यहां आपको बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित और Paheliyan in Hindi with Answer की पहेलियाँ की संग्रह के बारे में बताया जाएगा। बच्चों की पहेलियाँ तो बचपन से ही और शुरुआत से ज्यादा पढ़ने के लिए बच्चे रुचि रखते हैं।
छोटे-छोटे और आसान पहेलियाँ बच्चों को पढ़ाना काफी अच्छा लगता है। क्योंकि आसान पहेलियाँ और कठिन पहेलियों में बहुत ज्यादा का अंतर होता है। ऐसे भी बच्चे लोग बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित में आसान हो रही थी पहले वह पढ़ने में मजा आता है।
बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित किस समय हम लोग पहेलियाँ इन हिंदी विथ आंसर के साथ-साथ बच्चों के लिए पहेलियां, बच्चों की पहेली, बच्चों की पहेलियां पहेलियों, Paheliyan bacchon ke liye, Easy paheliyan with answers, Bacchon ki paheliyan के बारे में पढ़ने वाले हैं।
बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित – Paheliyan with Answer
1. लाल-लाल डिबिया पीले है खाने, डिबिया के भीतर मोती के दाने?
उत्तर – अनार
2. लकड़ी के घोड़े को, लोहे की लगाम ?
उत्तर – दरवाजा
3. काला घोडा सफ़ेद सवारी, एक उतरे तो दूसरे की बारी?
उत्तर – तवा और रोटी
4. यह हमको देती आराम, यह ऊँची तो ऊँचा नाम, बड़े-बड़े लोगों को देखा, इसके लिये होता संग्राम?
उत्तर – कुर्सी
5. कल बनूं धड़ के बिना, मल बनूं सिर हीन, पैर कटे तो थोड़ा रहूँ, अक्षर हैं कुल तीन?
उत्तर – कमल
बच्चों के लिए पहेलियां
6. हाल-चाल यदि पूछो उससे, नहीं करेगा बात, सीधा सादा लगता है, पर पेट में रखता दांत ?
उत्तर – अनार
7. काटते हैं पीसते हैं, बाँटते हैं पर खाते नहीं ?
उत्तर – ताश के पत्ते
8. एक गुनी ने ये गुन कीना, हरियल पिंजरे में दे दीना, देखो जादूगर का कमाल, डाला हरा निकाला लाल?
उत्तर – पान
9. सदा ही चलती रहती हूँ, फिर भी नहीं थकती हूँ। जिसने मुझसे किया मुकाबला, उसका ही कर दिया तबादला?
उत्तर – घड़ी
10. हरे रंग की टोपी मेरी हरे रंग की दुशाला जब पक जाती हूँ मैं तो, हरे रंग की टोपी पर लाल रंग की दुशाला मेरे पेट में रहती मोतियों की माला नाम जरा बताओ मेरा लाला ?
उत्तर – हरी मिर्च (पकने पे लाल)
बच्चों की पहेली
11. दुनिया भर की करता सैर, धरती पर ना रखता पैर, दिन मे सोता रात मे जगता, रात अँधेरी मेरे बगैर, अब बताओ मेरा नाम?
उत्तर – चाँद
12. एक लड़का और एक लड़की ना वह पति पत्नी, ना वह भाई बहन, ना वह मां बेटा, लड़की का ससुर लड़के के ससुर का बाप है, तो बताओ लड़के और लड़की का क्या रिश्ता है
उत्तर – सास और दामाद का
13. सोने को पलंग नहीं ना ही महल बनाएं, ₹1 पास नहीं फिर भी राजा कहलाए बताओ कौन, जल्दी बताओ?
उत्तर – शेर
14. काला हूँ, कलूटा हूँ, हलवा पूरी खिलाता हूँ, जल्दी बताओ?
उत्तर – कढ़ाई
15. छोटा हूँ पर बड़ा कहलाता, रोज दही की नदी में नहाता, जल्दी बताओ?
उत्तर – दही बड़ा
बच्चों की पहेलियां
16. लिखता हूँ पर पैन नहीं, चलता हूँ पर गाड़ी नहीं, टिक-टिक करता हूँ, पर घड़ी नहीं, जल्दी बताओ?
उत्तर – टाइप राइटर
17. बिन धोए सब खाते है, खाकर ही पछताते हैं, बोलो ऐसी चीज है क्या, कहते समय शरमाते है, जल्दी बताओ?
उत्तर – धोखा
18. गोल-गोल चेहरा, पेट से रिश्ता गहरा, जल्दी बताओ?
उत्तर – रोटी
19. कभी बड़ा हो कभी हो छोटा, माह में एक दिन मारे गोता, जल्दी बताओ?
