Meaning of 1M and 1K in Hindi: आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है. Mehar Tech Hindi साइट पर. जैसा कि यदि आप इस साइट पर पहले भी आये होंगे तो पता होगा कि हम छोटे बड़े अभी प्रकार की Technology और Blogging Related Information Share करते है. आज की इस Post में हम 1के और 1M का मतलब जानने वाले है. इसे इंग्लिश में Meaning of 1K and 1M कहते है.
अपने Internet और Youtube, Facebook, Tweeter, Instagram इत्यादि Social Media पर या किसी भी Online Internet पर Count से संबंधित देखे होंगे तो आपको जरूर 1M या 1के देखें होंगे. इसलिए मैंने सोचा कि आज क्यों नही हम इसी बात पर चर्चा करते है कि “Meaning of 1K and 1M” क्या है.
बहुत से लोगों को ये Confusion रहता है कि “1के ” क्या है और “1M” क्या होता है. लेकिन अब आज के बाद कभी नही किसी से पूछेगे की 1M क्या होता है और 1के क्या होता है. हमनें खुद बहुत से लोगों को ये पूछते हुए देखा है कि 1K क्या होता है.
IK में बहुत ज्यादा लोगों को Confusion रहती है. क्योंकि 1M का मतलब सीधे समझ लेता है. लेकिन “1के ” का मतलब बहुत लोगों को समझ मे नही आता है. क्योंकि अगर सही बोले तो पहले मुझे भी लगा था कि 1के मतलब केजी होता है लेकिन ऐसा नही है. जब Likes को Count किया जाता है या Comment को Count किया जाता है तो फिर केजी का क्या मतलब है.
1K का मतलब
आपको पहले ही साफ-साफ बता दु की 1के का मतलब 1 हजार होता है. अतः 1के का मतलब One Thousand (1,000) होता है. इस प्रकार हम कह सकते है कि Counting में “K” का मतलब हजार (Thousand) होता है.
इसमें कोई अफसोस कि बात नही है कि आपको इसका पता नही होगा. हमनें पहले ही बताया था कि “1के ” का मतलब Maximum लोगों को नही पता रहता होगा.
क्योंकि आमतौर पर लोग 1के का मतलब एक किलो समझ लेता है लेकिन अब Facebook और Whatsapp, Youtube, Tweeter जैसे प्लेटफार्म पर Counting को किलो में जोड़ने का क्या मतलब होता है. अब तो आप सभी को पता चल गया होगा कि “1K” का मतलब 1 हजार (One Thousand) होता है.
1के = One Thousands, या
1के = 1,000, या
1के = एक हजार
1M का मतलब – Meaning of 1M in Hindi
आपको पहले ही बता दु कि 1M का मतलब Million होता है और 1Millioon का मतलब 10 लाख होता है. अतः 1M का मतलब एक मिलयन होता है. साथ ही ये भी बता दु की 1M का मतलब 10 लाख होता है.
गूगल क्या है और किसने बनाया है?
Internet कैसे चलता है भारत में इंटरनेट कब आयी थी
इंटरनेट क्या है?
Like App से पैसे कैसे कमाए
Tik Tok से पैसे कैसे कमाए
1M= 1 Million
1 Million= 10 Lakh
1M= दस लाख
1M= 1,000,000
1M और 1K के बारे में
क्या आपको इन दोनों में से किसी एक के बारे में पता था. उम्मीद है आप सभी को 1M और 1K का मतलब (Meaning of 1K and 1M) समझ में आ गया होगा. जानकारी अच्छी लगी है तो Facebook Whats app में शेयर करें.
bhai apka article bahut accha hai kya muje ek backlink de sakte hai is article se
बहुत ही अच्छा पोस्ट ।