हां साल के बच्चे दशा बड़ों को बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित पहेलियाँ पढ़ने में बहुत ज्यादा मजा आता है। क्योंकि ऐसी पहेलियाँ हमें पूछने पर किसी को भी उत्तर नहीं पता होता है। जिस कारण से पहेलियों को काफी ज्यादा कठिन पहेलियाँ बच्चों तथा सभी को ज्यादा पसंद आ रहा है। बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित के मामले में Hindi Paheliyan with Answer तथा Paheliyan in Hindi को हम अपने जीवन में पढ़ने से काफी ज्यादा सीख सकते हैं। पहेलियाँ एक प्रकार का ज्ञानवर्धक वाली चीज होती है।
जो लोग भी पहेलियों को पढ़ते हैं उसके जीवन में बहुत सारी सीख सीखने को मिलती है। क्योंकि बच्चे तथा बड़ों के जीवन में पहेलियाँ और कहानियां यही दोनों चीज होती है जिसे लोग सही कहते हैं।

आज के इस पहियों वाली लेख में बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित के साथ-साथ बूझो तो जाने मिठाई के नाम बूझो तो जाने का अर्थ, दिमागी पहेली, पहेली इन हिंदी इत्यादि टॉपिक पर पहियों के बारे में पढ़ने वाले हैं।
बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित – Hindi Paheliyan with Answer
1. कान मरोडो पानी दुंगा,
मै कोई पैसा नही लुंगा।
उत्तर – हैंडपम्प
2. बुझो तो जाने – पहेलिया,
उत्तर- फूट,
3. कद मे छोटे, कर्म मे हीन,
बीन बजाने मे, है शौकीन
उत्तर – मच्छर
4. पक्षी नहीं है फिर भी आसमान में उड़ता हूं नदी नहीं है पर पानी से भरा है बताइए वह कौन है?
उत्तर – आरी
5. एक गुफा के दो रखवाले,
दोनो लम्बे, दोनो काले
उत्तर – मूछ
हंसाने वाली पहेलियां
6. तीन पैरो की तीतली,
नहा धो के निकली,
उत्तर – समोसा
7. बेशक न हो हाथ मे हाथ
पर रहता है वो आप के साथ
उत्तर – परछाई
8. दिन मे सोये, रात मे रोये
जितना रोये, उतना खोये
उत्तर – मोमबत्ती
9. काटते है, पीसते भी है
बाटते भी है, लेकिन खाते नही
उत्तर – तास
10. हरी हरी मुर्गी के
हरे-हरे अंडे
उत्तर – मटर
बूझो तो जाने गणित
11. बीसो का सीर काट दिया
ना मरे ना कत्ल किया
उत्तर – नाखून
12. खेत मे उपजे, सब कोई खाय
घर मे उपजे तो, घर खा जाय
उत्तर – फूट
13. वह क्या है जो आपके पास जितना ज्यादा होगा आपको उतना ही कम दिखाई देगा ?
उत्तर – अंधेरा
14. वह क्या है, जो खुद नही देख सकती लेकिन
दुसरो को रास्ता दिखाती है।
उत्तर – लाठी
15. एक आदमी ने अपने हाथ पानी से धोए फिर भी उसके हाथ भी कि नहीं बताओ कैसे ?
उत्तर – दस्ताने पहन रखे थे
बूझो तो जाने मिठाई के नाम
16. वह क्या है, जिसे हम छू नही सकते लेकिन
देख सकते है।
उत्तर – सपना
17. एक जगह जहाँ 100 कहानियाँ होती हैं, बताओ उस जगह का नाम क्या हैं?
उत्तर – पुस्तकालय
18. बुझो बाबू एक पहेली
जब भी काटो नई नवेली
उत्तर – पेंसिल
19. ऐसी कौनसी तीन संख्याए हैं जो जोड़ने और गुना करने पर समन परिणाम देती है, लेकिन जीरो नहीं?
उत्तर – 1, 2, & 3
20. कवर है काटो का, अंदर छुपाया है अंडा
सभी बडे चाव से खाते, क्या मुल्ला क्या पंडा
उत्तर – लीची
बूझो तो जाने का अर्थ
21. देखने मे हरी पर
अंदर खून से भरी
उत्तर – मेहंदी
22. सिर जैसे हो कोई मटका
मटके को घर ला कर पटका
कुछ को खाया कुछ को फेका
मटके का पानी भी गटका
उत्तर – नारीयल
23. ऐसा क्या है जिसके पास सिर और पूंछ है लेकिन शरीर नहीं है?
