है. आप आसानी से बिना Mobile Number के भी आधार मंगवा सकते है.

Internet क्या है और इंटरनेट को किसने बनाया है?
गूगल क्या है गूगल को किसने बनाया है?
सरकारी नौकरी की जानकारी कहाँ से ले?

दोस्तों Aadhaar Card बिना OTP के मंगवाने के Process मैं दूसरे Article में बताया है. आपको यदि मंगवाना है तो उस Article को Read कर सकते है. मैं आपको 110% प्रतिशत गारंटी देता हूँ कि बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर Aadhaar Card को मंगा सकते है.

Get Aadhaar Without Register Mobile Number

Opinion

क्या दी गयी जानकारी आपको पसंद आई है. साथ ही हमारी इस Article “How to Aadhaar Card Download” आपको कैसा लगा है. अगर जानकारी Informative लगी हो तो कृपया इसे अपने सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें.

Share on:

Hi, मैं Rahul मेहर टेक साइट पर आपका स्वागत करता हूँ। मैं अभी BCA कर रहा हूँ, मुझे Computer, Blogging और Technology में बहुत Interest है। मुझे सीखना और सिखाना बहुत पसंद है।