उत्तर – चंद्रमा
20. मंदिर में इसे शीश नवायें, मगर राह में ठुकराये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पत्थर
Paheliyan bacchon ke liye
21. काली-काली एक चुनरिया, जगमग-जगमग मोती, आ सजती धरती के ऊपर, जब सारी दुनिया सोती,पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – रात
22. न ही मैं खाता हूँ, न ही मैं पीता हूँ, फिर भी सबके घरों की, मैं रखवाली करता हूँ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – ताला
23. चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा, हर एक काम में उनका अपना साझा, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – अंगूठा और अंगुलियाँ
24. हाथ में हरा, मुँह में लाल, क्या चीज है बताओ प्यारे लाल, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पान
25. बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – परछाई
Bacchon ki paheliyan
26. ऐसा शब्द बताये जिससे, फूल, मिठाई, फल बन जाए, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – गुलाब जामुन
27. चलने को तो चलता हूँ, गर्मी में सुख पहुँचाता हूँ। पैर भी हैं मेरे तीन, मगर आगे बढ़ नहीं पाता हूँ, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – पंखा
28. डिब्बे पे डिब्बा, डिब्बा का गाँव, चलती फिरती बस्ती, लोहे के पाँव, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – रेलगाडी
29. सर के नीचे दबी रहे, लेकिन चू तक न करती है, बच्चों बोलो कौन है वो, जो साथ तुम्हारे सोती है, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तोसक
30. सारे तन में छेद कई हैं, इन छेदों का भेद यही है। ये ना हो तो मैं बेकार, इनसे ही मेरा संसार, तभी मैं लाऊ सुरों की बहार,पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – सुरीली बांसुरी
Easy paheliyan with answers
31. पहले थी मैं भोली-भाली, तब सहती थी मार, अब पहनी मैंने लाल चुनरियाँ, अब न सहूँगी मार, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – घड़ा
32. आगे से गाँठ गठीला, पीछे से वो टेढ़ा। हाथ लगाए कहर खुदा का, बूझ पहेली मेरी, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – खतरनाक बिच्छू
33. तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो रहूँ पड़ा, मध्य कटे तो हो जाऊँ कड़ा, अंत कटे बनता कप, नहीं समझना इसको गप्प, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – वस्त्र
34. हरा हूँ पर पत्ता नहीं, नकलची हूँ पर बन्दर नहीं। बूझो तो मेरा नाम सही, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – तोता
35. छोटे से मियाँ जी दाढ़ी सौ गज की, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मकई भुट्टा
100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
36. एक गुफा के दो रखवाले, दोनों लंबे दोनों काले बताओ क्या, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मूछे
37. जिसके आगे जी, जिसके पीछे जी, नहीं बताओगे तो पड़ेंगे डंडेजी, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – जीजाजी
38. मुझे सुनाती सबकी नानी, प्रथम कटे तो होती हानि, बच्चे भूलते खाना, पानी, एक था राजा, एक थी रानी, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – कहानी
39. सात गाँठ की रस्सी, गाँठ-गाँठ में रस, जरा इसका उत्तर तो बताये, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – मीठी जलेबी
40. तीन अक्षर का मेरा नाम, पहला कटे तो राम राम, दूसरा कटे तो फल का नाम, तीसरा कटे तो काटने का काम, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – आराम
बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में
बच्चे के लिए पहेलियाँ और हिंदी कोट सही मूवी ज्यादा मायने रखती है, बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित बच्चों को पानी में काफी ज्यादा मजा आता है। यही कारण है कि आजकल के बच्चे पहेलियाँ पढ़ने में काफी ज्यादा रुचि रखते हैं।
हमारी तरफ से नहीं किया क्या नई नई मजेदार हिंदी पहेलियाँ आप सभी लोगों को मेरा दिन मनमोहक और आनंदमय लगेगी। क्योंकि इस परियों को हमने तरह तरह से हटकर आप लोगों के लिए बच्चों के लिए इजी और आसान पहेलियाँ आप लोगों के लिए लेकर आया हूं।
उम्मीद है कि हमारी तरफ से जारी किया गया यह सभी हिंदी पहले आप लोगों को पसंद आएगा। यदि यह पहले आपको पसंद आता है तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों और अपने रिश्तेदारों के साथ उसने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर शेयर करें।
आज की Paheliyan हिंदी में बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित तथा और भी बहुत सारे पहेलियों के बारे में जानने वाले हैं जैसे कि हंसाने वाली पहेलियां, 20 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित, ज्ञान पहेलियाँ, 500 + मजेदार पहेलियाँ, पढ़ाई से रिलेटेड पहेलियां, पुराने जमाने की पहेलियां इत्यादि पहेलियाँ के बारे में भी इस लेख में पढ़ने वाले हैं।
FAQ for बच्चों की पहेलियाँ उत्तर सहित
चाची के दो कान, चाचा के नहीं कान, चाची अति सुजान, चाचा को कुछ न ज्ञान, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – कढ़ाई
छोटा सा सिपाही, उसकी खींच के पैंट उतारी, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – केला
गोरा चिट्टा को पहनूं नहीं पजामा, मां का तो भाई नहीं, पर फिर भी हूं बच्चों का मामा बताओ क्या, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – चंदा मामा
नहीं उसे बीमारी कोई फिर भी गोली खाती है छोटी सी है फिर भी वह सबको को डराती है बताओ क्या, पहेलियाँ बूझो?
उत्तर – गोली बंदूक