बच्चों के लिए पहेलियाँ: हिंदी पहेलियाँ आंसर के साथ आज हम लोग इस Hindi Paheliyan में 40+ हिंदी पहेलियों को इस लिस्ट में शामिल किया है, क्योंकि हिंदी पहेलियाँ आंसर के साथ हम सभी लोगों को पढ़ने की आदत हो गई है। Hindi Paheliyan with Answer में हमें बुझने और बुझाने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक टीम होनी चाहिए जैसे छात्र लोग अपनी जीवन में बहुत ज्यादा आनंद लेते हैं इन Hindi paheliyan with answer image के कारण।
पहेलियों का मतलब होता है कि मुझे तो जाने मतलब कि कोई ऐसा शब्द होता है इसे कहने पर उसके पीछे के एक शब्द छुपा होता है। जिसे पूछने के लिए छात्र अगासा बच्चे सदा बढ़े तरह-तरह के दिमाग लगाया करते हैं। और इन्हें दिमाग लगाने के कारण से पता चलता है कि बच्चे कितना ज्यादा समझदार है।
Hindi paheliyan with answer hard |Hindi paheliyan with answer | Hindi paheliyan with answer image | Hindi paheliyan with answer hard | Hindi paheliyan with answer for school | Hindi paheliyan with answer pdf download | Hindi paheliyan with answer pdf | Hindi paheliyan with answers for adults | Hindi paheliyan with answer download, tough Hindi paheliyan with answer.
पहेलियों का पूछना और इसका प्रचलन पौराणिक जमाना से ही होता रहा है। बहुत साल पहले ही हिंदी पहेलियों की उत्पत्ति हुई थी। और आजकल हिंदी पहेलियाँ की किताब हिंदी पहेलियाँ पीडीएफ में बहुत ज्यादा लोग डाउनलोड कर करो इसे अपने पास सेव रखते हैं ताकि भविष्य में पढ़ने में काम आ सके।
हिंदी पहेलियाँ आंसर के साथ बच्चों के लिए
1. एक ऐसी चीज जो कभी अंधेरों में नहीं रहा जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – उजाला
2. काला मुँह लाल शरीर, कागज को वह खाता, रोज शाम को पेट फाड़कर कोई उन्हें ले जाता, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – लेटर बॉक्स
3. ऐसा क्या है? बिना तेल के जलाता है,
पैर बिना वो चलता है।
उजियारे को बिखार कर,
अंधियारे को दूर करता है।
उत्तर – सूर्य
4. ऐसा क्या है? काला हूँ, कलूटा हूँ,
हलवा पूरी खिलाता हूँ।
उत्तर – कड़ाही
5. ऐसा क्या है? जितना ज्यादा सेवा करता उतना घटता जाता हूं
सभी रंग का नीला पीला पानी के संग भाता हूं बताओ क्या?
उत्तर – साबुन
Hindi paheliyan with answer
6. ऐसा क्या है? दो सुंदर लड़के दोनों एक रंग के एक बिछड़ जाए तो दूसरा काम ना आए ?
उत्तर – जूता
7. ऐसा क्या है? एक महल के दो रखवाले,
दोनों लम्बे दोनों काले,
ठाकुरों की शान है वह,
मर्दों की जान है वह।
उत्तर – मूंछ
8. दुनिया की करता सैर , धरती पर नहीं रखता पैर , दिन में सो जाता , रात को मेरे बिना अंधेरा हो जाता, बूझो तो जाने?
उत्तर – चांद
9. एक ऐसी चीज जो आपके साथ साथ बढ़ती है, पर कभी घटती नहीं, बूझो तो जाने?
उत्तर – उम्र
10. वह क्या चीज है जो पूरे गांव में घूमती है लेकिन मंदिर जाने से डरती है, बूझो तो जाने?
उत्तर – चप्पल
Hindi paheliyan with answer image
11. वह कौन है जो दिल में है मन में है लेकिन धड़कन में नहीं है, बूझो तो जाने?
उत्तर – आमिर खान
12. वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है उतनी ही कम हो जाती है,, बूझो तो जाने?
उत्तर- उम्र
13. एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है, बूझो तो जाने?
उत्तर – अपना नाम
14. ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास पंख नहीं है लेकिन वह फिर भी उड़ती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – पतंग
15. वह क्या चीज है जिसे हम देख सकते हैं लेकिन पकड़ नहीं सकते, जल्दी बताओ?
उत्तर- परछाई
Hindi paheliyan with answer hard
16. वह कौन सी चीज है जो ना खाना खाता न वेतन लेता लेकिन फिर भी पहरा डट कर देता है, जल्दी बताओ?
उत्तर – ताला
17. वह क्या चीज है जो आपके थोड़ा सा बोलने पर ही टूट जाती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – चुपचाप
18. वह क्या चीज है जिसे आदमी छुपा कर और औरत दिखा कर चलती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – पर्स
19. शरीर की कौन सी चीज हमेशा गीली रहती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – जीभ
20. छोटे से हैं मटकूदास,
कपड़े पहने एक सौ पचास, जल्दी बताओ?