उत्तर – एक सिक्का
24. ऐसा क्या है, लाल घोड़ा रुका रहे काला घोड़ा भागता जाए बताओ कौन?
उत्तर – धुआँ
25. ऐसा क्या है, ना काशी, ना काबाधाम, बिन जिसके हो चक्का जाम| पानी जैसी चीज है वह झट बताओ उसका नाम ?
उत्तर – पेट्रोल
दिमागी पहेली
26. ऐसा क्या है, कमर बांध कौन में पड़ी, बड़ी सवेरे अब है खड़ी?
उत्तर – झाड़ू
27. ऐसा क्या है, छोटा सा धागा, सारी बात ले भागा?
उत्तर – टेलीफोन
28. ऐसा क्या है, रोज शाम को आती हूं मैं रोज सवेरे जाती हूं, नींद ना मुझको कभी समझना, यद्यपि तुम्हें सुलाती हूं ?
उत्तर – रात
29. ऐसा क्या है, बीमार नहीं रहती फिर भी खाती हूं गोली| बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली ?
उत्तर – बंदूक
30. ऐसा क्या है, तीन अक्षर का मेरा नाम, प्रथम कटे तो शस्त बन्नू| अंत कटे तो ज्वाला, मध्य कटे तो बन्नू मैं आन बोलो क्या है मेरा नाम?
उत्तर – आंगन
पहेली इन हिंदी
31. ऐसा क्या है, बेशक न हो हाथ में हाथ, जीता है वह आपके साथ ?
उत्तर – परछाई
32. ऐसा क्या है, काला घोड़ा सफेद की सवारी एक उतरा तो दूसरे की बारी?
उत्तर – तवा और रोटी
33. ऐसा क्या है, बूझो मेरी एक पहेली, काटो तो नई नवेली, बताओ कौन ?
उत्तर – प्याज
34. ऐसा क्या है, कभी बड़ा हो कभी हो छोटा, माह में एक दिन मारे गोता, बताओ क्या?
उत्तर – चांद
बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित के बारे में
बूझो तो जानो पहेलियाँ आज से नहीं बहुत दिनों से काफी ज्यादा प्रचलित होता जा रहा है और बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित पहेलियाँ भी लोगों को पढ़ने में काफी ज्यादा रुचि ले रहा है। ऐसे में हमारे द्वारा जारी किया गया या हिंदी पहेलियाँ उम्मीद है कि आप सभी लोगों को पढ़ने में मजा आ रहा होगा।
उम्मीद से भरी और कठिन पहेलियाँ उत्तर सहित तथा पहेलियाँ उत्तर सहित को इंटरनेट पर बहुत ज्यादा प्रचलित माना जा रहा है। यदि, आपको हंसाने वाली पहेलियां, बूझो तो जाने गणित बूझो तो जाने मिठाई के नाम संबंधित इत्यादि पहेलियों को पढ़ना है तो हमारी इस वेबसाइट पर विजिट करें।
यहाँ आपको बहुत सारी पहेलियाँ हिंदी में बताया गया है जो कि उत्तर सहित है। आपको यह सारी कहानियां पढ़ कर बहुत मजा आने वाला है। और आप लोग यहाँ से बहुत कुछ सीखने वाले हैं। क्योंकि जब तक जीवन का चक्र चलता रहेगा मनुष्य को अपने जीवन में कुछ ना कुछ सीखने ही चाहिए।
पहेलियाँ तो हमें बहुत सारी चीज अच्छा जीवन जीने की कला को सिखाती है। ऐसे में हमें अपने बच्चों को पहेलियों के प्रति ज्यादा जागरूक करना होगा। क्योंकि आजकल के बच्चे गेमिंग और टीवी में ज्यादा रुचि लेते हैं। लेकिन पहले के बच्चे खेलने और कहानियां पढ़ने तथा पहेलियाँ बुझाने में काफी रुचि लेते थे।
FAQ of बूझो तो जाने पहेलियाँ उत्तर सहित
एक दीवार दूसरी दीवार से कहाँ पर मिलती है?
उत्तर – कोने पर
मेरी चार बेटियां हैं, चारों बेटियों के एक-एक भाई, बताओ मेरे कितने बच्चे हैं?
उत्तर – पाँच
ऐसा क्या है, शुरू कटे तो नमक बने, मध्य कटे तो कान| आते कटे तो काना बने, जो ना जाने उसका बाप शैतान?
उत्तर – कानून