30+ मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित को आज हम लोग इस देश में पढ़ने वाले हैं। यहां को तरह-तरह की Paheliyan और सबसे ज्यादा मुश्किल पहेलियाँ मतलब कि कठिन पहेलियाँ को इस लेख में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि मुश्किल पहले लोगों पढ़ने में काफी ज्यादा मजा आता है क्योंकि इसे आसानी से समझ में नहीं आती है किसी को भी।
ऐसे में किसी को भी कहानियां बुझाने में बहुत ज्यादा मजा आता है यदि उनको पहले से उत्तर नहीं पता होता है। इसलिए आजकल के बच्चे और युवा बूढ़े बड़े सभी लोग इंटरनेट पर मुश्किल तथा कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित को पढ़ने का प्रयास करते रहते हैं।
आज के Hindi Paheliyan कि इस लेख में 30 से भी ज्यादा मुश्किल पहेलियों को इस लेख में शामिल करने वाले हैं। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मुश्किल पहेलियाँ को हमारे जीवन में सबसे ज्यादा अनुभव तथा पूछने का कार्य किया जाता है। आगे आप लोगों को मजेदार पहेलियां उत्तर सहित और बच्चों के लिए पहेलियाँ भी इस वेबसाइट में जारी किया गया है।
आपको बता दें कि यहां आपको मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित के साथ-साथ 100 Paheliyan with answer, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, 50 Majedar paheliyan, जासूसी पहेलियाँ उत्तर सहित, Majedar paheliyan in Hindi, गणित की सबसे कठिन पहेली इत्यादि पहेलियों के बारे में भी बताया गया है जोकि सबसे कठिन पहेलियाँ में से एक माना जाता है। ऐसे में आप सभी लोगों को मुश्किल पहेलियों के बारे में जानने की जरूरत होती होगी। तो आप सभी लोग इंटरनेट पर Mehartech.com वाली वेबसाइट पर आकर अपना सभी प्रकार की पहेलियों को पढ़ सकते हैं।
पहेलियाँ पढ़ाने का प्रचलन तो काफी दिनों से आ रहा है। क्योंकि यहां आप सभी लोगों को ऐसी अच्छी हो दुनिया की सबसे कठिन पहेलियाँ को बिजनेस में शामिल किया गया है। उम्मीद है कि Hard Paheliyan with Answer हमको पढ़ने में काफी ज्यादा मजा आएगा।
मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित – Hard Paheliyan
1. ऐसा क्या है, शुरू कटे तो कान कहलाऊँ,
बीच कटे तो मन बहलाऊँ,
परिवार की मैं करूँ सुरक्षा
बारिश, आँधी, धूप से रक्षा, पहेली का जवाब?
उत्तर – मकान
2. काले वन की रानी है,
लाल पानी पीती है, जल्दी बूझो इस पहेली को?
उत्तर – खटमल
3. एक प्लेट में तीन चम्मच, ऐसा क्या है?
उत्तर – पंखा
4. ऐसा क्या है, देखी रात अनोखी वर्षा,
सारा खेत नहाया,
पानी तो पूरा शुद्ध था,
पर पी न कोई पाया, क्या होगा इस पहेली का जवाब?
उत्तर – ओस
5. ऐसा क्या है, एक पैर है काली धोती,
जाड़े में वह हरदम सोती।
उत्तर – अ
100 Paheliyan with answer
6. ऐसा क्या है, गरमी में है छाया देती
सावन में वह हरदम रोती।
उत्तर – छतरी
7. काला घोड़ा, सफेद सवारी,
एक उतरा तो दूसरे की बारी, जल्दी बूझो इस पहेली को?
उत्तर – तवा और रोटी
8. मैं हरी, मेरे बच्चे काले,
मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले, जल्दी बूझो इस पहेली को?
उत्तर – इलायची
9. ऐसा क्या है, एक पहेली मैं बुझाऊँ,
सिर को काट नमक छिड़काऊँ।
उत्तर – खीरा
10. ऐसा क्या है, तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान।
उत्तर – जहाज
20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
11. ऐसा क्या है, ऊँट की बैठक, हिरन की चाल,
बोलो वह कौन है पहलवान।
उत्तर – मेढ़क
12. ऐसा क्या है, पगरी में भी, गगरी में भी,
और तुम्हारी नगरी में भी, कच्चा खाओ, पक्का खाओ
शीश में मेरा तेल लगाओ।
उत्तर – नारियल
13. ऐसा क्या है, लाल घोड़ा रुका रहे,
काला घोड़ा भाग जाए, बताओ कौन?