उत्तर – प्याज
Hindi paheliyan with answer for school
21. उस चीज का नाम बताओ,
जो जैसे ही पानी पीती है,
तुरंत मिट जाती है, जल्दी बताओ?
उत्तर – प्यास
21. बाला था जब सबको भाया, बढ़ा हुआ कुछ काम न आया,
खुसरो कह वीया उसका नाँव अर्थ करो नहिं छोड़ो गाँव, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – वीया
22. एक थाल मोती से भरा, सबके सिर पर औंधा धरा
चारों ओर वह थाली फिरे, मोती उससे एक न गिरे, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – आकाश या आसमान
23. 20 को काट दिया, फिर भी,
ना कानून तोडा ना खून किया,
ऐसा तो मैंने क्या किया, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – नाख़ून
24. चीटी के दो आगे चीटी,
चीटी के दो पीछे चीटी,
बोलो कितनी चीटी, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – चिट्टी
25. ऐसा क्या है? ऐसे कौन से दो पेड़ हैं
जिनमे लकड़ी नहीं होती है ?
उत्तर – अंगूर और केला
Hindi paheliyan with answer pdf download
26. ऐसा क्या है? हरा डब्बा, पीला मकान, उसमें बैठे कालू राम
तो बताओ नाम ,करना है मुझे ओर भी काम ?
उत्तर – पपीता और बीज
27. ऐसा क्या है? चाची के दो कान ,चाचा के नही कान ,
चाची अति सुजान,चाचा को कुछ ना ज्ञान।
उत्तर – तवा और कढ़ाई
28. ऐसा क्या है? हरा डिब्बा पीला मकान ,
उसमे बेठे कल्लू राम।
उत्तर – पपीता और बीज
29. ऐसा क्या है? बेशक न हो हाथ में हाथ पर जीता है वह आपके साथ बताओ क्या?
उत्तर – परछाई
30. ऐसा क्या है? सुंदर-सुंदर ख्वाब दिखाती पास सभी के रात में आती थके मंडे को दे आराम जल्द बताओ उसका नाम ?
उत्तर – नींद
Hindi paheliyan with answer pdf
31. अंत काटे कौवा बन जाए प्रथम कांटे दूरी का माप मध्य कटे तो कार्य बने तीन अक्षर का उसका नाम, ऐसा क्या है?
उत्तर -काजल
32. ऐसा घोड़ा ऐसा जिसकी छः टांगे दो सुम और तमाशा ऐसा देखा पीठ के ऊपर दुम, जल्दी बताओ इसका नाम?
उत्तर – तराजू
33. मेरे नाम से सब डरते हैं ,
मेरे लिए परिश्रम करते हैं, जल्दी बताओ?
उत्तर – परीक्षा
34. बोलने के लिए इतने शब्द है पर फिर भी बोल नहीं पाता हूँ, बूझो तो जाने ?
उत्तर – किताब
35. गिली गिली गप्पा, एक इंसान का मैं दो कर देता, बूझो तो जाने ?
उत्तर – आईना
Hindi paheliyan with answers for adults
36. जल्दी बताओ? शहर है पर घर नहीं, जंगल है पर पेड़ नहीं, नदी है पर पानी है, बूझो तो जाने?
उत्तर – नक्शा
37. वह कौन सी चीज है? पत्ते के अंदर है बंद
स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
बाजार हो या मेला
खाया जाता है अकेला
उत्तर – केला
38. वह कौन सी चीज है? तीन अक्षर का उसका नाम,
उल्टा-सीधा एक समान,
आवागमन का प्रमुख साधन,
बोलो बच्चों उसका नाम, बूझो तो जाने?
उत्तर – जहाज
39. कर बोले कर ही सुने,
श्रवण सुने नहीं थाह,
कहें पहेली बीरबल,
बूझो अकबर शाह, बूझो तो जाने?
उत्तर – नब्ज़
40. प्रथम कटे तो दर हो जाऊं,
अंत कटे तो बंद हो जाऊं,
केला मिले तो खाता जाऊं,
बताओ मैं हूँ कौन, बूझो तो जाने?
उत्तर – बंदर
Hindi paheliyan with answer download
41. वह कौन सी चीज है? पत्ते के अंदर है बंद
स्वादिष्ट जैसे कलाकंद
बाजार हो या मेला
खाया जाता है अकेला
उत्तर – केला
42. वह कौन सी चीज है? तीन अक्षर का उसका नाम,
उल्टा-सीधा एक समान,
आवागमन का प्रमुख साधन,
बोलो बच्चों उसका नाम, बूझो तो जाने?
उत्तर – जहाज
43. कर बोले कर ही सुने,
श्रवण सुने नहीं थाह,
कहें पहेली बीरबल,
बूझो अकबर शाह, बूझो तो जाने?