उत्तर – आग और धुँआ
14. ऐसा क्या है, वह पाले नहीं भैंस, ना गाय,
फिर भी दूध मलाई हीं खाए,
घर बैठे हीं वह करे शिकार,
रिश्ते में भी है, वह मौसी यार, जल्दी बताओ?
उत्तर – बिल्ली
15. ऐसा क्या है, कटोरा पर कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा, जल्दी बताओ?
उत्तर – नारियल
50 Majedar paheliyan
16. ऐसा क्या है, भवनों से मैं नजर आता,
सब बच्चों को खूब भाता,
दूर का हूँ लगता मामा,
रूप बदलता पर दिल को भाता, जल्दी बताओ इस पहेली को?
उत्तर – चंद्रमा
17. ऐसा क्या है, एक पाँव का काला मेंढक,
वर्षा काल में आता,
बहुत बरसता है जब पानी,
उपयोगी मैं बन जाता, जल्दी बताओ इस पहेली को?
उत्तर – छाता
18. ऐसा क्या है, बिना पाँव पानी पर चलती,
बत्तख नहीं, ना पानी की रानी,
उसे न चाहिए सड़क या पटरी,
सिर्फ चाहिए गहरा पानी, जल्दी बताओ इस पहेली को?
उत्तर – नाव
19. ऐसा क्या है, सात रोज में हूँ आता,
बालकों का हूँ चहेता,
वे करते हैं बस मुझसे प्यार,
नित्य करते हैं मेरा इंतजार, जल्दी बताओ इस पहेली को?
उत्तर – रविवार
20. ऐसा क्या है, खड़ा पर भी खड़ा,
बैठने पर भी खड़ा, जल्दी बताओ इस पहेली को?
उत्तर – सींग
जासूसी पहेलियाँ उत्तर सहित
21. कान मरोड़ो, पानी दूँगा,
मैं कोई पैसे नहीं लूँगा, पहेली का जवाब?
उत्तर – नल
22. ऐसा क्या है, हजार लाख में रहे अँधेरा,
मात्र एक हीं में उजाला।
उत्तर – चाँद
23. रंग है उसका पीला,
तपाया है तो ढीला,
पीटा है तो फैला,
कीमती है तो छैला,पहेली का जवाब?
उत्तर – सोना
24. ऐसा क्या है, हरी डंडी, लाल कमान,
तौबा-तौबा करे हर इंसान।
उत्तर – लाल मिर्च
25. खबर लाता हूँ सुबह
नहीं लगाता हूँ देर मैं,
फेंक दिया जाता हूँ,
दूसरे दिन रद्दी के ढेर में, पहेली का जवाब?
उत्तर – अख़बार
Majedar paheliyan in Hindi
26. दिन में सोए, रात में रोए,
जितना रोए, उतना खोए, पहेली का जवाब?
उत्तर – मोमबत्ती
27. एक घर में पचास चोर,
रहते हैं सब साथ-साथ, पहेली का जवाब?
उत्तर – माचिस
28. हरा मकान, लाल दुकान,
और उसमें बैठता लल्लूराम, पहेली का जवाब?
उत्तर – तरबूज
29. ऐसा क्या है, बोल नहीं पाती हूँ मैं,
और सुन नहीं पाती ,
बिना आँखों के हूँ अंधी,
पर सबको राह दिखाती, पहेली का जवाब?
उत्तर – किताब
30. ऐसा क्या है, तीन अक्षर का मेरा नाम,
बीच कटे तो रिश्ते का नाम,
आखिरी कटे तो सब खाए,
भारत के तीन तरफ दिखाए, पहेली का जवाब?
उत्तर – सागर
गणित की सबसे कठिन पहेली
31. न भोजन खाता, न वेतन लेता,
फिर भी पहरा डटकर देता, पहेली का जवाब?
उत्तर – ताला
32. ऐसा क्या है, एक पेड़ की तीस है डाली,
आधी सफेद और आधी काली, पहेली का जवाब?
उत्तर – महीना
33. ऐसा क्या है, सोने की वह चीज है,
पर बेचे नहीं सुनार, पहेली का जवाब?
उत्तर – ब
34. ऐसा क्या है, मोल तो ज्यादा है नहीं,
बहुत है उसका भार, पहेली का जवाब?
उत्तर – चारपाई
35. ऐसा क्या है, नकल उतारे सुनकर वाणी,
चुप-चुप सुने सभी की कहानी,
नील गगन है इसको भाए,
चलना क्या उड़ना भी आए, पहेली का जवाब?
उत्तर – तोता
Majedar paheliyan in Hindi with answer
36. राजा महाराजाओं के ये,
कभी बहुत आया काम,
संदेश इसने पहुचाएँ,
सुबह हो या शाम, क्या होगा इस पहेली का जवाब?
उत्तर – कबूतर
37. ऐसा क्या है, आगे ‘प’ है मध्य में भी ‘प’,
अंत में इसके ‘ह’ है,
पेड़ों पर रहता है,
सुर में कुछ कहता है, क्या होगा इस पहेली का जवाब?
उत्तर – पपीहा
38. ऐसा क्या है, सफेद मुर्गी, हरी पूँछ,
तुझे ना आए काले से पूछ, क्या होगा इस पहेली का जवाब?
उत्तर – मूली
39. छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता,
रोज दही की नदी में नहाता , पहेली का उत्तर?
उत्तर – दहीबड़ा
40. चार ड्राइवर एक सवारी,
उसके पीछे जनता भारी, पहेली का उत्तर?
उत्तर – मुर्दा
Dimagi paheli with answer image
41. बीसों का सिर काट लिया,
ना मारा ना ख़ून किया, पहेली का उत्तर?
उत्तर – नाख़ून
42. सर्दी की रात मैं नभ से उतरूँ,
लोग कहते हैं मुझे मोती,
सूर्य का प्रकाश देखते हीं,
मैं गायब होती, पहेली का उत्तर?
उत्तर – ओस
43. करती नहीं यात्रा दो गज,
फिर भी दिन भर चलती है,
रसवंती है, नाजुक भी,
लेकिन गुफा में रहती है, पहेली का उत्तर?
उत्तर – जीभ
44. नहीं सुदर्शन चक्र मगर,
मैं चकरी जैसा चलता,
सिर के ऊपर उल्टा लटका.
फर्श पर नहीं उतरता,
उत्तर – पंखा
45. पास में उड़ता – उड़ता आए,
क्षण भर देखूँ , फिर छिप जाए,
बिना आग के जलता जाए,
सबके मन को वह लुभाए, पहेली का उत्तर?
उत्तर – जुगनू
मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में
आज आप सभी लोगों को यहां दुनिया की सबसे कठिन पहेलियाँ और मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में संपूर्ण जानकारी दिया गया है। यदि आपको दुनिया की सबसे ज्यादा कठिन और सबसे ज्यादा हार्ड पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में जानकारी चाहिए तो इसलिए इस लेख से आपको बहुत जानकारी मिल सकती है।
हिंदी पहेलियाँ पढ़ना और बुझाना हर किसी का आता था हर बच्चे का शौक होता है। ऐसे में हमारे पास अगर अच्छी-अच्छी और बेस्ट पहेलियाँ आ जाए तो पढ़ने में मजा ही आ जाता है। क्योंकि पहले तो बच्चे के विकास के लिए काफी ज्यादा कारगर साबित होता है।
बहनों को पाने से बच्चों के मस्तिष्क में सोचने समझने अथवा क्रिया करने की क्षमता बढ़ती है। और नहीं नहीं पहेलियाँ उत्तर सहित को जीवन में कई बार हमें पढ़ने का मौका मिलता है। क्योंकि हमारी जिंदगी भी एक पहेली की तरह हो रही होगी रहती हैं और हमें अपने जीवन को सही बनाने के लिए उन सभी पहेलियों को पूछना पड़ता है।
मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित यहां आपको दुनिया की सबसे कठिन पहेलियाँ के साथ साथ Majedar paheliyan in Hindi with answer, 50 मजेदार पहेलियां उत्तर सहित, 100 मजेदार पहेलियाँ with answer, बुद्धिमान पहेली उत्तर, Dimagi paheli with answer image, 1000 + मजेदार पहेलियाँ इस तरह के पहियों के बारे में भी 30 से ज्यादा पहेलियाँ को शामिल किया गया है।
FAQ for मुश्किल पहेलियाँ उत्तर सहित
छिलके को दूर हटाते जाओ, बड़े स्वाद से खाते जाओ, इतना पर अवश्य देखना, छिलके इसके दूर हीं फेंखना, पहेली का उत्तर?
उत्तर – केला
आँखें दो हो जाए चार, मेरे बिना कोट बेकार, घुसा आँखों में मेरा धागा, दर्जी के घर से मैं भागा, पहेली का उत्तर?
उत्तर – बटन
ऐसा क्या है, मैं एक बीज हूँ, तीन अक्षर है मेरे, दो दल वाला अन्न हूँ, दाल बनाकर खाते हो, पहेली का उत्तर?
उत्तर – मटर