उत्तर – नब्ज़
44. प्रथम कटे तो दर हो जाऊं,
अंत कटे तो बंद हो जाऊं,
केला मिले तो खाता जाऊं,
बताओ मैं हूँ कौन, बूझो तो जाने?
उत्तर – बंदर
45. जल्दी बताओ? इस सवाल का जवाब आप कभी हाँ में नहीं दे सकते, बूझो तो जाने?
उत्तर – क्या तुम सो रहे हो ?
Tough Hindi paheliyan with answer
46. जल्दी बताओ? वो कौन है जो बिना पर के उड़ता है और बिना हाथ के लड़ता है ?
उत्तर – पतंग
47. जल्दी बताओ? बताओ वो चीज़ जिसे जितना खींचो वो उतना छोटी होती जाती है ?
उत्तर – सिगरेट
48. जल्दी बताओ? खाने के लिए खरीदा जाता हूँ पर कभी खाया नहीं जाता हूँ, बताओ मेरा नाम ?
उत्तर – प्लेट और चम्मच
49. वह कौन सी चीज है?
जो हमेशा दौड़ती ही है,
कभी चलती नहीं?
उत्तर – इंजन
50. वह कौन सी चीज है? मैं सबके पास हूँ
कोई मुझे खो नहीं सकता है
बताओ मैं कौन हूँ?
उत्तर – परछाई
Funny Hindi paheliyan with answer
51. वह कौन सी चीज है? ऐसा कौन सा खजाना है
जिसे जितना ज्यादा लुटाया जाय
वह उतना ही ज्यादा बढ़ता जाता है?
उत्तर – ज्ञान का खजाना
52. वह कौन सी चीज है? ऊंट की बैठक, हिरण सी तेज चाल
वो कौन सा जानवर, जिसके पूंछ न बाल।
उत्तर – मेंढक
हिंदी पहेलियाँ आंसर के साथ के बारे में
Paheliyan with Answer में हिंदी पहेली आंसर के साथ लोग बहुत ज्यादा इंटरनेट पर खोजते और सर्च करते रहते हैं। लेकिन आज की हमारी लेख पर आने के बाद आपको पहेलियाँ पढ़ने और भेजने के लिए किसी और पेज पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्योंकि यहां पर पहले से ही बहुत सारी पहेलियाँ उपलब्ध है। और समय-समय पर मैं इन पहेलियाँ को अपडेट करने का प्रयास करते रहता हूं। जिसे हमारी पहेलियाँ और भी अच्छी तरह से अच्छे शब्दों के साथ बना हुआ मिले।
ताकि किसी भी बच्चों को पहेलियाँ पढ़ने में दिक्कत ना हो सके। और आसानी से किसी भी बच्चों को पहेलियाँ समझ में आ सके। लेकिन बड़े बच्चों के लिए बड़े छात्रों के लिए और बड़े आदमियों के लिए हमने कठिन पहेलियाँ इन हिंदी का भी अपनी वेबसाइट में लेख प्रकाशित किया है। जिसकी पहुंचने वाली लिखा को नीचे मिल जाएगी वहां से आप Hard Paheliyan in Hindi को भी पढ़ सकते हैं।
Majedar Paheliyan in Hindi का तो बात ही अलग है मजेदार पहेलियाँ सबसे ज्यादा पॉपुलर पहेलियाँ माना जाता है। जिसे सभी लोग आसानी से पढ़ा सकते हैं और एक दूसरे के साथ साझा कर सकते हैं। 100+ मजेदार पहेलियाँ भी आपको इस लेख में मिल जाएगा इस पर क्लिक करके आप आसानी से उस लेख पर पहुंच सकते हैं। और अपने लिए अच्छी अच्छी मजेदार पहेलियाँ को पढ़ सकते हैं।
इस Hindi Paheliyan with Answer के साथ-साथ और भी बहुत सारी पहेलियाँ के बारे में बताया गया है जैसे कि funny Hindi paheliyan with answer | bujho to jane Hindi paheliyan with answer | new Hindi paheliyan with answer | non veg Hindi paheliyan with answer | easy Hindi paheliyan with answer | best Hindi paheliyan with answer | romantic Hindi paheliyan with answer | 60 Hindi paheliyan with answer | tough Hindi paheliyan with answer pdf | Hindi mein paheliyan with answer इत्यादि पहेलियों को भी इस लेख में शामिल किया गया है।
FAQ of Hindi Paheliyan with Answer
वह कौन सी चीज है? गोल हूं पर गेंद नहीं, पूंछ है पर पशु नहीं, पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते।
उत्तर – गुब्बारा
वह कौन सी चीज है? एक लाठी की सुनो कहानी, भरा इसमें मीठा पानी।
उत्तर – गन्ना
वह कौन सी चीज है? आपस की उलझन सुलझाकर, अगल अलग जो बांटता। दांत नहीं वह काटता।
उत्तर – कंघा
वह कौन सी चीज है? एक पैर है काली धोती, जाड़े में वह हरदम सोती, गर्मी में है छाया देती, सावन में वह हरदम रोती।
उत्तर – छतरी